Dream Girl 2 Promo- आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रोमो वीडियो जारी, सलमान खान की आवाज में जीता दिल

Picsart 23 04 21 11 15 54 288
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
Dream Girl 2 Promo Video -आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जारी किए गए नए प्रोमो वीडियो में आयुष्मान खुराना और सलमान खान की बातचीत दिखाई गई है।

Dream Girl 2 Promo Video Released-

ड्रीम गर्ल 2 के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक ऐसे कमरे से होती है, जहां जमीन पर फूलों के खूब ढेर सारे गुलदस्ते रखे हुए हैं और कई कैंडल जलती हुई दिखाई देती है। पूजा यानी आयुष्मान खुराना लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में बेहद हॉट अंदाज में फोन पर बात करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उनका चेहरा पूरी तरह से प्रोमो में नहीं दिखाया गया है। फोन पर बात करते हुए पूजा कहती है कि - हेलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन? उधर से सलमान खान की आवाज आती है कि- ' मैं बोल रहा हूं'। इस पर पूजा कहती है कि- ' ओह भाई जान! ईद नहीं आई और तुम आ गए।' इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं - "भाई जान मैं दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए मैं बस जान हूं। अब तक कुंवारा हूं, तुम्हारे चक्कर में मैंने जरा सी भी शादी नहीं की। सुना है इस बार ईद पर पूजा होगी।" पूजा जवाब देती है कि- "जब जान यहां है तो होगी ही ना"। इस पर सलमान खान कहते हैं- "चेहरा कब दिखा रही हो।' पूजा कहती है-" यह देखो वीडियो कॉल उठाओ"।

इसके बाद पूजा खिड़की खोलती है और इतने में लाइट चली जाती है। वह कहती है कि- "अभी ईद का चांद देख लो, मेरा चेहरा 7 जुलाई को देख लेना"। जिस पर सलमान खान आगे कहते हैं कि - औरतों ने मुझे हमेशा अंधेरे में ही रखा है, इसलिए कुंवारा ही बेटर हूं"। इसके बाद ड्रीम गर्ल के पोस्टर के साथ प्रोमो वीडियो खत्म हो जाता है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)का यह प्रोमो वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज -

ड्रीम गर्ल 2, जुलाई 7 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्थान में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अनन्या पांडे (Ananya Panday), अनु कपूर (Annu Kapoor), परेश रावल (Paresh Rawal), विजय राज (Vijay Raaz), असरानी (Asrani), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) ने। गौरतलब है यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) का सीक्वल है। उस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा ने लीड रोल किया था।

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan - कल रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जानें ट्रेड एक्सपर्ट की राय

अगली खबर पढ़ें

RIP Pamela Chopra -यश चोपड़ा की गीतकार पत्नी पामेला का निधन, लिखे थे कई सुपरहिट गानें

Picsart 23 04 20 13 40 28 677
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:11 PM
bookmark
RIP Pamela Chopra - जाने-माने फिल्मकार दिवगंत यश चोपड़ा की पत्नी (Yash Chopra Wife) , उदय और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा (Yash Chopra and Aditya Chopra mother Pamela Chopra) का बुधवार देर रात 85 साल की अवस्था में हुआ निधन। तबीयत खराब होने की वजह 15 दिन से मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में थी भर्ती। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में इनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और उन्हें 15 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। गौरतलब है इनके पति यश चोपड़ा का 21 अक्टूबर 2012 को ही निधन हो गया था। पति के निधन के 11 सालों बाद अब पामेला (Pamela Chopra) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

जानी मानी गीतकार थी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra)-

पामेला चोपड़ा जानी मानी गीतकार थी। इन्होंने अपने पति की कई फिल्मों में सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से संवारा था। श्रीदेवी पर फिल्माया गया सुपरहिट गाना 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी ' इन्हीं के द्वारा लिखा गया है। इनके निधन की खबर सामने आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan – कल रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जानें ट्रेड एक्सपर्ट की राय

अगली खबर पढ़ें

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan - कल रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जानें ट्रेड एक्सपर्ट की राय

Picsart 23 04 20 12 55 52 832
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2023 06:37 PM
bookmark
Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan - बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कल यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक लंबे अरसे के बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।गौरतलब है इससे पहले 5 जून 2019 को इनकी फिल्म ' भारत (Bharat) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद ये 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में फैंस के साथ-साथ इन्हें भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन करने में सफल हो पाएगी, यह तो कल फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल इस फिल्म को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है आइए जानते हैं।

Trade Expert on Salman Khan's Movie Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan -

शुरू हो चुकी है फिल्म की एडवांस बुकिंग -

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग 16 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। फिलहाल अभी एडवांस बुकिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी है ऐसे में ट्रेड एक्सपोर्ट नरेंद्र के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 18 से 20 करोड़ के आसपास हो सकती है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, 22 अप्रैल को ईद और 23 अप्रैल को रविवार की छुट्टी पड़ रही है, ऐसे में इसका फायदा फिल्म को मिल सकता है। लेकिन ट्रेड एक्सपोर्ट नरेंद्र गुप्ता के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को लेकर जो दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिला है, उसके मुताबिक फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती। ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का कहना है कि इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और ड्रामा का कॉन्बिनेशन है, ऐसे में पारिवारिक दर्शकों का भरपूर प्यार मिल सकता है। लंबे समय से सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी फिल्म का इंतजार है, और साथ ही ईद की छुट्टियां भी पड़ रही है, इस हिसाब से फिल्म का शुरुआती कलेक्शन अच्छा ही होना चाहिए। हालांकि बाद में फिल्म अपनी कहानी और मेकिंग के हिसाब से कारोबार करेगी।

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को सफल बनाने के लिए झोंक दी गई है पूरी ताकत -

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan)' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार कास्ट चुने गए। सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगडे (Pooja Hegde), राघव जुयाल (Raghav Juyal) सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) के अलावा पलक तिवारी (Palak Tiwari) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जैसे पॉपुलर चेहरों को इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका भी दिया गया। साउथ पब्लिक को अट्रैक्ट करने के लिए फिल्म में साउथ का भी तड़का डाला गया है। सलमान खान की फिल्म को रिलीज करने के लिए एक बार फिर ईद का मौका चुना गया। इसके साथ ही फिल्म के प्रमोशन के लिए भी सभी स्टार कास्ट जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।। अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान अन्य कलाकारों के साथ कपिल शर्मा शो में भी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Trailer Out- सलमान खान की फिल्म ' किसी का भाई किसी की जान ' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज