IND vs RSA: केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, पहले दिन गिरे कुल 23 विकेट

IND vs RSA
IND-RSA Test Match
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
IND vs RSA: न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। मैच के पहले दिन विकेटों की जमकर बारिश हुई। मैच के पहले दिन कुल मिलाकर 270 ही बने और 23 विकेट गिरे। दोनों ही टीमों की पहली पारी सस्ते में सिमट गई, जिससे इस मैच का रिजल्ट तय माना जा रहा है, क्योंकि अभी पूरे 4 दिन का खेल बाकी है।

IND vs RSA: सिराज के आगे प्रोटियाज बल्लेबाजों ने पहली पारी में घुटने टेके

इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज अपने कप्तान डीन एल्गर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराने में पूरी तरह नाकाम रहे और केवल 55 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पेवेलियन वापस लौट गई। सिराज की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने प्रोटियाज बल्लेबाजों की एक न चलने दी। सिराज ने अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि बुमराह और मुकेश कुमार को भी 2-2 सफलताएँ मिलीं। अफ्रीका के केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पूरी टीम 24वें ओवर में ऑल आउट हो गई।

ठीक-ठाक शुरुआत के बाद ढही भारतीय पारी

अफ्रीका को सस्ते में समेटने के बाद भारत एक समय ठीक-ठाक बढ़त लेता हुआ दिख रहा था। लेकिन अच्छे स्कोर की ओर जाती भारत की पारी अचानक लड़खड़ा गई और टीम इंडिया ने 153 रन पर 4 विकेट से बिना कोई और रन जोड़े अपने अंतिम 6 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित, गिल और विराट के अलावा कोई और बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुँच सका। टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। अफ्रीका के लिए रबाड़ा, एंगिडी और बर्गर ने 3-3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी अफ्रीका को लगे 3 झटके, IND vs RSA

अपनी दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने 62 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं। इस तरह से पहले दिन के खेल में ही 23 विकेटों का पतन हो चुका है, जबकि पूरे दिन के खेल में 270 रन ही बन सके हैं। मार्करम का एक छोर से संघर्ष जारी है और वो 36 रनों पर नॉट आउट हैं, जबकि बाडिंघम भी 7 रन पर खेल रहे हैं। भारत के लिए मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह के हिस्से 1 विकेट आया। अपनी अंतिम पारी खेल रहे एल्गर 12 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने।

IND vs RSA

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ad Hoc Committee का गठन कर सौंपा गया, कुश्ती संघ के कामकाज का जिम्मा

18 14
Ad Hoc Committee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:19 PM
bookmark
Ad Hoc Committee: भारतीय कुश्ती में मचे घमासान के बीच कुश्ती महासंघ के निलंबन के 3 दिन बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ का काम देखने के लिए तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी का गठन किया है। भूपेन्द्र सिंह बाजवा को इस एड हॉक कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।

Ad Hoc Committee: एक बार फिर एड हॉक कमेटी का किया गया गठन

ओलंपिक संघ ने तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी का एक बार फिर गठन किया है। भूपेन्द्र सिंह बाजवा, एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर की ये तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज और गतिविधियों को देखेगी। जिसमें खिलाड़ियों का चयन, अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भेजना, टूर्नामेंट के आयोजन करने का काम शामिल है। साथ ही यह कमेटी कुश्ती महासंघ के बैंक अकाउंट को देखने का भी काम भी करेगी।

इससे पहले भी किया गया था Ad Hoc Committee का गठन

इससे पहले इसी साल मई महीने में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को संघ के कामकाज से दूर रहने के लिए कहा गया था। तब भी तीन सदस्यीय एड हॉक कमेटी ही कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही थी। इसी समिति ने ही कुश्ती महासंघ के चुनाव कराए और 21 दिसंबर के दिन संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया। नए प्रेसिडेंट संजय सिंह का जमकर विरोध हुआ और उन्होंने कुछ मनमाने फैसले किए। इस वजह से खेल मंत्रालय ने पूरे कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था। अब फिर से तदर्थ समिति ही कुश्ती संघ का कामकाज देखेगी।

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर शुरू हुआ था कुश्ती महासंघ का विवाद

कुश्ती महासंघ का विवाद उसके पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर तब शुरू हुआ था, जब कुछ महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है और शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद की वजह से बृजभूषण शरण सिंह को अपना पद तक गंवाना पड़ा है। यहीं नहीं इस विवाद के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता तक रद्द कर दी गई थी।

Ad Hoc Committee

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज, सूर्या-हार्दिक के खेलने पर संशय के बादल

Afghanistan World Cup Squad
IND-AFG T20 Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:21 PM
bookmark
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज: इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इसके बाद नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये भारतीय टीम के टी20 विश्व कप से पहले आखिरी 3 टी20 मैच होंगे। लेकिन भारत के लिए चिंता की बात है कि पिछली सीरीजों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने वाले दोनों खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पाण्ड्या का इस सीरीज में खेलना तय नहीं है। क्योंकि दोनों अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज: अब तक फिट नहीं हुए हैं सूर्या और हार्दिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पाण्ड्या और सूर्य कुमार यादव अब तक अपनी इंजरी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। दोनों के अभी तक फिट होने का समाचार नहीं आया है। हालांकि कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि हार्दिक अपनी एंकल की इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और वह लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं। लेकिन अभी बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट आईं थी कि पाण्ड्या को अभी रिकवर करने में समय लगेगा और उनका आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध है। इसलिए बीसीसीआई द्वारा अधिकृत सूचना आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। देखना ये भी होगा कि टी20 विश्व कप से पहले की आखिरी सीरीज होने के कारण भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज जनवरी में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में दूसरा मैच खेला जाना है। वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को विश्व कप से पहले कोई और टी20 मैच नहीं मिलेगा, इसलिए विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपने सभों संयोजन को परखने का ये आखिरी मौका होगा। क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।