ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंत से पहले, वेस्टइंडीज के नेतृत्व में बड़ा बदलाव

Cricket News 3
Cricket News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:55 PM
bookmark

Cricket News :  इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अब टेस्ट क्रिकेट में नई शुरुआत करने को तैयार है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान इस बार एक नए नेतृत्व के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी एक अनुभवी खिलाड़ी को दी गई है।

युवा खिलाड़ियों पर जताया गया भरोसा

टीम चयन में चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर स्पष्ट रूप से भरोसा जताया है। तेज गेंदबाज़ केमार रोच को इस बार बाहर रखा गया है, जबकि तेज आक्रमण की कमान जायडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और शेमार जोसेफ के हाथों में होगी। इसके अलावा जोहान लेन और एंडरसन फिलिप को भी टीम में मौका मिला है।

पहली बार टेस्ट टीम में जगह पाने वाले केवलन एंडरसन चयन का बड़ा आकर्षण हैं। वहीं, वनडे में शानदार प्रदर्शन कर चुके केसी कार्टी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वनडे टीम के उपकप्तान ब्रैंडन किंग को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

डैरेन सैमी ने टीम पर जताया भरोसा

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने टीम की घोषणा के बाद कहा - हम इस नए WTC चक्र की एक मजबूत और प्रेरणादायक शुरुआत करना चाहते हैं। हमारी कोशिश होगी कि हम अपने घरेलू मैदानों को अभेद्य किला बनाएं। हमें विश्वास है कि यह युवा और प्रतिभाशाली टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी चुनौतीपूर्ण टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेगी।

WI vs AUS टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

  • पहली भिड़ंत 25 से 29 जून 2025 तक बारबाडोस के ऐतिहासिक केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी, जहां वेस्टइंडीज अपने WTC अभियान की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी।

  • दूसरा टेस्ट – 3 से 7 जुलाई 2025, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा

  • तीसरा टेस्ट – 12 से 16 जुलाई 2025, सबीना पार्क, जमैका (डे/नाइट मैच)

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ):

  • कप्तान: रोस्टन चेज

  • उपकप्तान: जोमेल वार्रिकन

  • अन्य खिलाड़ी: केवलन एंडरसन, क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।    Cricket News

 

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब एक दिन पहले जानें सीट मिली या नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

लॉर्ड्स में इतिहास बदलने उतरेगी साउथ अफ्रीका, सालों पुराना हिसाब चुकता करने का मौका

लॉर्ड्स में इतिहास बदलने उतरेगी साउथ अफ्रीका, सालों पुराना हिसाब चुकता करने का मौका
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:44 AM
bookmark

WTC Final :  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ एक खिताब के लिए नहीं होगा  बल्कि यह साउथ अफ्रीका के लिए 113 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी होगा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार से शुरू हो रहे इस महामुकाबले में टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम के पास इतिहास को पलटने का सुनहरा मौका होगा ।

न्यूट्रल वेन्यू पर चौथी बार होगा आमना सामना 

टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर न्यूट्रल वेन्यू पर अब तक सिर्फ तीन बार हुई है। यह चौथा मौका है जब दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी।  पिछली तीन भिड़ंतों में दो बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और एक मैच बराबरी पर छूटा था। साल 1912 की वही यादें एक बार फिर ताज़ा हो रही हैं — जब लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में अफ्रीकी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

27 साल बाद खिताबी सूखे को मिटाने का मौका 

साउथ अफ्रीका को आखिरी बार 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में जीत मिली थी। इसके बाद कई बार टीम ने शानदार शुरुआत की, उम्मीदें भी जगीं, लेकिन ट्रॉफी से कुछ कदम पहले हर बार  इस टीम का सपना टूट गया ।    WTC Final

तेजस्वी की लोकप्रियता ने बदला खेल, चुनाव पूर्व सर्वे में INDIA गठबंधन को बढ़त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

क्या होता है 'रिजर्व डे'? अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई हुआ तो कैसे तय होगा विजेता

WTC Final 5
WTC Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:53 AM
bookmark

WTC Final :  क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें इस प्रतिष्ठित मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भले ही इस बार टीम इंडिया मैदान में नहीं है, लेकिन भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है। इस बीच, फाइनल के कुछ अहम नियमों को समझना जरूरी है, खासकर 'रिजर्व डे' को लेकर।

क्या है 'रिजर्व डे' का प्रावधान?

आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए 16 जून को 'रिजर्व डे' के तौर पर तय किया है। इसका अर्थ यह है कि अगर 11 से 15 जून तक के निर्धारित पांच दिन के खेल में बारिश या किसी अन्य कारण से ओवर का नुकसान होता है, तो छठे दिन यानी 16 जून को उस नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रिजर्व डे का उपयोग सिर्फ तभी होगा जब मैच में मौसम के चलते वास्तविक समय का नुकसान हुआ हो। यदि पूरे पांच दिन खेल सुचारू रूप से होता है और फिर भी मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो छठे दिन का उपयोग नहीं किया जाएगा।

मौसम का हाल क्या कहता है?

लॉर्ड्स के मौसम को लेकर फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनके अनुसार पहले दिन बादलों की मौजूदगी रह सकती है, लेकिन भारी बारिश की आशंका कम है। हालांकि दूसरे दिन, यानी 12 जून को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ ओवरों का नुकसान हो सकता है। बाकी के दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे में रिजर्व डे की जरूरत शायद न पड़े, लेकिन आईसीसी ने इसे एहतियातन तैयार रखा है।

अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई हुआ तो?

यह सवाल बेहद अहम है – अगर टेस्ट मैच का परिणाम न निकल सके, तो विजेता कौन होगा? आईसीसी के नियम स्पष्ट हैं। यदि मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है, या छह दिन के भीतर कोई स्पष्ट नतीजा नहीं निकल पाता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। अंक तालिका में कौन आगे रहा, इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। यानी सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर ही ट्रॉफी साझा की जाएगी।

WTC Final

धोनी के हाथ जेबकतरे से भी तेज़ ,रवि शास्त्री का फनी रिएक्शन हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें