Thursday, 19 December 2024

Debina Pregnancy- बेटी के जन्म के 4 महीने बाद ही दोबारा पैरंट्स बनने जा रहा है टीवी का यह कपल

टेलीविजन जगत की बेहद पॉपुलर कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Debina And Gurmeet) एक बार फिर पैरंट्स बनने के…

Debina Pregnancy- बेटी के जन्म के 4 महीने बाद ही दोबारा पैरंट्स बनने जा रहा है टीवी का यह कपल

टेलीविजन जगत की बेहद पॉपुलर कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Debina And Gurmeet) एक बार फिर पैरंट्स बनने के लिए तैयार है। अभी 4 महीने पहले ही देबीना ने एक बेटी को जन्म दिया था, और अब फिर अभिनेत्री ने प्रेगनेंसी की घोषणा की है। हालांकि इस खबर को सुनकर फैंस बेहद हैरान है, लेकिन यह खबर बिल्कुल सच है, देबीना मुखर्जी और गुरमीत चौधरी (Debina Gurmeet) अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए तैयार है।

देबीना ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर खुद अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनोग्राफी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की है। शेयर की गई तस्वीर में देबीना अपने पति गुरमीत (Debina And Gurmeet) के गले लगी नजर आ रही है, जबकि गुरमीत ने अपनी गोद में अपनी 4 माह की बेटी को लिया हुआ है। देबीना के हाथ में एक सोनोग्राफी की तस्वीर है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि -“कुछ फैसले ऊपर वाला तय करता है, और उसे कोई नहीं बदल सकता। यह एक आशीर्वाद है। हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है। #बेबी नंबर 2, #दोबारा मम्मी#प्रेगनेंसी डायरीज#डैडी अगेन।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के 11 साल बाद 3 अप्रैल 2022 को पहली बार यह कपल पेरेंट्स बना। 3 अप्रैल को देबीना ने बेटी लियाना को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के 4 महीने बाद अब ये दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। हालांकि अभिनेत्री की पोस्ट से यह जाहिर हो रहा है कि यह अनप्लांड प्रेगनेंसी है। लेकिन कपल अपने आने वाले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है।

Gurmeet Choudhary- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर नन्ही परी ने लिया जन्म

Related Post