Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने कल ही बिग बॉस 17 के घर ‘कप्तान’ का ताज अपने नाम किया था। जिससे मनारा चोपड़ा उनसे काफी चिढ़ी हुई थी, और अंकिता द्वारा मुनव्वर को सपोर्ट करने पर उन्होंने अपने सबसे करीबी दोस्त मुनव्वर से भी अलग स्तर का झगड़ा किया था। ऐसे में अभिषेक संग भी उनकी तू-तू, मैं-मैं हुई थी। जिसके बाद अभिषेक की शामत आती देखी गई थी। जब से अंकिता लोखंडे बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर की नई कप्तान घोषित की गई हैं, तब से उनकी लड़ाई घर के किसी ना किसी सदस्य से होती जा रही है। कभी उनका झगड़ा पति विक्की जैन संग तो कभी अभिषेक संग हो रहा है।
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर वीकेंड में कुछ न कुछ ट्विट्स होता रहता है, जिससे कन्टेस्टन्ट अनजान होते हैं। बिग बॉस द्वारा किसी न किसी नए सदस्य को घर का अगला कप्तान भी घोषित किया जाता है, और कप्तान का ताज घर के किसी एक ही सदस्य को दिया जाता है। जिसे हासिल करने के लिए सभी कन्टेस्टन्ट में बेहद लड़ाई-झगड़े होते हैं। ऐसे में इस हफ्ते अंकिता लोखण्डे ने गेम में अपना दाव-पेंच लगाकर कप्तान का ताज अपने नाम किया था। पर अंकिता की कैप्टेंसी से अभिषेक काफी चिड़े हुए थे।
क्या अंकिता से खफा हैं अभिषेक?
हर हफ्ते बिग बॉस के घर अभिषेक कुमार की क्लास ली जाती है, और शो के होस्ट सलमान खान द्वारा उन्हें काफी समझाया भी जाता है। जैसे-जैसे बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) का फिनाले करीब आता जा रहा है, ठीक वैसे ही सबकी दोस्ती और प्यार दुश्मनी में बदलती जा रही है। अंकिता ने जब से कप्तान का कमान अपने हाथ लिया है तब से पति विक्की संग लगातार उनकी भिड़ंत होती जा रही है। इन सबके बीच दर्शकों को चौका देने वाली खबर सामने आई है कि अंकिता द्वारा अभिषेक को घर से बेघर कर दिया गया है। दरअसल बिग बॉस द्वारा उन्हें घर से बाहर निकालने की स्पेशल पावर दी गई थी। जिसका इस्तेमाल उन्होंने बिग बॉस के सामने अभिषेक को एविक्ट करके किया है।
अभिषेक ने समर्थ को जड़ा जोरदार थप्पड़
ईशा मालवीय को लेकर समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के बीच कुछ ना कुछ ड्रामा चलता ही रहता है। आए दिन अक्सर ईशा और अभिषेक का झगड़ा भी हो जाता है। ऐसे में एक बार फिर ईशा संग अभिषेक की लड़ाई हो रही थी जिसमें ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल झगड़ा सुलझाने की जगह उसमें घी डालने का काम करने लगे, और अभिषेक को लगातार पोक करने लगे। जिससे गुस्से से आग बबूला हुए अभिषेक ने समर्थ को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जबकि बिग बॉस के घर हाथापाई करना सख्त माना है। इसके बाद दोनों के बीच चल रहे झगड़े ने और भयानक रूप ले लिया और इसे सुलझाने के लिए बिग बॉस को घर के अंदर आकर अभिषेक के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। दरअसल खबर यह भी है कि सलमान खान द्वारा वीकेंड के वार में अभिषेक की घर पर वापसी होगी। और उन्हें अर्चना गौतम की तरह एक और मौका दिया जाएगा।
एनटीपीसी पर डटे हैं 105 गांवों के किसान,तालाबंदी से पहले किया हवन
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।