‘स्पिरिट’ ऑडियो टीजर में गूंजा प्रभास का डायलॉग-आख़िर क्या है उनकी ‘एक बुरी आदत’?

‘स्पिरिट’ ऑडियो टीजर में गूंजा प्रभास का डायलॉग-आख़िर क्या है उनकी ‘एक बुरी आदत’?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 OCT 2025 11:01 AM
bookmark
सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को एक खास तोहफ़ा दिया। उन्होंने प्रभास की आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) का पहला ऑडियो टीजर रिलीज़ किया, जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस टीजर ने अपनी अनोखी प्रस्तुति और प्रभास की भारी आवाज़ से सभी का ध्यान खींच लिया है। टीजर की शुरुआत एक जेल सीन से होती है, जहां एक जेलर और उसका असिस्टेंट एक रिमांड पर रखे गए पूर्व पुलिस अधिकारी के बारे में बातचीत कर रहे हैं। माहौल सस्पेंस और टेंशन से भरा है, तभी प्रभास की आवाज़ गूंजती है— “सर, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है।” जेलर उन्हें रोकता है, लेकिन प्रभास फिर वही लाइन दोहराते हैं— “बचपन से ही मेरी एक बुरी आदत है।” यही छोटा-सा डायलॉग अब इंटरनेट का नया ट्रेंड बन चुका है और सोशल मीडिया पर “One Bad Habit” और “Spirit” लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

स्टारकास्ट और फिल्म की कहानी की झलक

टीजर के साथ फिल्म की स्टारकास्ट का भी ऐलान किया गया है। प्रभास फिल्म में एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी उनकी लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। खास बात यह है कि तृप्ति ने इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, कंचना और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

संदीप रेड्डी वांगा की नई कोशिश

‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है। उन्होंने इस बार पारंपरिक वीडियो टीजर की जगह एक “साउंड स्टोरी” जारी की है। यह एक ऐसा टीजर है जिसमें सिर्फ आवाज़ और माहौल के ज़रिए कहानी का एहसास कराया गया है, जिससे दर्शक फिल्म की दुनिया में गहराई से उतर सकें।

फैंस के रिएक्शन

टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। एक यूज़र ने लिखा, “वाह! प्रभास की आवाज़ और इंटेंस फीलिंग्स ने रोंगटे खड़े कर दिए।” वहीं एक और फैन ने कहा, “संदीप वांगा का विजन कमाल का है, यह एनिमल से भी ज़्यादा क्रेजी लगेगा।” फैंस अब बेसब्री से प्रभास के लुक और फिल्म के विजुअल ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

रिलीज़ डेट और प्रोडक्शन डिटेल्स

‘स्पिरिट’ को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2026 में थिएटर में रिलीज़ होगी और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में पेश किया जाएगा। ‘स्पिरिट’ का यह ऑडियो टीजर बिना किसी विजुअल के भी दर्शकों पर गहरा असर छोड़ रहा है। प्रभास की आवाज़, संदीप वांगा की कहानी कहने की शैली और सस्पेंस से भरा माहौल—ये सब मिलकर इस फिल्म को साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना सकते हैं। Thamma की ताबड़तोड़ कमाई! दो दिन में पार किया 44 करोड़ का आंकड़ा
अगली खबर पढ़ें

क्रॉसओवर ऑफ द ईयर! बिल गेट्स पहुंचे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में, बोले - जय श्री कृष्णा..

क्रॉसओवर ऑफ द ईयर! बिल गेट्स पहुंचे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में, बोले - जय श्री कृष्णा..
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 OCT 2025 08:01 AM
bookmark
टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह कोई पारिवारिक ड्रामा नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक, बिल गेट्स हैं। शो के नए प्रोमो में बिल गेट्स और स्मृति ईरानी (तुलसी) को वीडियो कॉल पर बातचीत करते देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत में तुलसी पारंपरिक अंदाज़ में बिल गेट्स का स्वागत करते हुए कहती हैं – “जय श्री कृष्णा!” इस पर बिल गेट्स मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा।” यह पल देखकर फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

दो दुनियाओं का अनोखा मिलन

इस एपिसोड में बिल गेट्स का शामिल होना दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और अरबपति बिजनेसमैन बिल गेट्स को आमतौर पर टेक्नोलॉजी और समाजसेवा से जुड़ी चर्चाओं में देखा जाता है। लेकिन इस बार वे भारतीय टीवी के लोकप्रिय किरदार ‘तुलसी विरानी’ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। यह क्रॉसओवर इसलिए भी खास है क्योंकि शो में बिल गेट्स गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर बात करते दिखेंगे। वे अपनी फाउंडेशन, मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से भारत में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को भी दर्शकों के साथ साझा करेंगे।

 तुलसी और गेट्स का मिशन – मां और बच्चे की सेहत

शो में तुलसी (स्मृति ईरानी) अपने पुराने रूप में नज़र आती हैं, लेकिन इस बार उनका मिशन केवल पारिवारिक मुद्दों तक सीमित नहीं है। वह समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश फैलाने के लिए बिल गेट्स से जुड़ती हैं। एपिसोड में दिखाया गया है कि तुलसी अपनी कुक के बेबी शावर में शामिल होने जा रही होती हैं, और वहीं से बिल गेट्स की कहानी में एंट्री होती है। दोनों एक भावनात्मक बातचीत में दिखते हैं, जहां वे मातृत्व, सेहत और संवेदना के विषय पर बात करते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

जैसे ही प्रोमो रिलीज हुआ, इंटरनेट पर फैंस ने इसे “साल का सबसे बड़ा क्रॉसओवर (Crossover of the Year)” घोषित कर दिया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लोगों ने लिखा – “ऐसा क्रॉसओवर किसी ने सोचा भी नहीं था।” “तुलसी और बिल गेट्स एक साथ? यह तो एपिक है!” कई यूज़र्स ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अगर टीवी शो ऐसे सामाजिक संदेश देने लगें, तो यह समाज के लिए प्रेरणादायक होगा।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो का नया अध्याय

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ पहले से ही कई सामाजिक विषयों को छू चुका है – जैसे महिला सशक्तिकरण, बॉडी पॉजिटिविटी और पीढ़ीगत अंतर। अब बिल गेट्स की एंट्री ने शो को एक नया और वैश्विक दृष्टिकोण दिया है। इस एपिसोड का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हर घर तक मां और बच्चे की सेहत का संदेश पहुंचाना है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बिल गेट्स और तुलसी विरानी का यह संगम भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में एक अनोखा पल बन गया है। यह सिर्फ एक एपिसोड नहीं, बल्कि दो अलग-अलग दुनियाओं के मिलन की कहानी है — जहाँ टेक्नोलॉजी और संस्कार, सामाजिक जिम्मेदारी और मनोरंजन एक साथ नज़र आते हैं। श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ ने की 5 करोड़ की ठगी! हुआ बड़ा खुलासा
अगली खबर पढ़ें

'यह जगह मुझे हर बार नया बना देती है’... केदारनाथ पहुंचीं सारा अली खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें!

'यह जगह मुझे हर बार नया बना देती है’... केदारनाथ पहुंचीं सारा अली खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 OCT 2025 06:42 AM
bookmark
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ पहुंची हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो मंदिर परिसर में पूजा करती, ट्रैकिंग का आनंद लेती और स्थानीय भोजन का स्वाद चखती नजर आ रही हैं। सारा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “दुनिया में अकेली ऐसी जगह, जो पूरी तरह अपनी लगती है और फिर भी हर बार मुझे हैरान और अचंभित करती है।”

सारा ने केदारनाथ को कहा ‘सबकुछ देने के लिए शुक्रिया’

सारा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा – “मेरे पास जो कुछ भी है, मुझे देने और मुझे वो सब बनाने के लिए आभार और शुक्रिया।” उन्होंने अपने संदेश को “जय श्री केदार” के साथ खत्म किया। इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार जताया और उनकी श्रद्धा की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “आपका केदारनाथ से कनेक्शन बहुत शुद्ध और आत्मीय है।”

फिल्म ‘केदारनाथ’ से जुड़ा है सारा का खास रिश्ता

सारा अली खान का केदारनाथ से जुड़ाव केवल आध्यात्मिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। साल 2018 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ इसी पवित्र स्थल पर आधारित थी। इस फिल्म के जरिए सारा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से वह कई बार यहां दर्शन करने लौट चुकी हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

फैंस बोले – “हर बार आपकी सादगी दिल जीत लेती है”

सारा की नई तस्वीरों और वीडियोज़ पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। लोग उनकी सादगी और भक्ति की सराहना कर रहे हैं। केदारनाथ की बर्फीली वादियों और मंदिर की शांत पृष्ठभूमि में सारा की मुस्कान ने फैंस के दिल जीत लिए हैं। विज्ञापन जगत के जादूगर पीयूष पांडे नहीं रहे, ‘मिले सुर’ से ‘मोदी सरकार’ तक रचे कई यादगार स्लोगन!