फैंस के नाम उजला सितारा करके क्यों दिल तोड़ गए Arijit Singh? यहां जानिए वजह से लेकर नेटवर्थ तक

Arijit Singh: अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं जो केवल देश की जनता के दिलों पर ही नहीं बल्कि विदेशियों के दिल पर भी राज करते हैं। ऐसे में अरिजीत सिंह के अचानक प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

Arijit Singh
Arijit Singh Net Worth
locationभारत
userअसमीना
calendar28 Jan 2026 12:14 PM
bookmark

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अगर किसी एक आवाज ने पिछले एक दशक में लोगों के दिलों पर राज किया है तो वह नाम है अरिजीत सिंह का। अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज लोगों के दिलों पर ऐसा जादू करती है कि लोग कभी उससे बाहर ही नहीं आना चाहते। Arijit Singh की आवाज में दर्द के साथ सुकून भी है जो उन्हें सभी सिंगर से अलग बनाती है। रोमांटिक गानों से लेकर इमोशनल ट्रैक्स तक अरिजीत ने हर जॉनर में खुद को बेहतरीन साबित किया है।

सादगी भरी जिंदगी जीने के शौकीन Arijit Singh आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। हाल ही में उनके प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट के ऐलान ने फैंस को न सिर्फ चौंकाया है बल्कि बुरी तरह से तोड़ भी दिया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अरिजीत सिंह की नेटवर्थ (Arijit Singh Net Worth) कितनी है, एक गाने के कितने पैसे लेते हैं और उनकी लाइफस्टाइल कैसी है।

अरिजीत सिंह का म्यूजिक करियर (Arijit Singh Music Career)

अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी। मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। लगभग एक दशक के करियर में अरिजीत हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मराठी और तेलुगू भाषाओं में भी गाने गा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अब तक 300 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं। ‘सतरंगा’, ‘तैनु खबर नहीं’, ‘गहरा हुआ’ जैसे गानों ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद सिंगर बना दिया।

कितनी है अरिजीत सिंह की नेटवर्थ? (Arijit Singh Net Worth)

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत सिंह की अनुमानित नेटवर्थ करीब 414 करोड़ रुपये है। यह उन्हें भारत के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शामिल करता है। उनकी कमाई के मुख्य सोर्स फिल्मी गाने (Playback Singing), लाइव कॉन्सर्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक रॉयल्टी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत सिंह सालाना लगभग 70 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं।

एक गाना गाने की कितनी फीस लेते हैं अरिजीत सिंह?

अरिजीत सिंह की डिमांड इतनी ज्यादा है कि वे प्रीमियम फीस चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्मी गाना गाने के लिए अरिजीत 8 से 10 लाख रुपये लेते हैं। कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए यह फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है। कम गाने करने के बावजूद उनकी फीस लगातार बढ़ती रही है।

लाइव कॉन्सर्ट से होती है सबसे बड़ी कमाई

अरिजीत सिंह की सबसे ज्यादा कमाई लाइव परफॉरमेंस से होती है। म्यूजिक कंपोजर मॉन्टी शर्मा के मुताबिक, अरिजीत एक लाइव शो के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो घंटे के कॉन्सर्ट के लिए उनकी कमाई 14 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। यही वजह है कि वे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले सिंगर्स में गिने जाते हैं।

अरिजीत सिंह के घर और प्रॉपर्टी

अरिजीत सिंह ने रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश किया है। मुंबई के वर्सोवा इलाके में उनके पास एक ही बिल्डिंग में 4 लग्जरी फ्लैट हैं। हर फ्लैट की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस तरह सिर्फ फ्लैट्स की वैल्यू ही कई करोड़ रुपये में है।

महंगी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन

सादगी पसंद होने के बावजूद अरिजीत के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है जिसमें Range Rover Vogue (कीमत 1.8 से 4 करोड़ रुपये), Hummer H3, Mercedes-Benz (57 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक) शामिल हैं।

प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे अब प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। इस फैसले ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया लेकिन उनके शानदार सफर को और भी खास बना दिया।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

