“एक वजह नहीं, कई कारण…” प्लेबैक छोड़ने पर अरिजीत का बड़ा खुलासा
अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं।

Arijit Singh : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और भरोसेमंद आवाजों में शामिल अरिजीत सिंह को लेकर एक खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस दोनों को भावुक कर दिया है। जिस दौर में उनके नए गाने गहरा हुआ, घर कब आओगे और मातृभूमि लगातार चर्चा में हैं, उसी बीच अरिजीत ने संकेत दिया है कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के बाद से फैंस के बीच बेचैनी है और सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर उन्होंने करियर के पीक पर यह फैसला क्यों लिया ?
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, इस साल अरिजीत सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे, लेकिन अब उन्होंने नई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस बारे में उन्होंने पहले अपने प्राइवेट X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संकेत दिया और फिर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना फैसला सार्वजनिक किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमिटमेंट्स पहले से तय हैं, उन्हें पूरा करने के बाद इस साल कुछ रिलीज़ सामने आ सकती हैं। यानी यह कदम म्यूजिक छोड़ने का नहीं, बल्कि फिल्मी प्लेबैक से एक कदम पीछे हटने जैसा है।
प्लेबैक छोड़ने के पीछे अरिजीत का बड़ा इशारा
अपने प्राइवेट X पोस्ट में अरिजीत ने फैसले की वजहों पर खुलकर बात की। उनका कहना था कि इसके पीछे कोई एक कारण नहीं, बल्कि कई वजहें हैं और वह काफी समय से इस दिशा में सोच रहे थे। अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वह किसी नए सिंगर को उभरते देखकर असली प्रेरणा महसूस करना चाहते हैं, ताकि उनके भीतर नई ऊर्जा और नया मकसद बना रहे। इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत ने फैंस को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा और साफ किया कि वह अब प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले से किए गए कुछ काम पूरे करने हैं, इसलिए आने वाले महीनों में कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे बल्कि आगे सीखते रहने और एक कलाकार के तौर पर खुद को नए तरीके से आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।
मातृभूमि बना आखिरी प्लेबैक ट्रैक
इसी क्रम में यह भी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना मातृभूमि अरिजीत का गाया हुआ आखिरी प्लेबैक सॉन्ग हो सकता है। हालांकि उनके आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि अरिजीत लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म करना जारी रखेंगे और इंडिपेंडेंट म्यूजिक/प्रोडक्शन पर भी काम करेंगे। Arijit Singh
Arijit Singh : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और भरोसेमंद आवाजों में शामिल अरिजीत सिंह को लेकर एक खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस दोनों को भावुक कर दिया है। जिस दौर में उनके नए गाने गहरा हुआ, घर कब आओगे और मातृभूमि लगातार चर्चा में हैं, उसी बीच अरिजीत ने संकेत दिया है कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के बाद से फैंस के बीच बेचैनी है और सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर उन्होंने करियर के पीक पर यह फैसला क्यों लिया ?
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, इस साल अरिजीत सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे, लेकिन अब उन्होंने नई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस बारे में उन्होंने पहले अपने प्राइवेट X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संकेत दिया और फिर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना फैसला सार्वजनिक किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमिटमेंट्स पहले से तय हैं, उन्हें पूरा करने के बाद इस साल कुछ रिलीज़ सामने आ सकती हैं। यानी यह कदम म्यूजिक छोड़ने का नहीं, बल्कि फिल्मी प्लेबैक से एक कदम पीछे हटने जैसा है।
प्लेबैक छोड़ने के पीछे अरिजीत का बड़ा इशारा
अपने प्राइवेट X पोस्ट में अरिजीत ने फैसले की वजहों पर खुलकर बात की। उनका कहना था कि इसके पीछे कोई एक कारण नहीं, बल्कि कई वजहें हैं और वह काफी समय से इस दिशा में सोच रहे थे। अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वह किसी नए सिंगर को उभरते देखकर असली प्रेरणा महसूस करना चाहते हैं, ताकि उनके भीतर नई ऊर्जा और नया मकसद बना रहे। इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत ने फैंस को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा और साफ किया कि वह अब प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले से किए गए कुछ काम पूरे करने हैं, इसलिए आने वाले महीनों में कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे बल्कि आगे सीखते रहने और एक कलाकार के तौर पर खुद को नए तरीके से आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।
मातृभूमि बना आखिरी प्लेबैक ट्रैक
इसी क्रम में यह भी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना मातृभूमि अरिजीत का गाया हुआ आखिरी प्लेबैक सॉन्ग हो सकता है। हालांकि उनके आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि अरिजीत लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म करना जारी रखेंगे और इंडिपेंडेंट म्यूजिक/प्रोडक्शन पर भी काम करेंगे। Arijit Singh












