Kis Kisko Pyaar Karoon 2: हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, देखनी चाहिए फिल्म?

अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों के पेट में दर्द करने वाले कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही दर्शकों ने अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। चलिए जानते हैं किस किसको प्यार करूं 2 फिल्म का रिव्यू।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2
किस किस को प्यार करूं 2 रिव्यू
locationभारत
userअसमीना
calendar12 Dec 2025 12:52 PM
bookmark

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में हंसी और कॉमेडी से जुड़ा वाकया घूमने लगता है। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता। कपिल शर्मा ने लम्बे समय के ब्रेक के बाद एक फिर अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। Kis Kisko Pyaar Karoon से कपिल शर्मा ने दर्शकों को खूब हंसाया था और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। अब सवाल यह है कि क्या 'कप्पू भईया' की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 वही जादू बिखेर पाएगी या नहीं? चलिए जानते हैं...

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की स्टोरी

'किस किसको प्यार करूं 2' की शुरुआत मोहन नाम के एक भोले-भाले युवक से होती है जिसे कपिल शर्मा ने खास अंदाज में निभाया है। मोहन को सान्या नाम की लड़की से गहरा प्यार हो जाता है और वो सान्या के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है। सान्या से शादी की उलझनों में फंसते हुए मोहन की जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है जहां वह तीन अलग-अलग धर्मों की तीन महिलाओं से शादी कर लेता है। मोहन के साथ पर्दे पर मीरा (त्रिधा चौधरी), रूही (आयशा खान), जेनी (पारुल गुलाटी) नजर आने वाली हैं।

उलझनों के जाल से कैसे निकलेगा मोहन

बता दें मोहन (कपिल शर्मा) एक नेक दिल इंसान है जो सबको खुश रखना चाहता है लेकिन यही अच्छाई उसे उलझनों के जाल में फंसा देती है। तीन पत्नियां, तीन अलग पहचानें और एक बेबस मोहन की कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब उसका पहला प्यार सान्या फिर से उसकी जिंदगी में लौटती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म की कॉमेडी है जबरदस्त

कपिल शर्मा की फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की कॉमेडी काफी जबरदस्त है। वहीं, अगर बात करें कलाकारों की एक्टिंग की तो कपिल शर्मा के अलावा त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, हीरा वरीना, असरानी, जेमी लीवर ने फिल्म में बढ़िया किरदार अदा करके दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया है।

 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

स्क्रीन पर खौफ, ऑफस्क्रीन तहलका… अक्षय खन्ना की फिल्मों से फिर मचेगा गदर

मल्टीस्टारर फ्रेम में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी ऐसे दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर हीरो रणवीर सिंह से ज़्यादा मीम, रील और फैन पोस्ट अक्षय के ही नाम पर वायरल हो रहे हैं। आने वाले महीनों में उनकी कई बड़ी फिल्में कतार में हैं, जो फिर से बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर उनका ‘भौकाल’ बढ़ाने को तैयार हैं।

‘धुरंधर’ में शेर-ए-बलोच बने अक्षय खन्ना
‘धुरंधर’ में शेर-ए-बलोच बने अक्षय खन्ना
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 12:49 PM
bookmark

Akshaye Khanna : बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा चुकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने अक्षय खन्ना के करियर को एक नई उड़ान दे दी है। करीब 150 करोड़ की कमाई पार कर चुकी इस फिल्म में अक्षय भले ही निगेटिव रोल में हैं, लेकिन थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ चर्चा सिर्फ उन्हीं की हो रही है। रहमान डकैत के किरदार में उनकी एंट्री वाला सीन तो दर्शकों के बीच कल्ट मोमेंट बन चुका है। बंदूक, बदन, बॉडी लैंग्वेज और आंखों के तेवर… सब मिलकर उन्हें स्क्रीन पर असली ‘शेर-ए-बलोच’ बना देते हैं। साल 2025 की सबसे धमाकेदार फिल्मों में शुमार ‘धुरंधर’ अपने स्टारकास्ट के कारण भी सुर्खियों में है, लेकिन जो सबसे ज्यादा हल्ला मचा रहा है, वो है अक्षय खन्ना का ‘खूंखार करिश्मा’। मल्टीस्टारर फ्रेम में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी ऐसे दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर हीरो रणवीर सिंह से ज़्यादा मीम, रील और फैन पोस्ट अक्षय के ही नाम पर वायरल हो रहे हैं।

