Indian Railways : रेल यात्रा करने वालों के लिए अब राहत की खबर है। भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसके तहत यात्रियों को यात्रा से 24 घंटे पहले ही यह पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। अभी यह अपडेट सिर्फ चार घंटे पहले ही मिल पाता है, जिससे विशेष रूप से वेटिंग लिस्ट वालों को असुविधा होती है।
बीकानेर से पायलट प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत
रेलवे प्रशासन ने इस व्यवस्था को परखने के लिए 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अब तक इस नई प्रणाली में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रबंधन संबंधी समस्या सामने नहीं आई है। फिलहाल यह पायलट कुछ हफ्तों तक और चलेगा, ताकि इससे जुड़ी संभावित चुनौतियों को चिन्हित कर उनका समाधान किया जा सके। इस बदलाव से सबसे ज़्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा जो 100 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी तय कर स्टेशन पहुंचते हैं। उन्हें अब आखिरी समय में कन्फर्मेशन का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और वे यात्रा से पहले ही अपने सफर की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे।
तकनीकी रूप से संभव है बदलाव
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि तत्काल टिकट बुकिंग की सीमा पहले से ही 48 घंटे तक होती है, इसलिए एक दिन पहले चार्ट बनाना किसी भी तरह की चुनौती नहीं पेश करेगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि रेलवे अंतिम 24 घंटे के भीतर कैंसिलेशन को ध्यान में रखते हुए दूसरा चार्ट जारी करेगा या नहीं। फिलहाल यह निर्णय पायलट प्रोजेक्ट के अनुभवों के आधार पर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि अब तक रेलवे दो बार रिजर्वेशन चार्ट बनाता है—पहला चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले और अंतिम चार्ट 30 मिनट पहले। अगर यह नई व्यवस्था लागू होती है, तो यह भारतीय रेलवे के चार्टिंग सिस्टम में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव माना जाएगा। Indian Railways