यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, कारें बनी आग का गोला

यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा के पास तीन कारों की जोरदार टक्कर के बाद दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया और ट्रैफिक को सुचारू किया गया।

Greater Noida News
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा
locationभारत
userअसमीना
calendar28 Dec 2025 11:20 AM
bookmark

यमुना एक्सप्रेसवे एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुए भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा के पास एक्सप्रेसवे पर तीन कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद दो गाड़ियों में आग लग गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोग गाड़ियों से बाहर निकल आए और किसी की जान नहीं गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, तीनों कारें जेवर से नोएडा की ओर जा रही थीं। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार के कारण गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कारों में तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

यात्रियों की सूझबूझ से बची जान

हादसे के समय कारों में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ियों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए क्षेत्र को सुरक्षित किया।

एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया और लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया जिसके बाद ट्रैफिक को धीरे-धीरे सुचारू किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आई वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और आपसी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।

यमुना एक्सप्रेसवे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति सीमा का पालन करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और सावधानी से वाहन चलाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में एप्सन के नाम पर नकली इंक का धंधा, दुकानदार गिरफ्तार

मुंबई निवासी दिनेश दिलीप शेलार ने इस संबंध में थाना फेस-2 में लिखित शिकायत दी है। शेलार के अनुसार वह एप्सन कंपनी में जांच अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं और उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली प्रिंटर इंक बेची जा रही है।

ग्रेटर नोएडा फेस-2 पुलिस की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा फेस-2 पुलिस की कार्रवाई, नकली प्रिंटर इंक बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar25 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में ब्रांडेड प्रिंटर इंक के नाम पर नकली सामान खपाने का मामला उजागर हुआ है। प्रतिष्ठित कंपनी एप्सन (Epson) की इंक बताकर नकली उत्पाद बेचने की सूचना मिलते ही थाना फेस-2 पुलिस ने भंगेल क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से 120 बोतलें संदिग्ध/नकली इंक बरामद की गईं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में ‘ब्रांड’ के नाम पर खेल

मुंबई निवासी दिनेश दिलीप शेलार ने इस संबंध में थाना फेस-2 में लिखित शिकायत दी है। शेलार के अनुसार वह एप्सन कंपनी में जांच अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं और उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली प्रिंटर इंक बेची जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच कराई, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

मौके से 120 बोतलें बरामद

पुलिस टीम ने गेझा रोड, भंगेल (ग्रेटर नोएडा) स्थित “एस रिफिलिंग पॉइंट” नाम की दुकान पर छापेमारी की। मौके पर मनीष कुमार प्रजापति मिला, जिसने खुद को दुकान का मालिक बताया। पुलिस की मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली गई, जहां से एप्सन ब्रांड की 120 इंक बोतलें बरामद हुईं। कंपनी के जांच अधिकारी द्वारा जांच में इन बोतलों को नकली पाया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी से इंक कहां से लाई गई और खरीद का बिल/रिकॉर्ड दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने भी बरामद इंक के नकली होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने नकली इंक को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2, ग्रेटर नोएडा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में सप्लाई चेन और नकली इंक उपलब्ध कराने वाले स्रोतों की भी जांच की जा रही है, ताकि ग्रेटर नोएडा में ब्रांडेड सामान की आड़ में चल रहे नकली कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में प्लॉट विवाद ने लिया आपराधिक मोड़, धमकी पर केस दर्ज

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पड़ताल के साथ-साथ कथित आरोपियों की पहचान और भूमिका भी खंगाली जा रही है

निर्माण कार्य रोकने के आरोप में केस, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
निर्माण कार्य रोकने के आरोप में केस, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 02:10 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर निर्माण को लेकर विवाद अब आपराधिक मामले में बदल गया है। पीड़ित का आरोप है कि जब भी वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करता है, एक नामजद व्यक्ति अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर काम रुकवा देता है और जान से मारने की धमकी देकर डराने की कोशिश करता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पड़ताल के साथ-साथ कथित आरोपियों की पहचान और भूमिका भी खंगाली जा रही है

221 गज के प्लॉट पर ‘दबंगई’ का आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में ग्राम कचेडा वारसाबाद निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में ग्रेटर नोएडा के छपरौला गांव में 221 वर्ग गज का प्लॉट ग्राम दुजाना निवासी जगदीश से खरीदा था। खरीद के बाद उन्होंने प्लॉट की बाउंड्री भी करा दी थी। देवेंद्र का आरोप है कि इसके बावजूद संजय त्यागी निवासी संजयनगर, गाजियाबाद अपने कुछ साथियों के साथ बार-बार उनके प्लॉट पर पहुंचता है और निर्माण कार्य कराने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है।

निर्माण रुकवाने की कोशिश का आरोप

देवेंद्र शर्मा के मुताबिक, आरोपी संजय त्यागी प्लॉट को अपना बताकर उस पर दावा जता रहा है और निर्माण रुकवाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित का यह भी कहना है कि ग्रेटर नोएडा के छपरौला इलाके में पहले से चल रहे जमीन विवाद के चलते वह लगातार डर और दबाव में है।शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि संजय त्यागी और उसके पिता ने कथित तौर पर छपरौला क्षेत्र में फर्जी पट्टों के जरिए बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त की थी। पीड़ित का दावा है कि वर्ष 2013-14 के दौरान जांच के बाद सरकारी स्तर पर उनके परिवार के कुछ पट्टे निरस्त किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अब भी उन्हीं भूखंडों को अपना बताकर कब्जे का प्रयास कर रहा है।

डीसीपी तक पहुंचा मामला

पीड़ित का कहना है कि उसने पहले भी ग्रेटर नोएडा के संबंधित पुलिस स्तर पर शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने सेंट्रल जोन के डीसीपी को लिखित शिकायत दी। प्रारंभिक जांच के बाद बादलपुर पुलिस ने आरोपी संजय त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दस्तावेजों, प्लॉट के स्वामित्व से जुड़े रिकॉर्ड तथा मौके की स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida News

संबंधित खबरें