Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से रहस्यमय ढंग से लापता चल रही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मेघालय के सोहरा में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया था। शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि सोनम के साथ भी कोई अनहोनी हुई है, लेकिन अब सामने आया है कि वह पति की हत्या की साजिश में खुद शामिल थी और घटना के बाद यूपी भाग गई थी।
क्या है पूरा मामला?
राजा और सोनम, इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़ा, 11 मई को विवाह बंधन में बंधा था। 20 मई को वे हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे। 22 मई को रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों ने नोंग्रियाट में रात बिताई और 23 मई की सुबह चेकआउट करने के बाद से दोनों लापता हो गए। उसी दिन एक स्कूटर लावारिस हालत में बरामद हुआ, जिससे संदेह गहराने लगा।
अब तक की प्रमुख घटनाएं – एक नजर में
-
11 मई: इंदौर में सात फेरों के बंधन में बंधे राजा और सोनम
-
20 मई: दोनों मेघालय के लिए रवाना हुए
-
22 मई: रूट ब्रिज के बाद नोंग्रियाट में रुके
-
23 मई: होटल से चेकआउट के बाद दोनों लापता
-
2 जून: राजा का शव सोहरा के पास एक घाटी में मिला
-
9 जून: सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, तीन हमलावर गिरफ्तार हुए
-
एक आरोपी अब भी फरार
साजिश में सोनम की भूमिका आई सामने
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने खुद ही पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने मध्य प्रदेश के तीन युवकों की मदद ली। इन तीनों को अब गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चौथा आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि सोनम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है, उसकी स्थिति ठीक है।
परिवारवालों ने की थी सीबीआई जांच की मांग
इस मामले में राजा के परिवार ने शुरुआत से ही जांच को लेकर सवाल उठाए थे। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने भी दावा किया था कि उनकी बेटी जिंदा है और किसी साजिश का शिकार हुई है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच को केंद्रीय एजेंसी सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से भी बात कर एमपी पुलिस को सहयोग देने की बात कही थी। Sonam Raghuvanshi