‘टॉक्सिक’ टीजर विवाद : ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस ने हटाया इंस्टाग्राम

विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

‘Toxic’ टीजर के इंटीमेट सीन पर बहस
‘Toxic’ टीजर के इंटीमेट सीन पर बहस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 01:47 PM
bookmark

Toxic teaser controversy : साउथ के सुपरस्टार Yash की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है। टीजर में शामिल कुछ इंटीमेट दृश्यों ने दर्शकों को दो खेमों में बांट दिया है एक ओर इसे सिनेमाई आज़ादी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसे सांस्कृतिक मर्यादाओं के खिलाफ करार दिया जा रहा है। विवाद तब और गहरा गया जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने इन दृश्यों को अशोभनीय बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

कब्रिस्तान सीन बना विवाद की वजह

टीजर के एक सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के भीतर यश और एक महिला के बीच नज़दीकी दिखाई गई है। यह भूमिका ब्राज़ीलियन मॉडल व अभिनेत्री Beatriz Taufenbach ने निभाई है। टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यश के साथ उनके रोमांस की चर्चा तेज हो गई और अभिनेत्री को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगीं। इसी बीच बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। सर्च करने पर उनका प्रोफाइल “उपलब्ध नहीं” दिखाई देने लगा। टीजर रिलीज़ के बाद अभिनेत्री की पहचान को लेकर भी भ्रम फैला। कुछ यूज़र्स ने उन्हें नेटली बर्न बताया, लेकिन फिल्म की निर्देशक Geetu Mohandas ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि टीज़र में दिखने वाली अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ही हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “यह मेरी कब्रिस्तान वाली गर्ल बेहाट्रिज है।

शिकायत और सेंसर बोर्ड का रुख

इंटीमेट दृश्यों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और टीज़र को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। उनका आरोप है कि ये दृश्य कन्नड़ संस्कृति की मर्यादा के खिलाफ हैं। हालांकि, Central Board of Film Certification (CBFC) के सूत्रों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी टीजर के लिए सेंसर बोर्ड की पूर्व मंज़ूरी आवश्यक नहीं होती। फिलहाल फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट सर्टिफिकेशन के लिए बोर्ड के पास प्रस्तुत नहीं किया गया है। Toxic teaser controversy

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में गूंजी ‘राहु केतु’, पुलकित–वरुण की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल

कॉमेडी, दर्शन और भरपूर मनोरंजन का अनोखा मिश्रण पेश करती फिल्म ‘राहु केतु’ दर्शकों को न सिर्फ गुदगुदाने, बल्कि एक सकारात्मक सोच देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

Rahu Ketu echoes in Delhi
फिल्म का दिलचस्प संदेश (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar13 Jan 2026 04:35 PM
bookmark

राजधानी दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आगामी कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और निर्माता सूरज कुमार मौजूद रहे। फिल्म आगामी 16 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

पूरी तरह एंटरटेनिंग है ‘राहु केतु’ – पुलकित सम्राट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलकित सम्राट ने फिल्म को लेकर कहा कि ‘राहु केतु’ पूरी तरह से एंटरटेनिंग कॉमेडी फिल्म है। वरुण और मेरी जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है। जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मैंने तुरंत हां कह दी, क्योंकि मुझे पता था कि यह फिल्म वरुण तक भी पहुंचेगी और वह भी जरूर हां कहेंगे। पुलकित ने भावुक अंदाज़ में अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां को हंसाने वाली फिल्में बहुत पसंद थीं। मुझे लगता है, यह फिल्म देखकर वह ऊपर से भी मुस्कुरा रही होंगी।

फिल्म के टाइटल पर वरुण शर्मा का मज़ेदार अंदाज़

बता दें कि वरुण शर्मा ने फिल्म के अनोखे टाइटल पर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि हमें अक्सर अजीब नाम वाली फिल्में मिलती हैं, लेकिन अगर लोग हमें पसंद करते हैं तो इसमें क्या दिक्कत है। फिल्म में मैं ‘राहु’ हूं और पुलकित ‘केतु’। यह जानकर मैं खुद हैरान रह गया कि राहु सिर्फ सिर है और केतु शरीर। जब हम दोनों मिलते हैं, तो स्क्रीन पर आग लगा देते हैं। वरुण ने आगे कहा कि हम पर हमेशा पहले से बेहतर करने का दबाव रहता है। कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है, क्योंकि नहीं पता सामने वाला किस मूड में बैठा है।

विपुल विग के निर्देशन में बनी है फिल्म

फिल्म ‘राहु केतु’ को विपुल विग ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण उमेश कुमार बंसल, प्रगति देशमुख, सूरज सिंह और वर्षा कुकरेजा ने ज़ी स्टूडियोज़ और बी-लाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। फिल्म में शालिनी पांडे और चंकी पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कहानी में मिलेगा दर्शन और मनोरंजन का तड़का

फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा कि राहु और केतु का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन अगर दिल और दिमाग साफ हो तो वे आपके सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। राहु महत्वाकांक्षा, दौलत और शोहरत देता है, जबकि केतु प्यार, समर्पण और मोक्ष सिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म का संदेश है कि जीवन को मस्ती और ईमानदारी के साथ जिएं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

विवादों में टॉक्सिक का टीजर, इंटीमेट सीन पर महिला आयोग में शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे कंटेंट से समाज पर गलत संदेश जा सकता है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि टीजर को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए और मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।

टीजर के इंटीमेट सीन पर आपत्ति
टीजर के इंटीमेट सीन पर आपत्ति
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 02:12 PM
bookmark

Toxic teaser intimate scene controversy : कन्नड़ स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक का पहला टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था, लेकिन अब उसी टीजर का एक इंटीमेट सीन फिल्म के लिए विवाद का कारण बन गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने इस दृश्य को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे कंटेंट से समाज पर गलत संदेश जा सकता है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि टीजर को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए और मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।

क्या है आपत्ति?

टीजर के जिस हिस्से पर विवाद खड़ा हुआ है, उसमें यश को एक महिला के साथ कार के भीतर बेहद करीबी/इंटीमेट अंदाज में दिखाया गया है। AAP महिला विंग की राज्य सचिव उषा मोहन ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि ऐसे दृश्य महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और महिलाओं व बच्चों की सामाजिक भलाई पर गलत असर डाल सकते हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि टीजर को बिना किसी एज वॉर्निंग के खुले प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया, जिससे नाबालिगों पर नकारात्मक प्रभाव की आशंका और बढ़ जाती है। पत्र में इस पूरे मामले को कन्नड़ संस्कृति और सामाजिक-मर्यादा से जोड़ते हुए इसे मूल्यों के उल्लंघन का मुद्दा बताया गया है।

महिला आयोग से क्या मांग की गई?

महिला विंग ने आयोग से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करे और राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश जारी करे। शिकायत में कहा गया है कि टीज़र पर प्रतिबंध लगाया जाए, उसे सोशल मीडिया/डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से तुरंत हटाया जाए और आगे ऐसे कंटेंट की सार्वजनिक रिलीज़ पर सख्त निगरानी सुनिश्चित हो। महिला विंग ने इस मुद्दे को राज्य के “सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों” से जोड़ते हुए कहा है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा और मर्यादाओं पर चोट पहुंचेगी।

CBFC ने क्या कहा ?

CBFC से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टॉक्सिक से संबंधित कोई भी वीडियो/प्रमोशनल कंटेंट फिलहाल सेंसर बोर्ड से प्रमाणित नहीं है। कारण यह बताया गया कि टीजर को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया, जहां हर परिस्थिति में CBFC सर्टिफिकेशन अनिवार्य नहीं माना जाता। सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म, ट्रेलर या अन्य प्रचार सामग्री को अब तक निर्माता पक्ष ने सर्टिफिकेशन के लिए CBFC के पास जमा नहीं कराया है। साथ ही सूत्रों ने ध्यान दिलाया कि यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस और एज-सेटिंग्स के आधार पर कंटेंट की दृश्यता तय करते हैं किस उम्र के दर्शक क्या देख सकते हैं, इसका नियंत्रण काफी हद तक प्लेटफॉर्म की नीतियों और रिपोर्टिंग सिस्टम पर निर्भर करता है।

टीजर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

8 जनवरी को टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और माहौल दो धड़ों में बंटता दिखा। एक तरफ फैंस ने इसके स्टाइल, मूड और यश के इंटेंस लुक को ‘क्लासी’ बताते हुए सराहा, वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने निर्देशक गीतू मोहनदास पर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने जैसे आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की। इस बहस के बीच गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना सीधे नाम लिए प्रतिक्रिया दी और संकेत दिया कि लोग सहमति, महिला सुख और सिस्टम की जटिलताओं को समझने में उलझे हैं।

इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया भी आई सामने

टीजर पर चल रही बहस के बीच फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी मैदान में उतर आए। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने निर्देशक गीतू मोहनदास की खुलकर सराहना की और उन्हें महिला सशक्तिकरण की प्रभावशाली आवाज बताते हुए कहा कि उनका नजरिया अलग और साहसी है। वहीं संदीप रेड्डी वांगा ने भी टीज़र की तारीफ करते हुए इसे स्टाइल, एटीट्यूड और अराजकता का दमदार मिश्रण बताया, और संकेत दिया कि टॉक्सिक का टोन पारंपरिक ढर्रे से हटकर दर्शकों को झकझोरने वाला है।

फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट

टॉक्सिक’में यश के साथ एक मजबूत स्टारकास्ट भी सजी है नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया अहम किरदारों में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और इसे अंतरराष्ट्रीय टोन के साथ ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ के नाम से पेश किया गया है। मेकर्स के मुताबिक यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, ऐसे में विवाद के बीच दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ती नजर आ रही है। Toxic teaser intimate scene controversy

संबंधित खबरें