“एक वजह नहीं, कई कारण…” प्लेबैक छोड़ने पर अरिजीत का बड़ा खुलासा

अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं।

अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 09:50 AM
bookmark

Arijit Singh : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और भरोसेमंद आवाजों में शामिल अरिजीत सिंह को लेकर एक खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस दोनों को भावुक कर दिया है। जिस दौर में उनके नए गाने गहरा हुआ, घर कब आओगे और मातृभूमि लगातार चर्चा में हैं, उसी बीच अरिजीत ने संकेत दिया है कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के बाद से फैंस के बीच बेचैनी है और सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर उन्होंने करियर के पीक पर यह फैसला क्यों लिया ?

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक, इस साल अरिजीत सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे, लेकिन अब उन्होंने नई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस बारे में उन्होंने पहले अपने प्राइवेट X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संकेत दिया और फिर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना फैसला सार्वजनिक किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमिटमेंट्स पहले से तय हैं, उन्हें पूरा करने के बाद इस साल कुछ रिलीज़ सामने आ सकती हैं। यानी यह कदम म्यूजिक छोड़ने का नहीं, बल्कि फिल्मी प्लेबैक से एक कदम पीछे हटने जैसा है।

 प्लेबैक छोड़ने के पीछे अरिजीत का बड़ा इशारा

अपने प्राइवेट X पोस्ट में अरिजीत ने फैसले की वजहों पर खुलकर बात की। उनका कहना था कि इसके पीछे कोई एक कारण नहीं, बल्कि कई वजहें हैं और वह काफी समय से इस दिशा में सोच रहे थे। अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वह किसी नए सिंगर को उभरते देखकर असली प्रेरणा महसूस करना चाहते हैं, ताकि उनके भीतर नई ऊर्जा और नया मकसद बना रहे। इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत ने फैंस को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा और साफ किया कि वह अब प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले से किए गए कुछ काम पूरे करने हैं, इसलिए आने वाले महीनों में कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे बल्कि आगे सीखते रहने और एक कलाकार के तौर पर खुद को नए तरीके से आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।

मातृभूमि बना आखिरी प्लेबैक ट्रैक

इसी क्रम में यह भी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना मातृभूमि अरिजीत का गाया हुआ आखिरी प्लेबैक सॉन्ग हो सकता है। हालांकि उनके आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि अरिजीत लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म करना जारी रखेंगे और इंडिपेंडेंट म्यूजिक/प्रोडक्शन पर भी काम करेंगे। Arijit Singh

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारतीय सिनेमा को नई ताक़त देने आ रही है एक्शन ड्रामा ‘रमैया’

फरवरी 2026 में दर्शकों को एक नई और दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘रमैया’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म में अभिनेता जन्ममेजय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जिनकी इंटेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही चर्चा शुरू हो चुकी है।

Ramaiya film
निर्देशक संतोष परब का दावा—‘रमैया’ (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar17 Jan 2026 08:22 PM
bookmark

संतोष परब के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशन, इंटेंसिटी और हाई-वोल्टेज ड्रामा का प्रभावशाली संगम पेश करने का दावा करती है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। पोस्टर में जन्ममेजय हाथ में बंदूक और आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे इस साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।

सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’

आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’ को जन्ममेजय के करियर के लिए एक अहम फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार एक पूर्णतः दमदार और हीरोइक लीड रोल में दिखाई देंगे। पोस्टर और फिल्म की प्रस्तुति से साफ है कि पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है।फिल्म में जन्ममेजय के साथ सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने संयुक्त रूप से लिखी है।

फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव

तकनीकी पक्ष की बात करें तो नवीन एन. वी. मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी, बिल्पाब दत्ता का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन ने फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव

फिल्म को लेकर जन्ममेजय ने कहा कि ‘रमैया’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, जिसने उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से झकझोर दिया। वहीं निर्देशक संतोष परब का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी याद बनी रहेगी।फिल्म ‘रमैया’ वैलेंटाइन वीक 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जोशीली, इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।


संबंधित खबरें