शाहरुख खान IPL विवाद: KKR के फैसले पर सियासी और धार्मिक संगठनों का हंगामा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में केकेआर ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदने के फैसले को लेकर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई सामने आई।

Bollywood superstar Shah Rukh Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar02 Jan 2026 12:44 PM
bookmark

बता दें कि आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ऑनर शाहरुख खान एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदने के फैसले को लेकर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ नेताओं और संतों ने शाहरुख खान के खिलाफ कड़े बयान देते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया है।

शिवसेना (यूबीटी) ने दी विरोध की चेतावनी

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) ने इस फैसले का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी गई, तो विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राष्ट्रीय भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाता है तो पार्टी शाहरुख खान का सम्मान करेगी, लेकिन अगर उन्हें खिलाया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा।

स्वामी रामभद्राचार्य का तीखा बयान

बता दें कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना देश के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। उन्होंने शाहरुख खान को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया और उनके चरित्र पर सवाल उठाए।

देवकीनंदन ठाकुर ने भी जताई नाराजगी

बता दें​ कि आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी इस फैसले की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज कर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करना अमानवीय है। उन्होंने मांग की कि खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाए और उसे दी जा रही राशि पीड़ित परिवारों की मदद में लगाई जाए।

पूर्व विधायक संगीत सोम का हमला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान को ‘गद्दार’ बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के बीच ऐसे फैसले देश के हितों के खिलाफ हैं।

आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी का मामला

गौरतलब है कि अबू धाबी में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में केकेआर ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुस्तफिजुर अब तक आईपीएल में 60 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने 2016 में लीग में डेब्यू किया था। फिलहाल इस पूरे मामले पर शाहरुख खान या कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

‘धुरंधर’ की आंधी में दबी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में, बनेगी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म!

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया हुआ है कि कोई भी फिल्म इसके आगे टिक नहीं पा रही है। दिसंबर में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 1 जनवरी को भी जबरदस्त कमाई की और कई बड़ी फिल्मों की सांस फूला दी।

dhurandhar
‘धुरंधर’ ने मचााया तहलका
locationभारत
userअसमीना
calendar02 Jan 2026 11:57 AM
bookmark

नए साल 2026 ने कदम रख दिया है लेकिन सिनेमाघरों में अब भी जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया हुआ है वो है रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’। पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने के बावजूद Dhurandhar का क्रेज नए साल के पहले दिन भी जस का तस बना रहा। 1 जनवरी को नई फिल्म ‘इक्कीस’ के रिलीज होने के बाद भी ‘धुरंधर’ ने मजबूती बनाई रखी और इसी के साथ Dhurandhar ने साल के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया।

Dhurandhar कर चुकी है 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

‘धुरंधर’ ने पहले ही दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 28 दिनों में 739 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अब Dhurandhar का अगला लक्ष्य भारत में 800 करोड़ क्लब में शामिल होना है जिसके बाद यह 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने की ओर बढ़ जाएगी। हालांकि अभी इस आंकड़े तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन फिल्म ने जिस हिसाब से रफ्तार पकड़ी है उसे देखकर लगता है कि Dhurandhar जल्द ही की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी।

‘धुरंधर’ ने की शानदार कमाई

नए साल के दिन कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ‘इक्कीस’ की रिलीज के चलते ‘धुरंधर’ के शोज कम कर दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। इससे साफ होता है कि ‘धुरंधर’ अब भी ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। छुट्टी और वीकेंड के दिनों में फिल्म का कलेक्शन फिर से उछाल मार रहा है जिससे इसकी मजबूती और साफ हो जाती है।

सिनेमाघरों में 29 दिनों से टिकी है ‘धुरंधर’

भारत में फिल्म 29 दिनों से लगातार सिनेमाघरों में टिकी हुई है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। 28वें दिन ‘धुरंधर’ ने हिंदी में 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की जो अब तक किसी भी हिंदी फिल्म की इस दिन की सबसे बड़ी कमाई है। इसी के साथ फिल्म ने 28वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

‘धुरंधर’ ने कई फिल्मों को चटाई धूल

इतना ही नहीं 28वें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने चार 1000 करोड़ क्लब में शामिल फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2, बाहुबली 2, जवान और KGF 2 जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में भी इस दिन ‘धुरंधर’ से कम कलेक्शन कर पाईं। नए साल के पहले दिन भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की जिससे यह लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट कलेक्शन करने वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। यह रिकॉर्ड न तो जवान बना पाई और न ही पुष्पा 2। अगर फिल्म अगले कुछ दिनों तक इसी तरह कमाई करती रही तो एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड इसके नाम हो सकता है।

100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने चौथे हफ्ते में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। 22वें दिन से लेकर 28वें दिन तक फिल्म ने कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए चौथे हफ्ते में बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों के भी छूटे पसीने

28वें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘उरी’ ने 28वें दिन करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं ‘धुरंधर’ का कलेक्शन उससे कई गुना ज्यादा रहा। ‘उरी’ को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने उसे पीछे छोड़ दिया।

जनता में Dhurandhar का जबरदस्त क्रेज

फिल्म की इस जबरदस्त सफलता के बीच ‘धुरंधर’ के पार्ट 2 को लेकर भी जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। जिस तरह से ‘धुरंधर’ नए साल की शुरुआत में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है उससे यह साफ हो गया है कि यह फिल्म सिर्फ एक सुपरहिट नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने जा रही है। आने वाले दिनों में इसके और बड़े आंकड़े छूने की पूरी संभावना है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फिनाले में असली विलेन का खेल खत्म, El पर क्या बीती? जानिए पूरी कहानी

फिनाले ने वही सवाल हवा में टांग दिए, जिन पर फैंस की सांसें अटकी रहीं क्या Eleven की कहानी यहीं खत्म हो गई? क्या Steve Harrington आखिरी जंग से बच पाया? और Will Byers, जो कभी सबसे कमजोर कड़ी माना जाता था, क्या वही इस निर्णायक लड़ाई का असली गेम-चेंजर बनकर उभरा?

