बहुत दर्द के साथ…’ धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर ईशा देओल ने लिखी दिल को छू लेने वाली पोस्ट!

धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल ने लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट। पिता की यादों, दर्द और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के वादे पर आधारित दिल छू लेने वाली स्टोरी।

धर्मेंद्र को याद कर रही ईशा देओल
धर्मेंद्र को याद कर रही ईशा देओल
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar08 Dec 2025 01:30 PM
bookmark

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके जाने के बाद परिवार और चाहने वालों के लिए यह पहला जन्मदिन बेहद भावुक रहा। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन था, और इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा इमोशनल लेटर लिखा, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

पिता की याद में टूट पड़ीं ईशा देओल

ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनका और पिता का रिश्ता सिर्फ इस जन्म का नहीं, बल्कि हर लोक और हर जीवन का बंधन है। उन्होंने भावुक शब्दों में बताया कि अब उन्होंने अपने पिता को अपने दिल में बहुत गहराई तक सहेज लिया है ताकि पूरे जीवन उनकी मौजूदगी को महसूस कर सकें। ईशा का कहना था कि उनके लिए यह अहसास बेहद कीमती है और वह इसे हमेशा अपने साथ लेकर आगे बढ़ेंगी।

जादुई यादों और सीखों का ज़िक्र

अपने संदेश में ईशा ने पिता के साथ बिताए हुए अनमोल लम्हों को याद किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें जिंदगी के सबक, स्नेह, मार्गदर्शन और निस्वार्थ प्रेम दिया, जिसकी तुलना कोई नहीं कर सकता। ईशा ने लिखा कि वह बहुत दर्द के साथ अपने पिता को याद कर रही हैं—उनका सुरक्षा देने वाला गले लगाना, उनकी आवाज़, और उनके हाथों की वह गर्माहट जिसमें अनगिनत अनकहे संदेश छुपे थे।

“मैं आपको बहुत मिस करती हूँ पापा…”

ईशा ने आगे लिखा कि पिता का नाम पुकारने का उनका अंदाज़ और फिर उससे शुरू होने वाली लंबी बातचीत, हंसी और शायरियां—इन सबकी कमी आज उन्हें बेहद महसूस हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिता के बिना जीवन पहले जैसा नहीं रह गया है।

पिता की सीख को आगे बढ़ाने का वादा

अपने पोस्ट के अंतिम हिस्से में ईशा ने अपने पिता से मिला एक मंत्र याद किया—विनम्र रहो, खुश रहो, स्वस्थ और मजबूत रहो। उन्होंने वादा किया कि वह गर्व और सम्मान के साथ अपने पिता की विरासत को आगे लेकर चलेंगी। साथ ही, यह भी कि वह अपने पिता के प्रति जो प्रेम उन्होंने महसूस किया, उसे उन करोड़ों लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी जो धर्मेंद्र से उतना ही लगाव रखते थे।

ईशा की इस भावुक चिट्ठी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पिता और बेटी का रिश्ता कितना गहरा, सच्चा और अनमोल होता है। धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख, उनका प्यार और उनका व्यक्तित्व हमेशा अपने परिवार और प्रशंसकों के दिलों में जिंदा रहेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

15 लोगों ने जीना हराम किया’– Bigg Boss 19 विनर गौरव खन्ना ने बयां किया दर्द!

Bigg Boss 19 विनर गौरव खन्ना ने फिनाले के बाद खुलासा किया कि घर के 15 लोगों ने उनका जीना हराम करने की कोशिश की। जानें उनकी बिग बॉस जर्नी, और जीत की पूरी कहानी।

बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना
बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar08 Dec 2025 12:48 PM
bookmark

Bigg Boss 19 का फिनाले और गौरव खन्ना की शानदार जीत

‘बिग बॉस 19’ का बहुप्रतीक्षित फिनाले आखिरकार हो गया और इस सीजन की ट्रॉफी अभिनेता गौरव खन्ना के नाम हो गई। फिनाले में गौरव का मुकाबला फरहाना भट्ट से था और दोनों के बीच आखिरी पल तक कड़ा टकराव देखने को मिला। दर्शकों की सांसें थमी रहीं, लेकिन अंत में पब्लिक वोट्स ने गौरव को विजेता बना दिया। जीत के तुरंत बाद गौरव ने मीडिया से खुलकर बात की और अपने बिग बॉस सफर के कई अनकहे पहलुओं का खुलासा किया।

गौरव बोले शो खत्म होने का थोड़ा दुख है

फिनाले के बाद इंटरव्यू में गौरव ने बताया कि उन्हें शो खत्म होने का थोड़ा दुख भी है क्योंकि वह घर के अंदर अपनी जिंदगी को सच में एंजॉय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिग बॉस का घर उन्हें अपने घर जैसा लगता था। वह वहां बिल्कुल वैसे ही रहते थे जैसे असल जिंदगी में—कपड़े रिपीट करना, बर्तन धोना और दोस्तों की तरह हंसना-मजाक करना। गौरव ने कहा कि वह चाहते थे लोग उन्हें 24 घंटे देखें और समझें कि वह असल में कैसे इंसान हैं, क्योंकि दर्शक उन्हें अब तक सिर्फ एक्टिंग करते हुए ही देखते आए थे।

अंदर की जिंदगी पर गौरव का खुला बयान

गौरव ने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्हें ऐसा कुछ नहीं लगा कि वह कोई नई चीज कर रहे हैं। वह अपने स्वभाव के अनुसार ही रहे। लेकिन इस सफर में कुछ ऐसी बातें भी थीं जिन्होंने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।

15 लोगों ने जीना हराम करने की कोशिश की

गौरव खन्ना ने अपने बयान में खुलासा करते हुए कहा कि 105 दिन के लंबे सफर में घर के 15 लोगों ने उनका जीना हराम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन दर्शकों के प्यार और समर्थन ने उन्हें मजबूती दी। गौरव ने बताया कि हर चुनौती, हर लड़ाई और हर बहस के बीच उन्हें जनता का साथ लगातार महसूस होता रहा और अंत में उसी प्यार ने उन्हें विनर की ट्रॉफी दिलाई।

बड़ा घर छोड़कर छोटे घर जाने की बात पर भावुक हुए गौरव

गौरव ने कहा कि इतनी बड़ी जगह पर 105 दिन रहने के बाद अब उन्हें अपने छोटे से घर में लौटना थोड़ा अजीब लग रहा है। उन्होंने दर्शकों को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी मेहनत और लोगों के प्यार की बदौलत यह ट्रॉफी उनके हाथ में आई है।

गौरव और फरहाना की टक्कर ने बढ़ाया फिनाले का रोमांच

फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना दोनों फिनाले में अंतिम दो तक पहुंचे। दर्शक सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा कर रहे थे कि इस बार ट्रॉफी कौन ले जाएगा। अंत तक स्थिति अनिश्चित थी, लेकिन गौरव की लोकप्रियता और लोगों का समर्थन उनके पक्ष में गया। दोनों के बीच की यह कड़ी प्रतिस्पर्धा फिनाले एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट रही।

गौरव की जीत के बाद फैन्स में खुशी की लहर

गौरव के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए मैसेज लिख रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने जिस तरह पूरे सीजन में अपनी सच्ची पर्सनैलिटी दिखाई, वह प्रशंसा के योग्य है। गौरव की विनम्रता, ईमानदारी और खेल भावना ने लोगों का दिल जीत लिया।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जबरदस्त होगी आज की रात, कौन चुरा ले जाएगा बिग बॉस 19 का ताज?

लम्बे इंतजार के बाद आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। फरहाना, गौरव, अमाल, तान्या और प्रणित की परफॉर्मेंस से भरपूर मनोरंजन, एक्सक्लूसिव मस्ती और ड्रामा के साथ बिग बी के घर में जबरदस्त धमाका होने वाला है। दर्शकों के लिए एक-एक मिनट गुजार पाना भी अब मुश्किल हो रहा है।

Bigg Boss 19 Finale
कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर
locationभारत
userअसमीना
calendar07 Dec 2025 03:15 PM
bookmark

टीवी की सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 आखिरकार अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है। लंबे और रोमांचक सफर के बाद आज (7 दिसंबर को) फिनाले नाइट में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दर्शकों के सामने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस पेश करने वाले हैं। फैंस को भी लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार रहा है क्योंकि आज पता चलेगा कि कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर।

स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस

ग्रैंड फिनाले में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अपनी दोस्ती को दिखाते हुए एक जबरदस्त डांस करने के लिए तैयार हैं। वहीं, अमाल मलिक और उनके दोस्त शहबाज साथ ही गौरव खन्ना यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ ‘हेलो ब्रदर’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे। इस बीच, फरहाना भट्ट अपने पुराने सह-प्रतिभागियों नेहल और कुनिका सदानंद के साथ शानदार डांस करेंगे। इन परफॉर्मेंस से फिनाले नाइट का एंटरटेनमेंट लेवल सुपर हाई होने वाला है।

कौन हैं बिग बॉस 19 के टॉप 5?

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे हैं। इन पांचों में से कोई एक ही विनर का खिताब अपने नाम करेगा। दर्शकों की नजरें इन टॉप कंटेस्टेंट्स पर टिकी हुई हैं। सबको विनर अनाउंसमेंट का खास इंतजार है। बता दें कि, बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आप रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

संबंधित खबरें