“एक वजह नहीं, कई कारण…” प्लेबैक छोड़ने पर अरिजीत का बड़ा खुलासा

अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं।

अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 09:50 AM
bookmark

Arijit Singh : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और भरोसेमंद आवाजों में शामिल अरिजीत सिंह को लेकर एक खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस दोनों को भावुक कर दिया है। जिस दौर में उनके नए गाने गहरा हुआ, घर कब आओगे और मातृभूमि लगातार चर्चा में हैं, उसी बीच अरिजीत ने संकेत दिया है कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के बाद से फैंस के बीच बेचैनी है और सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर उन्होंने करियर के पीक पर यह फैसला क्यों लिया ?

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक, इस साल अरिजीत सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे, लेकिन अब उन्होंने नई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस बारे में उन्होंने पहले अपने प्राइवेट X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संकेत दिया और फिर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना फैसला सार्वजनिक किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमिटमेंट्स पहले से तय हैं, उन्हें पूरा करने के बाद इस साल कुछ रिलीज़ सामने आ सकती हैं। यानी यह कदम म्यूजिक छोड़ने का नहीं, बल्कि फिल्मी प्लेबैक से एक कदम पीछे हटने जैसा है।

 प्लेबैक छोड़ने के पीछे अरिजीत का बड़ा इशारा

अपने प्राइवेट X पोस्ट में अरिजीत ने फैसले की वजहों पर खुलकर बात की। उनका कहना था कि इसके पीछे कोई एक कारण नहीं, बल्कि कई वजहें हैं और वह काफी समय से इस दिशा में सोच रहे थे। अरिजीत ने इशारों - इशारों में बताया कि वह नएपन की तलाश में रहते हैं और एक ही तरह के काम में उन्हें जल्दी बोरियत महसूस होने लगती है। इसी वजह से वह खुद को रचनात्मक तौर पर सक्रिय रखने के लिए अब कुछ अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वह किसी नए सिंगर को उभरते देखकर असली प्रेरणा महसूस करना चाहते हैं, ताकि उनके भीतर नई ऊर्जा और नया मकसद बना रहे। इंस्टाग्राम पोस्ट में अरिजीत ने फैंस को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा और साफ किया कि वह अब प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पहले से किए गए कुछ काम पूरे करने हैं, इसलिए आने वाले महीनों में कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे बल्कि आगे सीखते रहने और एक कलाकार के तौर पर खुद को नए तरीके से आगे बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।

मातृभूमि बना आखिरी प्लेबैक ट्रैक

इसी क्रम में यह भी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना मातृभूमि अरिजीत का गाया हुआ आखिरी प्लेबैक सॉन्ग हो सकता है। हालांकि उनके आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि अरिजीत लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म करना जारी रखेंगे और इंडिपेंडेंट म्यूजिक/प्रोडक्शन पर भी काम करेंगे। Arijit Singh

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले ही मचा दिया धमाल, धुरंधर के छूटेंगे पसीने

Border 2: सनी देओल की फिल्म Border 2 ने रिलीज से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो 'Border 2', 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

Border 2
रिलीज से पहले Border 2 का धमाल
locationभारत
userअसमीना
calendar23 Jan 2026 11:28 AM
bookmark

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने थिएटर्स में रिलीज से पहले ही यह साफ कर दिया है कि अगर कहानी में देशभक्ति और नॉस्टैल्जिया का तड़का हो तो जनता खुद-ब-खुद खिंची चली आती है। 30 साल पहले आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की यादें, सनी देओल का वही दमदार फौजी अंदाज और भारी डायलॉगबाजी इन सबने मिलकर माहौल बना दिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग की ओर तेजी से बढ़ रही है।

पोस्टर और ट्रेलर ने जगा दिया परानी ‘बॉर्डर’ का जादू

‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर पुरानी ‘बॉर्डर’ की यादें ताजा हो गई थीं। इसके बाद जब टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई। सनी देओल का वही जोशीला फौजी अवतार, देश के जवानों की कहानी और जोशीले डायलॉग्स ने दर्शकों को थिएटर तक आने के लिए तैयार कर दिया। हालांकि हाल के समय में कई सीक्वल्स बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाए हैं इसलिए थोड़ा रिस्क जरूर था लेकिन जनता ने साफ संकेत दे दिया कि इस बार मामला अलग है।

‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग ने बदला पूरा गेम

ट्रेलर के बाद जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो शुरुआती रिस्पॉन्स औसत रहा लेकिन जैसे-जैसे रिलीज का दिन करीब आया बुकिंग की रफ्तार तेज होती चली गई। गुरुवार तक कई शहरों में शोज तेजी से भरने लगे और कई मीडियम कैपेसिटी थिएटर्स हाउसफुल भी हो गए। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ के लिए अब तक करीब 4 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। इससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग 12.5 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

‘धुरंधर’ से भी आगे निकली सनी देओल की फिल्म

2025 की बड़ी फिल्मों में शामिल रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के लिए एडवांस बुकिंग में करीब ढाई लाख टिकट बिके थे और उसका एडवांस कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा कम रहा था। इस मुकाबले में ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ ‘धुरंधर’ से आगे निकल गई है बल्कि एडवांस बुकिंग के मामले में उससे काफी मजबूत नजर आ रही है। इससे साफ होता है कि दर्शकों की पहली पसंद इस हफ्ते ‘बॉर्डर 2’ ही बनी हुई है।

सनी देओल को मिल सकती है करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

‘धुरंधर’ को पहले दिन करीब 29 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। हालांकि फिल्म को जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बाद इसकी कमाई में तेजी आई थी लेकिन ‘बॉर्डर 2’ का मामला थोड़ा अलग है। इस फिल्म के साथ नॉस्टैल्जिया सबसे बड़ा फैक्टर है और ऊपर से सनी देओल का मास अवतार दर्शकों को सीधे थिएटर तक खींच रहा है। रिलीज की सुबह के माहौल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को पहले दिन 36–37 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलना लगभग तय है।

क्या पहले दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी ‘बॉर्डर 2’?

‘बॉर्डर 2’ को एक तरह से रिव्यू-प्रूफ फिल्म माना जा रहा है। क्रिटिक्स की राय का इस पर ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है। अगर जनता का वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो यह फिल्म पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है। फिलहाल सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘गदर 2’ के नाम है, जिसने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उसी फिल्म ने सनी देओल की जबरदस्त कमबैक स्टोरी लिखी थी।

बॉक्स ऑफिस पर और भी तगड़ा होने वाला है सनी देओल का भौकाल

अब ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ के साथ सनी देओल का बॉक्स ऑफिस दबदबा और भी मजबूत होने वाला है।

अगर फिल्म ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ओपनिंग ली तो यह सनी देओल के करियर का एक और ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है। नॉस्टैल्जिया, देशभक्ति और मास अपील इन तीनों के दम पर ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खेल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारतीय सिनेमा को नई ताक़त देने आ रही है एक्शन ड्रामा ‘रमैया’

फरवरी 2026 में दर्शकों को एक नई और दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘रमैया’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म में अभिनेता जन्ममेजय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जिनकी इंटेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही चर्चा शुरू हो चुकी है।

Ramaiya film
निर्देशक संतोष परब का दावा—‘रमैया’ (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar17 Jan 2026 08:22 PM
bookmark

संतोष परब के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशन, इंटेंसिटी और हाई-वोल्टेज ड्रामा का प्रभावशाली संगम पेश करने का दावा करती है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। पोस्टर में जन्ममेजय हाथ में बंदूक और आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे इस साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।

सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’

आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’ को जन्ममेजय के करियर के लिए एक अहम फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार एक पूर्णतः दमदार और हीरोइक लीड रोल में दिखाई देंगे। पोस्टर और फिल्म की प्रस्तुति से साफ है कि पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है।फिल्म में जन्ममेजय के साथ सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने संयुक्त रूप से लिखी है।

फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव

तकनीकी पक्ष की बात करें तो नवीन एन. वी. मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी, बिल्पाब दत्ता का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन ने फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव

फिल्म को लेकर जन्ममेजय ने कहा कि ‘रमैया’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, जिसने उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से झकझोर दिया। वहीं निर्देशक संतोष परब का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी याद बनी रहेगी।फिल्म ‘रमैया’ वैलेंटाइन वीक 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जोशीली, इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।


संबंधित खबरें