Yogi Adityanath : केवल असहमति के आधार पर कार्यवाही बाधित करना लोकतंत्र, राज्य के हित में नहीं

IMG 20230220 130357
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
सदन को चर्चा के लिए एक अच्छा स्थान बताते हुए उत्तर प्रदेश के Yogi Adityanath ने कहा कि केवल असहमति के आधार पर कार्यवाही को बाधित करना न तो किसी प्रकार से लोकतंत्र के हित में है और न ही यह राज्य के हित में है। उन्होंने विधान मंडल के बजट सत्र में जाते समय संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष को सदन में शालीनता से अपना पक्ष रखने की पूरी अनुमति होती है किन्तु उन्हें प्रभावी शब्दावली के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं को सदन में चर्चा के लिए उठाना चाहिए।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा सदन में अभिभाषण की शुरुआत के साथ ही बजट सत्र प्रारम्भ हो जाएगा और इसकी कार्यवाही 10 मार्च तक चलेगी। प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सदन की कार्यवाही को देर शाम तक भी संचालित किया जा सकता है।

जनहित के मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है

Yogi Adityanath ने कहा कि सरकार जनहित में उपयोगी सभी मुद्दों पर बातचीत करने और विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के लिए आगामी 22 फ़रवरी को सत्र 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर विपक्ष से भी विचार - विमर्श किया जायेगा।

Yogi Adityanath

उन्होंने कहा कि बजट सत्र विधानसभा में चर्चा का एक अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए है। ऐसे में सरकार के साथ -साथ विपक्ष को भी इस अवसर का फायदा उठाते हुए प्रभावी तथ्यों के साथ चर्चा करनी चाहिए। बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की तरफ से राज्यपाल वापस जाओ' और 'तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे थे। हालांकि इसी शोरगुल के बीच उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।

UP Budget : विधानसभा सत्र शुरू होते ही हंगामा

अगली खबर पढ़ें

FRAUD: फ्लैट बुकिंग के नाम पर हड़पे लाखों

Orig origorigcrim
Noida News: Fraud of one crore in the name of payment of prepaid meter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Feb 2023 06:35 PM
bookmark
FRAUD: नोएडा। थाना फेज-2 में 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ि़त का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उससे फ्लैट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। साल बीतने के पश्चात भी उसे न तो फ्लैट मिला और न ही रुपए वापस मिले है।

FRAUD

मूल रूप से देवरिया निवासी राम प्रसाद द्विवेदी डेल्टा वन ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में राजेंद्र मित्तल, अरुण कुमार मित्तल, कुशल मित्तल द्वारा बनाई जा रही सोसाइटी में फ्लैट की बुकिंग की थी। इसकी एवज में उन्होंने एक लाख 80 हजार रूपए का भुगतान किया था। करीब 7 वर्ष बीतने के पश्चात भी राम प्रसाद द्विवेदी को फ्लैट नहीं मिल पाया। उन्होंने जब रविंद्र आदि से फ्लैट अथवा अपने पैसे वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। राम प्रसाद द्विवेदी ने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थक हार कर उन्होंने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश के बाद थाना फेज 2 में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

FRAUD: प्रीति ने फंसा लिया उसे…

Noida News : पांच मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत

अगली खबर पढ़ें

FRAUD: प्रीति ने फंसा लिया उसे...

936734 aadhaar card
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Feb 2023 06:19 PM
bookmark
FRAUD: नोएडा। अगर आप अपने किसी परिचित को अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि वह आपके इन दस्तावेजों का दुरुपयोग कर आपकी परेशानियां बढ़ा दें। ऐसा ही एक मामला थाना फेस-2 क्षेत्र में प्रकाश में आया है। एक महिला ने अपने सहकर्मी के आधार कार्ड को एडिट कर उसे होम लोन में गारंटर के रूप में प्रयोग किया। पीड़ि़त की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FRAUD

मूल रूप से चिनहट लखनऊ निवासी अखिल तिवारी नोएडा में रहकर जॉब कर रहे थे। गत दिनों उनके पास बैंक की तरफ से एक मेल पहुंची। मेल में बताया गया कि उन्होंने होम लोन लेने वाली प्रीति तिवारी की गारंटी के तौर पर अपने दस्तावेज जमा कराए हैं। अखिल तिवारी ने मेल मिलने के बाद जब बैंक से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके आधार कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगा हुआ है। बैंक में गारंटर के रूप में जमा कराए गए उनके दस्तावेजों में भी काफी फेरबदल किया गया है। इसके पश्चात उन्होंने थाना फेस 2 पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रीति तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रीति तिवारी बहरामपुर स्थित रॉयल टावर गाजियाबाद में रह रही है और कुछ समय पूर्व वह अखिल तिवारी के साथ एक कंपनी में काम करती थी।

ED RAID: 25 रुपये की उगाही पर ईडी की छापेमारी

UP News : आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अंजनेय कुमार सिंह का बढ़ाया गया कार्यकाल