Friday, 3 May 2024

FRAUD: प्रीति ने फंसा लिया उसे…

FRAUD: नोएडा। अगर आप अपने किसी परिचित को अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए।…

FRAUD: प्रीति ने फंसा लिया उसे…

FRAUD: नोएडा। अगर आप अपने किसी परिचित को अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि वह आपके इन दस्तावेजों का दुरुपयोग कर आपकी परेशानियां बढ़ा दें। ऐसा ही एक मामला थाना फेस-2 क्षेत्र में प्रकाश में आया है। एक महिला ने अपने सहकर्मी के आधार कार्ड को एडिट कर उसे होम लोन में गारंटर के रूप में प्रयोग किया। पीड़ि़त की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FRAUD

मूल रूप से चिनहट लखनऊ निवासी अखिल तिवारी नोएडा में रहकर जॉब कर रहे थे। गत दिनों उनके पास बैंक की तरफ से एक मेल पहुंची। मेल में बताया गया कि उन्होंने होम लोन लेने वाली प्रीति तिवारी की गारंटी के तौर पर अपने दस्तावेज जमा कराए हैं। अखिल तिवारी ने मेल मिलने के बाद जब बैंक से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनके आधार कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगा हुआ है।

बैंक में गारंटर के रूप में जमा कराए गए उनके दस्तावेजों में भी काफी फेरबदल किया गया है। इसके पश्चात उन्होंने थाना फेस 2 पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रीति तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रीति तिवारी बहरामपुर स्थित रॉयल टावर गाजियाबाद में रह रही है और कुछ समय पूर्व वह अखिल तिवारी के साथ एक कंपनी में काम करती थी।

ED RAID: 25 रुपये की उगाही पर ईडी की छापेमारी

UP News : आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अंजनेय कुमार सिंह का बढ़ाया गया कार्यकाल

Related Post