क्रिसमस पर रोमांस लेकर आई कार्तिक–अनन्या की नई फिल्म
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आखिरकार 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। समीर विद्वानश के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हल्की-फुल्की, यंग और विजुअली रिफ्रेशिंग लव स्टोरी है।

फिल्म की कहानी रे (कार्तिक आर्यन) के इंट्रोडक्शन से शुरू होती है, जो ‘बी इन द मोमेंट’ की सोच के साथ लॉस एंजिल्स में अपनी जिंदगी जी रहा है। वहीं, आगरा की रहने वाली रूमी (अनन्या पांडे) 90 के दशक जैसी क्लासिक और सच्ची लव स्टोरी की ख्वाहिश रखती है। दोनों की सोच बिल्कुल अलग है, लेकिन किस्मत उन्हें एक इंटरनेशनल हॉलीडे पर मिलवा देती है। छुट्टियों के मौके पर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रीट बनकर उभरी है।
कार्तिक आर्यन ने एक मां के लाडले बेटे के किरदार को सहज अंदाज में निभाया
खूबसूरत विदेशी लोकेशन्स, ट्रैवल और साथ बिताए गए यादगार पलों के बीच रे और रूमी के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं। फिल्म का पहला हिस्सा मस्ती, रोमांस और फ्रेश केमिस्ट्री से भरपूर है। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रिश्ते में गलतफहमियां और टकराव सामने आते हैं, जिससे फिल्म एक इमोशनल मोड़ लेती है। रे और रूमी का मीठा-तीखा रिश्ता दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। कार्तिक आर्यन ने एक मां के लाडले बेटे के किरदार को सहज अंदाज में निभाया है, वहीं अनन्या पांडे अपने किरदार में मासूमियत और इमोशनल गहराई लाती नजर आती हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्रभावी लगती है। इससे पहले भी दोनों ‘पति, पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं, जहां उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था।
जैकी श्रॉफ ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसके शानदार विजुअल्स हैं। इंटरनेशनल लोकेशन्स और खूबसूरत शहरों की सुकून भरी तस्वीरें खास तौर पर शहरी दर्शकों को आकर्षित करती हैं। म्यूजिक भी कहानी के मूड के साथ तालमेल बैठाता है और लंबे समय तक याद रह जाता है। सपोर्टिंग कास्ट में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू मजबूत है और धर्मा प्रोडक्शंस की चमक साफ नजर आती है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया है।
कुल मिलाकर, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक फ्रेश, रोमांटिक और यंग लव स्टोरी है, जो खासकर युवा दर्शकों को पसंद आ सकती है। कहानी भले ही बहुत नई न हो, लेकिन इसकी प्रेजेंटेशन, म्यूजिक और विजुअल्स इसे वीकेंड वॉच के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।
फिल्म की कहानी रे (कार्तिक आर्यन) के इंट्रोडक्शन से शुरू होती है, जो ‘बी इन द मोमेंट’ की सोच के साथ लॉस एंजिल्स में अपनी जिंदगी जी रहा है। वहीं, आगरा की रहने वाली रूमी (अनन्या पांडे) 90 के दशक जैसी क्लासिक और सच्ची लव स्टोरी की ख्वाहिश रखती है। दोनों की सोच बिल्कुल अलग है, लेकिन किस्मत उन्हें एक इंटरनेशनल हॉलीडे पर मिलवा देती है। छुट्टियों के मौके पर यह फिल्म दर्शकों के लिए एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रीट बनकर उभरी है।
कार्तिक आर्यन ने एक मां के लाडले बेटे के किरदार को सहज अंदाज में निभाया
खूबसूरत विदेशी लोकेशन्स, ट्रैवल और साथ बिताए गए यादगार पलों के बीच रे और रूमी के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं। फिल्म का पहला हिस्सा मस्ती, रोमांस और फ्रेश केमिस्ट्री से भरपूर है। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रिश्ते में गलतफहमियां और टकराव सामने आते हैं, जिससे फिल्म एक इमोशनल मोड़ लेती है। रे और रूमी का मीठा-तीखा रिश्ता दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। कार्तिक आर्यन ने एक मां के लाडले बेटे के किरदार को सहज अंदाज में निभाया है, वहीं अनन्या पांडे अपने किरदार में मासूमियत और इमोशनल गहराई लाती नजर आती हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्रभावी लगती है। इससे पहले भी दोनों ‘पति, पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं, जहां उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था।
जैकी श्रॉफ ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसके शानदार विजुअल्स हैं। इंटरनेशनल लोकेशन्स और खूबसूरत शहरों की सुकून भरी तस्वीरें खास तौर पर शहरी दर्शकों को आकर्षित करती हैं। म्यूजिक भी कहानी के मूड के साथ तालमेल बैठाता है और लंबे समय तक याद रह जाता है। सपोर्टिंग कास्ट में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू मजबूत है और धर्मा प्रोडक्शंस की चमक साफ नजर आती है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया है।
कुल मिलाकर, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक फ्रेश, रोमांटिक और यंग लव स्टोरी है, जो खासकर युवा दर्शकों को पसंद आ सकती है। कहानी भले ही बहुत नई न हो, लेकिन इसकी प्रेजेंटेशन, म्यूजिक और विजुअल्स इसे वीकेंड वॉच के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।












