Friday, 27 December 2024

Chandramukhi 2 First Look: कंगना रनोत स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का फर्स्ट लुक आउट, कंगना के शाही अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Chandramukhi 2 First Look: सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी का रीमेक बस कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाला है। फिल्म में…

Chandramukhi 2 First Look: कंगना रनोत स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का फर्स्ट लुक आउट, कंगना के शाही अंदाज ने जीता फैंस का दिल

Chandramukhi 2 First Look: सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी का रीमेक बस कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाला है। फिल्म में इस बार कंगना रनोत मुख्य भूमिका नजर आने वाली हैं। फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। चंद्रमुखी 2 के पोस्टर में कंगना का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है। घुंघराले बाल झुमके और साड़ी में कंगना बिल्कुल नए और अलग अंदाज में दिख रही है।

Chandramukhi 2 First Look: ‘चंद्रमुखी 2’से कंगना की साउथ सिनेमा में एन्ट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना इस फिल्म के साथ अब साउथ सिनेमा में भी कदम रख दिया है। एक्टर राघव लॉरेंस के साथ वह अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से लोगों को गुदगुदाने और डराने दोनों के लिए तैयार हैं। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा था साथ ही नेटिजन्स ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया था। अब दूसरे पार्ट से एक-एक कैरेक्टर का लुक रिवील किया जा रहा है। ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। फिल्म के फर्स्ट लुक को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।

Kangana’s First Look: मेकर्स ने फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया

शनिवार को मेकर्स ने ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक जारी किया है। लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया,’यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस कंगना का फर्स्ट लुक।

Chandramukhi 2 First Look: ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना किरदार की छोटी सी झलक

कंगना का पूरा लुक जारी करने से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेस की छोटी सी झलक दिखाई थी। तब सिर्फ उनकी आंखों का लुक ही जारी हुआ था। कंगना की अलग-अलग फिल्में ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रानी लक्ष्मीबाई’ से उनके लुक को दिखाने के बाद ‘चंद्रमुखी 2’ से उनके किरदार की छोटी सी झलक दिखाई गई थी। अब एक्ट्रेस का पूरा लुक रिवील कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की है।

Chandramukhi 2 First Look: साउथ के फैंस को कंगना का इंतजार

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से धूम मचा रही कंगना अब साउथ में सबका दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साउथ फिल्म के दर्शकों को कंगना के शानदार अभिनय का इंतजार है

Genelia D’Souza Birthday Special- नेशनल लेवल की फुटबाल प्लेयर से जेनेलिया डिसूजा कैसे बन गई बॉलीवुड अभिनेत्री ?

Related Post