भारतीय सिनेमा को नई ताक़त देने आ रही है एक्शन ड्रामा ‘रमैया’

फरवरी 2026 में दर्शकों को एक नई और दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘रमैया’ सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म में अभिनेता जन्ममेजय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जिनकी इंटेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही चर्चा शुरू हो चुकी है।

Ramaiya film
निर्देशक संतोष परब का दावा—‘रमैया’ (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar17 Jan 2026 08:22 PM
bookmark

संतोष परब के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमोशन, इंटेंसिटी और हाई-वोल्टेज ड्रामा का प्रभावशाली संगम पेश करने का दावा करती है। हाल ही में जारी फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। पोस्टर में जन्ममेजय हाथ में बंदूक और आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आ रहे हैं, जिसे इस साल के सबसे प्रभावशाली कैरेक्टर इंट्रोडक्शंस में से एक माना जा रहा है।

सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’

आनंदवन क्रिएशंस और सुल्भा कला कृति के बैनर तले बनी ‘रमैया’ को जन्ममेजय के करियर के लिए एक अहम फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार एक पूर्णतः दमदार और हीरोइक लीड रोल में दिखाई देंगे। पोस्टर और फिल्म की प्रस्तुति से साफ है कि पूरी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है।फिल्म में जन्ममेजय के साथ सयाजी शिंदे, अशोक समर्थ, समायरा राव, शीतल पाठक और गणेश यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुनील राजन और संतोष परब ने संयुक्त रूप से लिखी है।

फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव

तकनीकी पक्ष की बात करें तो नवीन एन. वी. मिश्रा की सिनेमैटोग्राफी, बिल्पाब दत्ता का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन डायरेक्टर किंधेन आर. सिंह, एडिटर जोड़ी अमित के. कौशिक और राहुल प्रजापति तथा कोरियोग्राफर सुषमा सुमन ने फिल्म को एक प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव

फिल्म को लेकर जन्ममेजय ने कहा कि ‘रमैया’ उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, जिसने उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से झकझोर दिया। वहीं निर्देशक संतोष परब का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ेगी और क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी याद बनी रहेगी।फिल्म ‘रमैया’ वैलेंटाइन वीक 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक जोशीली, इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी का अनुभव कराएगी।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

इंडिया आ रहे आपके Dream Boys! टिकट्स कैसे और कब खरीदें?

BTS World Tour: के-पॉप सुपरस्टार BTS चार साल के लंबे इंतजार के बाद वापस वर्ल्ड टूर पर लौटने वाले हैं। इस टूर में 34 शहरों में कुल 79 परफॉर्मेंस होंगी। बैंड मार्च 2026 में अपना नया एल्बम रिलीज करेगा। दक्षिण कोरिया में सैन्य सेवा पूरी करने के बाद सभी सदस्य फिर से म्यूजिक और परफॉर्मेंस में सक्रिय होंगे

BTS
BTS World Tour
locationभारत
userअसमीना
calendar14 Jan 2026 04:44 PM
bookmark

K-POP सुपरस्टार BTS (बुलेटप्रूफ बॉय स्काउट्स) चार साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से अपने फैंस के सामने आने वाले हैं। हाल ही में बैंड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भव्य वर्ल्ड टूर की घोषणा की है जिसने दुनिया भर में उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है। BTS अपने सुपरहिट गानों जैसे ‘डायनामाइट’ और ‘बटर’ के लिए जाने जाते हैं। BTS बैंड Spotify पर सबसे ज्यादा स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड बना चुका है और बिलबोर्ड 200 और बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट में टॉप पर पहुंचने वाला पहला के-पॉप ग्रुप भी है।

चार साल तक म्यूजिक से क्यों रहे दूर?