Hawkins की आखिरी जंग में असली विलेन का खेल खत्म!
Hawkins की आखिरी जंग में असली विलेन का खेल खत्म!
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar01 Jan 2026 11:09 AM
bookmark

Stranger Things Season 5 (Volume-3) : Hawkins नाम के छोटे-से अमेरिकी शहर से उठी रहस्य, डर और दोस्ती की यह दास्तान अब अपने सबसे बड़े और सबसे भावनात्मक मुकाम पर आकर ठहर गई है। Stranger Things Season 5 (Volume-3) के साथ नेटफ्लिक्स की इस आइकॉनिक सीरीज ने दर्शकों को एक ऐसी विदाई दी, जिसमें रोमांच भी है और दिल तोड़ देने वाला सन्नाटा भी। फिनाले ने वही सवाल हवा में टांग दिए, जिन पर फैंस की सांसें अटकी रहीं क्या Eleven की कहानी यहीं खत्म हो गई? क्या Steve Harrington आखिरी जंग से बच पाया? और Will Byers, जो कभी सबसे कमजोर कड़ी माना जाता था, क्या वही इस निर्णायक लड़ाई का असली गेम-चेंजर बनकर उभरा?

फिनाले की पूरी जानकारी

Stranger Things 5 का फिनाले एपिसोड The Right Side Up नाम के साथ सामने आया और यही एपिसोड सीरीज की आख़िरी, सबसे भारी-भरकम कड़ी बन गया। इसे 31 दिसंबर 2025 को दुनियाभर में एक साथ रिलीज़ किया गया, जबकि भारत में दर्शकों ने इसे 1 जनवरी 2026 की सुबह 6:30 बजे स्ट्रीम होते देखा। करीब 2 घंटे 8 मिनट का यह रनटाइम किसी सिनेमाई क्लाइमैक्स जैसा है जहां हर सीन में सस्पेंस की परतें, इमोशन का वजन और आख़िरी लड़ाई की धड़कनें साफ महसूस होती हैं।

क्या Steve Harrington की मौत हो गई?

फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की थी कि कहीं Steve Harrington इस बार बच न पाए,क्योंकि हर सीजन में सबसे बड़ा दांव अक्सर उसी जैसे किरदारों पर लगता रहा है। लेकिन मेकर्स ने आखिरी वक्त पर फैंस की धड़कनों को राहत में बदल दिया। Steve न सिर्फ जिंदा रहता है, बल्कि आख़िरी फ्रेम तक एक सॉलिड फाइटर की तरह खड़ा दिखाई देता है। उसके साथ Will, Mike, Dustin, Lucas और Max भी इस निर्णायक टकराव से बाहर निकल आते हैं। Steve की यह सर्वाइवल फिनाले के भारी माहौल में उम्मीद की एक चमक छोड़ जाती है ।

Eleven की कुर्बानी: क्या El सच में मर गई?

फिनाले की सबसे भारी और दिल चीर देने वाली परत Eleven और Kali (008) की कहानी में खुलती है। Vecna को खत्म करने और Upside Down को हमेशा के लिए मिटाने की कोशिश जब अपने चरम पर पहुंचती है, तभी एक गोली खेल पलट देती है और Kali की मौत इस लड़ाई को निजी, बेहद दर्दनाक बना देती है। इसी उथल-पुथल के बीच जैसे ही Upside Down ढहने लगता है, Eleven अचानक आंखों से ओझल हो जाती है।

क्या Eleven अब भी जिंदा है?

लेकिन कहानी का आख़िरी दरवाज़ा यहीं बंद नहीं होता। फिनाले के अंतिम मिनटों में Mike एक ऐसी थ्योरी रखता है, जो पूरे क्लाइमैक्स की तस्वीर बदल देती है। उसके मुताबिक Eleven और Kali (008) ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके एक भ्रम (illusion) रचाजिससे सबको यही लगा कि Eleven खत्म हो गई। इसी संकेत के साथ यह संभावना भी मजबूत होती है कि Eleven किसी अनजान, सुरक्षित ठिकाने पर छिपकर अब भी ज़िंदा हो सकती है। मेकर्स ने El की किस्मत को जानबूझकर ओपन एंडिंग पर छोड़ दिया है ताकि फैंस के लिए आखिरी फ्रेम के बाद भी एक उम्मीद जिंदा रहे, और Hawkins की कहानी पूरी तरह “खत्म” न लगे।

Will Byers क्यों बना फिनाले की सबसे बड़ी कड़ी?

सीजन-5 यह साफ कर देता है कि Will अब वही डरा-सहमा बच्चा नहीं रहा। Vecna ने उसे कमजोर समझकर चुना था, लेकिन Will की Upside Down के Hive Mind से जुड़ने की क्षमता कहानी का रुख बदल देती है। इशारा मिलता है कि अब सिर्फ Eleven ही नहीं, बल्कि Will भी खास शक्तियों वाला किरदार बन चुका है और यही वजह है कि Vecna की योजना अंततः नाकाम हो जाती है। Stranger Things Season 5 (Volume-3)

संबंधित खबरें