चॉकलेटी हीरो से लेकर इंटेंस भूमिकाओं तक छा गए अक्षय

यूँ कहें तो इस बार कहानी में विलेन ने हीरो पर बाजी मार ली। जहां-जहां अक्षय स्क्रीन पर नजर आते हैं, उनका रुतबा, चाल और खामोशी तक ऐसा असर छोड़ती है कि ऑडियंस की नजरें उनसे हटती ही नहीं। अपने फिल्मी सफर में अक्षय खन्ना ने चॉकलेटी हीरो से लेकर इंटेंस भूमिकाओं तक कई शेड्स दिखाए हैं, लेकिन हाल के वर्षों में वे जिस तरह रोल्स के साथ रिस्क और एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, उसने उन्हें एक अलग लीग में खड़ा कर दिया है। ‘धुरंधर’ का ये ‘शेर-ए-बलोच’ यहीं नहीं रुकने वाला। आने वाले महीनों में उनकी कई बड़ी फिल्में कतार में हैं, जो फिर से बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर उनका ‘भौकाल’ बढ़ाने को तैयार हैं।

धुरंधर पार्ट 2 – रहमान डकैत की धमक रहेगी बरकरार?

‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना ने ऐसा तूफान उठाया कि लोग उन्हें पूरे साल का “विलेन ऑफ द ईयर” कहने लगे हैं। उनके हावभाव, रौबदार चाल और धारदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च को रिलीज़ होने की तैयारी में है। अंदरखाने की खबर यह है कि सीक्वल में भी अक्षय खन्ना की झलक देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि उनके कुछ महत्वपूर्ण सीन फ्लैशबैक के ज़रिए जोड़े जा सकते हैं।

(स्पॉइलर ज़ोन: पहले पार्ट में उनके किरदार का अंत दिखाया जा चुका है।)

‘महाकाली’ – शुक्राचार्य के अवतार में मिलेगा नया रूप

अक्षय खन्ना किसी भी किरदार के लिए खुद को किस हद तक बदल सकते हैं, यह उन्होंने पहले भी कई फिल्मों में साबित किया है। अब बारी है उनके एक और बड़े ट्रांसफॉर्मेशन की, जो दिखेगा फिल्म ‘महाकाली’ में।

इस पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में अक्षय असुर गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। फिल्म से जारी उनके लुक पोस्टर ने पहले ही दर्शकों को हैरान कर दिया है। लंबे सफेद बाल, घनी दाढ़ी-मूंछें और आंखों में बसी भयावह शांति—इस अवतार में उन्हें पहचान पाना आसान नहीं।

इस दमदार किरदार के साथ अक्षय तेलुगू सिनेमा में भी कदम रखने जा रहे हैं। निर्देशक प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स में अक्षय की एंट्री ने फिल्म को लेकर उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।

‘इक्का’ – सनी देओल से टकराएंगे अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना को जल्द ही एक और दमदार प्रोजेक्ट ‘इक्का’ में देखा जाएगा। यह एक इंटेंस एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है, जिसमें सनी देओल भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म इस समय प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसे ‘महाराज’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा बना रहे हैं। चर्चा है कि ‘इक्का’ में भी अक्षय एक ताकतवर विलेन के रूप में सामने आ सकते हैं, जो सनी देओल के किरदार से सीधे टक्कर लेगा। इस भिड़ंत को लेकर फैंस अभी से रोमांचित हैं। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की तैयारी में है।

