Monday, 16 June 2025

Sonam Raghuvanshi : राजा की मां का बड़ा बयान,सोनम अगर दोषी तो मिले सजा

Sonam Raghuvanshi :  इंदौर के हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। लंबे समय तक लापता रही राजा रघुवंशी…

Sonam Raghuvanshi : राजा की मां का बड़ा बयान,सोनम अगर दोषी तो मिले सजा

Sonam Raghuvanshi :  इंदौर के हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। लंबे समय तक लापता रही राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद राजा की मां ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने सोनम को बेटी समान बताया और साथ ही न्याय की मांग की है। हनीमून के लिए मेघालय गई इस जोड़ी की दुखद कहानी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। जहां पति राजा की लाश एक खाई में मिली, वहीं सोनम लापता थी।

लेकिन अब सोनम की गिरफ्तारी ने मामले को और जटिल बना दिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसने यह वारदात अंजाम दी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम मेघालय से यूपी के गाजीपुर तक कैसे पहुंची।

मैंने उसे अपनी बेटी की तरह माना था – राजा की मां 

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम का व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है। मुझे कभी इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कर सकती है। जब भी वह मेरे घर आती थी, हम गले मिलते थे। अगर वह सचमुच मेरे बेटे की हत्या की साजिश में शामिल है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को सोनम के किसी संदिग्ध बाहरी संपर्क की जानकारी नहीं है। “राजा को अगर कोई राज कुशवाहा नाम का व्यक्ति पता होता तो वह मुझे पहले ही बता देता,” उन्होंने जोड़ा।

सोनम के पिता ने  की सीबीआई जांच की मांग

सोनम के पिता मेघालय पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों की शादी परस्पर सहमति से हुई थी और वे खुश थे। वे मेघालय पुलिस से पूछना चाहते हैं कि आखिर सोनम वहां से गाजीपुर तक कैसे पहुंची।

गाजीपुर के ढाबे पर सोनम की गिरफ्तारी

पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे से पकड़ा। ढाबे के मालिक ने बताया कि करीब रात 1 बजे सोनम वहां आई थी और उसने फोन कॉल करने की इच्छा जताई। उसने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद ढाबे के संचालक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सोनम को हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर कातिलों को सुपारी दी थी। वहीं, सोनम के परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है और आरोप लगाया है कि पुलिस झूठ फैला रही है। पुलिस फिलहाल मामले की हर दिशा से जांच कर रही है—सोनम के गाजीपुर में आत्मसमर्पण के कारण, उनके साथ गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका और हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई।    Sonam Raghuvanshi

शादी के 12 दिन बाद हत्या, राजा केस में पत्नी की गिरफ्तारी से खुला बड़ा राज़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post