Bigg Boss 15- कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर हुए……
बिग बॉस (Bigg Boss 15) का 15वा सीजन दूसरे हफ्ते में ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो की…
Supriya Srivastava | October 15, 2021 9:15 PM
बिग बॉस (Bigg Boss 15) का 15वा सीजन दूसरे हफ्ते में ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो की पॉपुलरटी इतनी बढ़ गई है कि टीआरपी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।
बिग बॉस के 15वें (Bigg Boss 15) सीजन का दूसरा हफ्ता काफी दमदार रहा। हफ्ते की शुरुआत में नॉमिनेशन के घमासान के बाद जहां मुख्य घरवालों और जंगल वासियों के बीच टक्कर देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ बीच घर के अंदर पहुंचने की रेस में जंगल वासियों को आपस में भी भिड़ते देखा गया।
इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया में जंगल वासियों को एक दूसरे को नॉमिनेट करना था। नॉमिनेट सदस्यों की लिस्ट में विशाल कोटियन, विधि पंड्या, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, आकाशा व अफसाना खान का नाम शामिल है।
जानकारी के लिए आपको बता दे वोटिंग पोल में इस समय विशाल कोटियन सबसे आगे चल रहे हैं वही विधि पंड्या दूसरे स्थान पर हैं। जबकि अगर बात करें सबसे कम वोट पाने वाले सदस्य की तो इसमें निशान सहगल सबसे नीचे हैं जबकि सेकंड लास्ट स्थान पर अफसाना खान है।
Read This Also-
वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक माने तो इस हफ्ते ईशान सहगल बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं।