‘टॉक्सिक’ टीजर विवाद : ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस ने हटाया इंस्टाग्राम
विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

Toxic teaser controversy : साउथ के सुपरस्टार Yash की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है। टीजर में शामिल कुछ इंटीमेट दृश्यों ने दर्शकों को दो खेमों में बांट दिया है। एक ओर इसे सिनेमाई आज़ादी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसे सांस्कृतिक मर्यादाओं के खिलाफ करार दिया जा रहा है। विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।
कब्रिस्तान सीन बना विवाद की वजह
टीजर के एक सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के भीतर यश और एक महिला के बीच नज़दीकी दिखाई गई है। यह भूमिका ब्राज़ीलियन मॉडल व अभिनेत्री Beatriz Taufenbach ने निभाई है। टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यश के साथ उनके रोमांस की चर्चा तेज हो गई और अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगीं। इसी बीच बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। सर्च करने पर उनका प्रोफाइल “उपलब्ध नहीं” दिखाई देने लगा। टीजर रिलीज़ के बाद अभिनेत्री की पहचान को लेकर भी भ्रम फैला। कुछ यूज़र्स ने उन्हें नेटली बर्न बताया, लेकिन फिल्म की निर्देशक Geetu Mohandas ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि टीज़र में दिखने वाली अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ही हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “यह मेरी कब्रिस्तान वाली गर्ल बेहाट्रिज है।
शिकायत और सेंसर बोर्ड का रुख
इंटीमेट दृश्यों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और टीज़र को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। उनका आरोप है कि ये दृश्य कन्नड़ संस्कृति की मर्यादा के खिलाफ हैं। हालांकि, Central Board of Film Certification (CBFC) के सूत्रों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी टीजर के लिए सेंसर बोर्ड की पूर्व मंज़ूरी आवश्यक नहीं होती। फिलहाल फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट सर्टिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास प्रस्तुत नहीं किया गया है। Toxic teaser controversy
Toxic teaser controversy : साउथ के सुपरस्टार Yash की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है। टीजर में शामिल कुछ इंटीमेट दृश्यों ने दर्शकों को दो खेमों में बांट दिया है। एक ओर इसे सिनेमाई आज़ादी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसे सांस्कृतिक मर्यादाओं के खिलाफ करार दिया जा रहा है। विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।
कब्रिस्तान सीन बना विवाद की वजह
टीजर के एक सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के भीतर यश और एक महिला के बीच नज़दीकी दिखाई गई है। यह भूमिका ब्राज़ीलियन मॉडल व अभिनेत्री Beatriz Taufenbach ने निभाई है। टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यश के साथ उनके रोमांस की चर्चा तेज हो गई और अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगीं। इसी बीच बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। सर्च करने पर उनका प्रोफाइल “उपलब्ध नहीं” दिखाई देने लगा। टीजर रिलीज़ के बाद अभिनेत्री की पहचान को लेकर भी भ्रम फैला। कुछ यूज़र्स ने उन्हें नेटली बर्न बताया, लेकिन फिल्म की निर्देशक Geetu Mohandas ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि टीज़र में दिखने वाली अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ही हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “यह मेरी कब्रिस्तान वाली गर्ल बेहाट्रिज है।
शिकायत और सेंसर बोर्ड का रुख
इंटीमेट दृश्यों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और टीज़र को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। उनका आरोप है कि ये दृश्य कन्नड़ संस्कृति की मर्यादा के खिलाफ हैं। हालांकि, Central Board of Film Certification (CBFC) के सूत्रों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी टीजर के लिए सेंसर बोर्ड की पूर्व मंज़ूरी आवश्यक नहीं होती। फिलहाल फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट सर्टिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास प्रस्तुत नहीं किया गया है। Toxic teaser controversy











