Tuesday, 22 April 2025

रणबीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा पर बवाल, मां और वाइब्रेटर के जोक पर फूटा लोगों का गुस्सा

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब एक और स्टैंड अप…

रणबीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा पर बवाल, मां और वाइब्रेटर के जोक पर फूटा लोगों का गुस्सा

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब एक और स्टैंड अप कॉमेडियन की वजह से बवाल मच गया है। स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉमेडियन की अश्लील कॉमेडी पर लोगों का गुस्सा फूटा है।

दरअसल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया ने अभी कुछ दिन पहले ही समय रहना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में माता-पिता के ऊपर अश्लील कॉमेडी की थी। जिसकी वजह से काफी विवाद हुआ था। रणबीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उन पर केस भी हो गया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक उनके शो को बंद भी करना पड़ा था और बाद में कोर्ट ने वार्निंग के साथ शो को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी यूट्यूबर रणवीर की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, और अभी भी इनका मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। इसी बीच अब स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा भी अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में घिरती नजर आ रही है।

मां के नाम पर अश्लील कॉमेडी करने पर घिरी स्वाति सचदेवा:

स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके हाल ही में परफॉर्म किए गए किसी शो का है। दरअसल इस शो के दौरान कॉमेडियन ने अपनी मां को कंटेंट में शामिल करते हुए एक अश्लील जोक सुनाया, जिसकी वजह से लोग बौखला गए। स्वाति सचदेवा ने अपनी कॉमेडी में बताया है कि उनके पास फीमेल वाइब्रेटर मिलने के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था।

इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद यह सवाल उठने लगे की आखिर अपने अश्लील चुटकुले में माता-पिता को शामिल करना किस हद तक सही है।

आप भी देखें स्वाति सचदेवा का यह वायरल वीडियो: 

क्या है स्वाति सचदेवा के वीडियो में:

स्टैंड अप कॉमेडियन अपने शो के दौरान कॉमेडी करते हुए कहती नजर आ रही है कि – “‘मेरी मां एक कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने लगीं। मुझे लगा वह मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। वह इसे गैजेट, खिलौना कहने लगीं। मैंने कहा, ‘मैं कसम खाती हूं, मां, यह पापा का है। उन्होंने कहा, ‘बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है।”

आगे भी यह वीडियो कंटिन्यू रहता है। अब स्टैंडअप कॉमेडियन के इसी वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिया है। एक यूजर ने रिएक्शन में लिखा है कि – “स्वाति सचदेवा दिल्ली से हैं और उन्होंने AMITY से पढ़ाई की है। जब उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने एडल्ट कंटेंट लिखना शुरू कर दिया।”। वही एक अन्य यूज़र ने वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि – “समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर काफी जांच हो चुकी है। क्या वह अगली होंगी? एक ने कहा- इन दिनों कॉमेडी का मतलब सिर्फ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना है और कुछ नहीं। क्या यह एक बेहतर कॉमेडी है या घटिया कॉमेडी?”

Ghibli Trend: Open AI के नए नियम अब रियल वर्ल्ड तस्वीरों का उपयोग नहीं

Related Post