‘दृश्यम 3’ – आईजी तरुण अहलावत की वापसी

सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ के दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाकर सबका ध्यान खींचा था। तेज-तर्रार, सूझबूझ वाला, लेकिन अपने मिशन को लेकर ज़िद्दी पुलिस अफसर – इस रोल में अक्षय ने खुद को एक बार फिर प्रूव किया। खबर है कि ‘दृश्यम 3’ में भी अक्षय खन्ना की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को 2026 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ किए जाने की योजना है। ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को अक्षय बनाम विजय सलगांवकर की दिमागी जंग देखने को मिल सकती है।

सेक्शन 84 - जासूसी थ्रिलर

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय खन्ना का नाम अमिताभ बच्चन स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि मेकर्स की तरफ़ से उनकी कास्टिंग पर आधिकारिक मुहर अभी नहीं लगी है, लेकिन इंडस्ट्री गलियारों में उनके जुड़ने की जोरदार चर्चा है। इसके अलावा, एक अनटाइटल्ड जासूसी थ्रिलर पर भी काम चल रहा है, जिसमें अक्षय को फिर से एक खतरनाक विलेन के रूप में देखा जा सकता है। अगर यह प्रोजेक्ट फाइनल होता है, तो यह उनके ‘नए अवतार’ यानि मॉडर्न, स्टाइलिश और रणनीतिक विलेन को और मजबूत करेगा। Akshaye Khanna

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

2025 की ग्लोबल स्टाइलिश लिस्ट में शाहरुख खान की धमाकेदार एंट्री, मिला खास स्थान!

शाहरुख खान को 2025 की ग्लोबल स्टाइलिश लिस्ट में शामिल किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की इस प्रतिष्ठित सूची में बादशाह को उनके मेट गाला 2024 लुक और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए खास सम्मान मिला।

शाहरुख खान मेट गाला 2024
शाहरुख खान मेट गाला 2024
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar10 Dec 2025 12:44 PM
bookmark

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनका जलवा कायम है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2025 की मोस्ट स्टाइलिश ग्लोबल पर्सनैलिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान को भी शामिल किया गया है। 60 वर्षीय इस सुपरस्टार को इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिलना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है।

शाहरुख खान दुनिया की 67 सबसे स्टाइलिश हस्तियों में शामिल

न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी की गई यह ग्लोबल स्टाइलिश लिस्ट फैशन, व्यक्तित्व, रुझान और पब्लिक उपस्थिति के आधार पर तैयार की जाती है। इस साल की सूची में कुल 67 नाम शामिल किए गए हैं, और शाहरुख खान उनमें से एक हैं। उनके साथ सबरीना कारपेंटर, डोची, वाल्टन गोगिंस, जेनिफर लॉरेंस, शाई गॉर्जियस-अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी जगह बनाए हुए हैं।

मेट गाला 2024 में पहली बार उपस्थित होकर शाहरुख ने दुनिया का ध्यान खींचा

शाहरुख खान को इस लिस्ट में शामिल किए जाने का सबसे बड़ा कारण उनका मेट गाला 2024 में किया गया डेब्यू रहा। पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शामिल होते हुए शाहरुख ने अपने लुक और पर्सनैलिटी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। उनकी एंट्री से अंतरराष्ट्रीय मीडिया से लेकर फैशन एक्सपर्ट्स तक सभी ने उनकी तारीफ की। इसी ग्लोबल इम्प्रेशन ने उन्हें 2025 की स्टाइलिश लिस्ट में एक खास स्थान दिलाया है।

दुनियाभर में SRK की पहचान और फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है

शाहरुख खान की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बेहद जबरदस्त है। वे वर्षों से अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस, फैशन सेंस और व्यक्तित्व के लिए प्रशंसा पाते रहे हैं। इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल होना उनके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और लंबे समय से कायम स्टारडम का स्पष्ट प्रमाण है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग पर भी फैंस की नजर

करियर की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी। यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पठान में SRK के साथ धमाकेदार काम किया था, एक बार फिर इस फिल्म में उनके साथ जुड़ रहे हैं।

शाहरुख खान के ग्लोबल स्टाइलिश लिस्ट में शामिल होने ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ बॉलीवुड के किंग नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकन भी हैं जिनकी चमक दुनिया भर में फैलती रहती है।

संबंधित खबरें