पहले ही मात खा गई ‘धुरंधर’, साउथ हीरो के आगे रणवीर एंड टीम हुई फेल
इससे फिल्म को रिलीज से पहले ही लगभग 2.59 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है (ब्लॉक सीट जोड़कर करीब 4.24 करोड़ रुपये)। कमाई के हिसाब से आंकड़े ठीक-ठाक दिखते हैं, लेकिन टिकटों की संख्या की तुलना करें तो तस्वीर बदल जाती है।

Dhurandhar Advance Booking : इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और साउथ सिनेमा की बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। एक तरफ रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारों से सजी निर्देशक आदित्य धर की ‘धुरंधर’, तो दूसरी ओर 65 साल के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’। लेकिन शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि एडवांस बुकिंग की पहली जंग में बढ़त साउथ फिल्म के हाथ में चली गई है।
मल्टीस्टारर ‘धुरंधर’ का बज
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन की मौजूदगी ने फिल्म को शुरू से ही लाइमलाइट में रखा। इसके बावजूद बात जब एडवांस बुकिंग की आती है, तो यह उत्साह सीधे आंकड़ों में बदलता हुआ नहीं दिख रहा। 4 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के लिए अब तक 58,801 टिकट बिक चुके हैं। इससे फिल्म को रिलीज से पहले ही लगभग 2.59 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है (ब्लॉक सीट जोड़कर करीब 4.24 करोड़ रुपये)। कमाई के हिसाब से आंकड़े ठीक-ठाक दिखते हैं, लेकिन टिकटों की संख्या की तुलना करें तो तस्वीर बदल जाती है।
‘अखंडा 2’ के नाम पर जबरदस्त क्रेज
नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ को लेकर तेलुगू बेल्ट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन बोयापटी श्रीनू ने किया है, और कास्ट में बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता मेनन, आधी पिनीसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, दबीर दुहान सिंह और शाश्वत चटर्जी जैसे चेहरे शामिल हैं। फिल्म की खास बढ़त इसका पैन–इंडिया रिलीज़ मॉडल भी है। ‘अखंडा 2’ तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी – पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है, जबकि ‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी ऑडियंस को टारगेट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ तेलुगू 2D वर्जन में ही करीब 84,200 टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। सभी फॉर्मेट्स और भाषाओं को मिलाकर कुल टिकटों की संख्या 87,152 तक पहुंच गई है। इन टिकटों से फिल्म ने लगभग 1.97 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीट समेत कलेक्शन करीब 5.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। दिलचस्प बात ये है कि जहां तेलुगू रीजन में ‘अखंडा 2’ की जबरदस्त पकड़ दिख रही है, वहीं हिंदी वर्जन के लिए अब तक सिर्फ 39 टिकट ही बिके हैं। यानी उत्तरी भारत के बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ को सीधे खतरे की स्थिति अभी नहीं बनी है, लेकिन ऑल–ओवर एडवांस मोर्चे पर बढ़त साउथ फिल्म की ही है।
पहली ही राउंड में पीछे रह गई ‘धुरंधर’
अगर सिर्फ टिकटों की गिनती की बात करें तो ‘अखंडा 2’ ने ‘धुरंधर’ को स्पष्ट रूप से पीछे छोड़ दिया है। ‘अखंडा 2’ – 87,152 टिकट,‘धुरंधर’ – 58,801 टिकट कमाई का ग्राफ ‘धुरंधर’ का थोड़ा ऊंचा दिखाई देता है, लेकिन फुटफॉल यानी दर्शकों की संख्या के मामले में नंदमुरी बालकृष्ण की फैन फॉलोइंग भारी पड़ती दिख रही है। यह शुरुआती तस्वीर बताती है कि तेलुगू रीजन में बालकृष्ण की लोकप्रियता किस स्तर पर कायम है। ट्रेड सर्किल में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज से पहले तक दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के बीच का यह गैप और बढ़ सकता है। Dhurandhar Advance Booking
Dhurandhar Advance Booking : इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और साउथ सिनेमा की बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। एक तरफ रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारों से सजी निर्देशक आदित्य धर की ‘धुरंधर’, तो दूसरी ओर 65 साल के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’। लेकिन शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि एडवांस बुकिंग की पहली जंग में बढ़त साउथ फिल्म के हाथ में चली गई है।
मल्टीस्टारर ‘धुरंधर’ का बज
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन की मौजूदगी ने फिल्म को शुरू से ही लाइमलाइट में रखा। इसके बावजूद बात जब एडवांस बुकिंग की आती है, तो यह उत्साह सीधे आंकड़ों में बदलता हुआ नहीं दिख रहा। 4 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के लिए अब तक 58,801 टिकट बिक चुके हैं। इससे फिल्म को रिलीज से पहले ही लगभग 2.59 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है (ब्लॉक सीट जोड़कर करीब 4.24 करोड़ रुपये)। कमाई के हिसाब से आंकड़े ठीक-ठाक दिखते हैं, लेकिन टिकटों की संख्या की तुलना करें तो तस्वीर बदल जाती है।
‘अखंडा 2’ के नाम पर जबरदस्त क्रेज
नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ को लेकर तेलुगू बेल्ट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन बोयापटी श्रीनू ने किया है, और कास्ट में बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता मेनन, आधी पिनीसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, दबीर दुहान सिंह और शाश्वत चटर्जी जैसे चेहरे शामिल हैं। फिल्म की खास बढ़त इसका पैन–इंडिया रिलीज़ मॉडल भी है। ‘अखंडा 2’ तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी – पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है, जबकि ‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी ऑडियंस को टारगेट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ तेलुगू 2D वर्जन में ही करीब 84,200 टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। सभी फॉर्मेट्स और भाषाओं को मिलाकर कुल टिकटों की संख्या 87,152 तक पहुंच गई है। इन टिकटों से फिल्म ने लगभग 1.97 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीट समेत कलेक्शन करीब 5.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। दिलचस्प बात ये है कि जहां तेलुगू रीजन में ‘अखंडा 2’ की जबरदस्त पकड़ दिख रही है, वहीं हिंदी वर्जन के लिए अब तक सिर्फ 39 टिकट ही बिके हैं। यानी उत्तरी भारत के बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ को सीधे खतरे की स्थिति अभी नहीं बनी है, लेकिन ऑल–ओवर एडवांस मोर्चे पर बढ़त साउथ फिल्म की ही है।
पहली ही राउंड में पीछे रह गई ‘धुरंधर’
अगर सिर्फ टिकटों की गिनती की बात करें तो ‘अखंडा 2’ ने ‘धुरंधर’ को स्पष्ट रूप से पीछे छोड़ दिया है। ‘अखंडा 2’ – 87,152 टिकट,‘धुरंधर’ – 58,801 टिकट कमाई का ग्राफ ‘धुरंधर’ का थोड़ा ऊंचा दिखाई देता है, लेकिन फुटफॉल यानी दर्शकों की संख्या के मामले में नंदमुरी बालकृष्ण की फैन फॉलोइंग भारी पड़ती दिख रही है। यह शुरुआती तस्वीर बताती है कि तेलुगू रीजन में बालकृष्ण की लोकप्रियता किस स्तर पर कायम है। ट्रेड सर्किल में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज से पहले तक दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के बीच का यह गैप और बढ़ सकता है। Dhurandhar Advance Booking












