मुंबई लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा: दरवाजे पर टिकी थी जिंदगी, भीड़ ने छीनी सांसें

Mumbai Local Train Accident
Mumbai Train Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:12 PM
bookmark
Mumbai Train Accident : मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) सेवा एक बार फिर भीड़भाड़ की भेंट चढ़ गई। ठाणे के मुंब्रा स्टेशन और दिवा-कोपर के बीच एक भयावह हादसे में आठ यात्री चलती ट्रेन से गिर गए जिनमें से पांच की मौत हो गई है। हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है जिसके कारण यात्री दरवाजों पर लटककर यात्रा करने को मजबूर थे।

CSMT की ओर जा रहे थे यात्री

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ये यात्री CSMT की ओर जा रहे थे जब वे अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़े। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी मृतक 30 से 35 वर्ष की उम्र के हैं।

कई यात्री दरवाजे से लटककर कर रहे थे सफर

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों के अनुसार, ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कई यात्री दरवाजे पर ही लटककर सफर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरते हुए और घायल अवस्था में ट्रैक से उठाते हुए देखा जा सकता है।

हादसे की चल रही जांच

इस हादसे ने मुंबई लोकल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि भविष्य में सभी नए रेक्स में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर लगाए जाएंगे, जिससे चलती ट्रेन में दरवाजे खुद-ब-खुद बंद हो सकें और ऐसे हादसों को टाला जा सके। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है और रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले समय में ट्रेन के दरवाजों पर खड़े न हों।

Sonam Raghuvanshi : राजा की मां का बड़ा बयान,सोनम अगर दोषी तो मिले सजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

Sonam Raghuvanshi : राजा की मां का बड़ा बयान,सोनम अगर दोषी तो मिले सजा

Sonam Raghuvanshi 1 1
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:40 PM
bookmark

Sonam Raghuvanshi :  इंदौर के हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। लंबे समय तक लापता रही राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद राजा की मां ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने सोनम को बेटी समान बताया और साथ ही न्याय की मांग की है। हनीमून के लिए मेघालय गई इस जोड़ी की दुखद कहानी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। जहां पति राजा की लाश एक खाई में मिली, वहीं सोनम लापता थी।

लेकिन अब सोनम की गिरफ्तारी ने मामले को और जटिल बना दिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसने यह वारदात अंजाम दी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम मेघालय से यूपी के गाजीपुर तक कैसे पहुंची।

मैंने उसे अपनी बेटी की तरह माना था - राजा की मां 

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "सोनम का व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है। मुझे कभी इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कर सकती है। जब भी वह मेरे घर आती थी, हम गले मिलते थे। अगर वह सचमुच मेरे बेटे की हत्या की साजिश में शामिल है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को सोनम के किसी संदिग्ध बाहरी संपर्क की जानकारी नहीं है। "राजा को अगर कोई राज कुशवाहा नाम का व्यक्ति पता होता तो वह मुझे पहले ही बता देता," उन्होंने जोड़ा।

सोनम के पिता ने  की सीबीआई जांच की मांग

सोनम के पिता मेघालय पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों की शादी परस्पर सहमति से हुई थी और वे खुश थे। वे मेघालय पुलिस से पूछना चाहते हैं कि आखिर सोनम वहां से गाजीपुर तक कैसे पहुंची।

गाजीपुर के ढाबे पर सोनम की गिरफ्तारी

पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे से पकड़ा। ढाबे के मालिक ने बताया कि करीब रात 1 बजे सोनम वहां आई थी और उसने फोन कॉल करने की इच्छा जताई। उसने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद ढाबे के संचालक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सोनम को हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर कातिलों को सुपारी दी थी। वहीं, सोनम के परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है और आरोप लगाया है कि पुलिस झूठ फैला रही है। पुलिस फिलहाल मामले की हर दिशा से जांच कर रही है—सोनम के गाजीपुर में आत्मसमर्पण के कारण, उनके साथ गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका और हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई।    Sonam Raghuvanshi

शादी के 12 दिन बाद हत्या, राजा केस में पत्नी की गिरफ्तारी से खुला बड़ा राज़

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

शादी के 12 दिन बाद हत्या, राजा केस में पत्नी की गिरफ्तारी से खुला बड़ा राज़

Sonam Raghuvanshi
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jun 2025 04:33 PM
bookmark

Sonam Raghuvanshi :  राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से रहस्यमय ढंग से लापता चल रही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मेघालय के सोहरा में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया था। शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि सोनम के साथ भी कोई अनहोनी हुई है, लेकिन अब सामने आया है कि वह पति की हत्या की साजिश में खुद शामिल थी और घटना के बाद यूपी भाग गई थी।

क्या है पूरा मामला?

राजा और सोनम, इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़ा, 11 मई को विवाह बंधन में बंधा था। 20 मई को वे हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे। 22 मई को रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों ने नोंग्रियाट में रात बिताई और 23 मई की सुबह चेकआउट करने के बाद से दोनों लापता हो गए। उसी दिन एक स्कूटर लावारिस हालत में बरामद हुआ, जिससे संदेह गहराने लगा।

अब तक की प्रमुख घटनाएं - एक नजर में

  • 11 मई: इंदौर में सात फेरों के बंधन में बंधे राजा और सोनम

  • 20 मई: दोनों मेघालय के लिए रवाना हुए

  • 22 मई: रूट ब्रिज के बाद नोंग्रियाट में रुके

  • 23 मई: होटल से चेकआउट के बाद दोनों लापता

  • 2 जून: राजा का शव सोहरा के पास एक घाटी में मिला

  • 9 जून: सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, तीन हमलावर गिरफ्तार हुए

  • एक आरोपी अब भी फरार

साजिश में सोनम की भूमिका आई सामने

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने खुद ही पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने मध्य प्रदेश के तीन युवकों की मदद ली। इन तीनों को अब गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चौथा आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि सोनम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है, उसकी स्थिति ठीक है।

परिवारवालों ने की थी सीबीआई जांच की मांग

इस मामले में राजा के परिवार ने शुरुआत से ही जांच को लेकर सवाल उठाए थे। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने भी दावा किया था कि उनकी बेटी जिंदा है और किसी साजिश का शिकार हुई है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच को केंद्रीय एजेंसी सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से भी बात कर एमपी पुलिस को सहयोग देने की बात कही थी।    Sonam Raghuvanshi

लॉस एंजेलिस में हिंसा जारी, नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बावजूद नहीं थमी हिंसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।