साल 2022 के बाद से BTS ने न कोई नया म्यूजिक रिलीज किया और न ही कोई टूर किया। इसका मुख्य कारण दक्षिण कोरिया का अनिवार्य सैन्य सेवा कानून था। इस कानून के तहत 30 साल से कम उम्र के सभी सक्षम पुरुषों को राष्ट्रीय सेना में सेवा करनी होती है। ग्रुप के सभी सात सदस्यों ने अब अपनी सेवा पूरी कर ली है। नए साल के मौके पर उन्होंने घोषणा की कि मार्च 2026 में नया एल्बम रिलीज होगा और उसके बाद वह वर्ल्ड टूर पर निकलेंगे।

वर्ल्ड टूर का स्केल

BTS का यह वर्ल्ड टूर साउथ कोरिया के किसी भी कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा टूर माना जा रहा है। टूर में कुल 34 शहरों में 79 परफॉर्मेंस शामिल होंगी। यह सफर 9 अप्रैल 2026 को दक्षिण कोरिया के गोयांग से शुरू होगा और इसके बाद जापान, अमेरिका और यूरोप के कई शहरों में आयोजित किया जाएगा। टूर मार्च 2027 तक चलेगा।

भारत में BTS कब करेंगे परफॉर्म?

भारतीय फैंस के लिए अभी थोड़ी देर इंतजार की खबर है। अभी तक की आधिकारिक लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है लेकिन बैंड ने संकेत दिया है कि भविष्य में नए शहरों में भारत भी जोड़ा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी घोषणा में कहा गया है कि 2027 तक भारत में BTS का दौरा होने की संभावना बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

BTS के लंबे समय बाद लौटने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस पर्पल दिल के साथ खुशी का इजहार कर रहे हैं। जहां कुछ फैंस ने खुशी जाहिर की वहीं कुछ ने कहा कि वह 2027 तक इंतजार करेंगे और तब तक पैसे सेव करेंगे। एक यूजर ने लिखा, "मुझे खुशी और दुख दोनों एक ही समय में महसूस हो रहे हैं।"

BTS फैंस के लिए टिप्स

अपने पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट बनाएं और एल्बम रिलीज से पहले उनकी तैयारी करें। टिकटों के लिए अपडेट्स के लिए BTS के सोशल मीडिया अकाउंट्स फॉलो करें। 2027 तक भारत में टूर की संभावनाओं पर नजर रखें और अपने बजट के अनुसार तैयार रहें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

‘टॉक्सिक’ टीजर विवाद : ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस ने हटाया इंस्टाग्राम

विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

‘Toxic’ टीजर के इंटीमेट सीन पर बहस
‘Toxic’ टीजर के इंटीमेट सीन पर बहस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 01:47 PM
bookmark

Toxic teaser controversy : साउथ के सुपरस्टार Yash की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है। टीजर में शामिल कुछ इंटीमेट दृश्यों ने दर्शकों को दो खेमों में बांट दिया है एक ओर इसे सिनेमाई आज़ादी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसे सांस्कृतिक मर्यादाओं के खिलाफ करार दिया जा रहा है। विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

कब्रिस्तान सीन बना विवाद की वजह

टीजर के एक सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के भीतर यश और एक महिला के बीच नज़दीकी दिखाई गई है। यह भूमिका ब्राज़ीलियन मॉडल व अभिनेत्री Beatriz Taufenbach ने निभाई है। टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यश के साथ उनके रोमांस की चर्चा तेज हो गई और अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगीं। इसी बीच बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। सर्च करने पर उनका प्रोफाइल “उपलब्ध नहीं” दिखाई देने लगा। टीजर रिलीज़ के बाद अभिनेत्री की पहचान को लेकर भी भ्रम फैला। कुछ यूज़र्स ने उन्हें नेटली बर्न बताया, लेकिन फिल्म की निर्देशक Geetu Mohandas ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि टीज़र में दिखने वाली अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ही हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “यह मेरी कब्रिस्तान वाली गर्ल बेहाट्रिज है।

शिकायत और सेंसर बोर्ड का रुख

इंटीमेट दृश्यों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और टीज़र को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। उनका आरोप है कि ये दृश्य कन्नड़ संस्कृति की मर्यादा के खिलाफ हैं। हालांकि, Central Board of Film Certification (CBFC) के सूत्रों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी टीजर के लिए सेंसर बोर्ड की पूर्व मंज़ूरी आवश्यक नहीं होती। फिलहाल फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट सर्टिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास प्रस्तुत नहीं किया गया है। Toxic teaser controversy

संबंधित खबरें