भारतीय सिनेमा को नई ताक़त देने आ रही है एक्शन ड्रामा ‘रमैया’
फरवरी 2026 में दर्शकों को एक नई और दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘रमैया’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म में अभिनेता जन्ममेजय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जिनकी इंटेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही चर्चा शुरू हो चुकी है।

संतोष परब के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशन, इंटेंसिटी और हाई-वोल्टेज ड्रामा का प्रभावशाली संगम पेश करने का दावा करती है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। पोस्टर में जन्ममेजय हाथ में बंदूक और आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे इस साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।
सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’
आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’ को जन्ममेजय के करियर के लिए एक अहम फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार एक पूर्णतः दमदार और हीरोइक लीड रोल में दिखाई देंगे। पोस्टर और फिल्म की प्रस्तुति से साफ है कि पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है।फिल्म में जन्ममेजय के साथ सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने संयुक्त रूप से लिखी है।
फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव
तकनीकी पक्ष की बात करें तो नवीन एन. वी. मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी, बिल्पाब दत्ता का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन ने फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव
फिल्म को लेकर जन्ममेजय ने कहा कि ‘रमैया’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, जिसने उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से झकझोर दिया। वहीं निर्देशक संतोष परब का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी याद बनी रहेगी।फिल्म ‘रमैया’ वैलेंटाइन वीक 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जोशीली, इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।
संतोष परब के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशन, इंटेंसिटी और हाई-वोल्टेज ड्रामा का प्रभावशाली संगम पेश करने का दावा करती है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। पोस्टर में जन्ममेजय हाथ में बंदूक और आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे इस साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।
सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’
आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’ को जन्ममेजय के करियर के लिए एक अहम फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार एक पूर्णतः दमदार और हीरोइक लीड रोल में दिखाई देंगे। पोस्टर और फिल्म की प्रस्तुति से साफ है कि पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है।फिल्म में जन्ममेजय के साथ सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने संयुक्त रूप से लिखी है।
फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव
तकनीकी पक्ष की बात करें तो नवीन एन. वी. मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी, बिल्पाब दत्ता का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन ने फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव
फिल्म को लेकर जन्ममेजय ने कहा कि ‘रमैया’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, जिसने उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से झकझोर दिया। वहीं निर्देशक संतोष परब का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी याद बनी रहेगी।फिल्म ‘रमैया’ वैलेंटाइन वीक 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जोशीली, इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।












