Dream Girl 2 Promo- आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रोमो वीडियो जारी, सलमान खान की आवाज में जीता दिल

Dream Girl 2 Promo Video Released-
ड्रीम गर्ल 2 के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक ऐसे कमरे से होती है, जहां जमीन पर फूलों के खूब ढेर सारे गुलदस्ते रखे हुए हैं और कई कैंडल जलती हुई दिखाई देती है। पूजा यानी आयुष्मान खुराना लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में बेहद हॉट अंदाज में फोन पर बात करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उनका चेहरा पूरी तरह से प्रोमो में नहीं दिखाया गया है। फोन पर बात करते हुए पूजा कहती है कि - हेलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन? उधर से सलमान खान की आवाज आती है कि- ' मैं बोल रहा हूं'। इस पर पूजा कहती है कि- ' ओह भाई जान! ईद नहीं आई और तुम आ गए।' इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं - "भाई जान मैं दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए मैं बस जान हूं। अब तक कुंवारा हूं, तुम्हारे चक्कर में मैंने जरा सी भी शादी नहीं की। सुना है इस बार ईद पर पूजा होगी।" पूजा जवाब देती है कि- "जब जान यहां है तो होगी ही ना"। इस पर सलमान खान कहते हैं- "चेहरा कब दिखा रही हो।' पूजा कहती है-" यह देखो वीडियो कॉल उठाओ"।
इसके बाद पूजा खिड़की खोलती है और इतने में लाइट चली जाती है। वह कहती है कि- "अभी ईद का चांद देख लो, मेरा चेहरा 7 जुलाई को देख लेना"। जिस पर सलमान खान आगे कहते हैं कि - औरतों ने मुझे हमेशा अंधेरे में ही रखा है, इसलिए कुंवारा ही बेटर हूं"। इसके बाद ड्रीम गर्ल के पोस्टर के साथ प्रोमो वीडियो खत्म हो जाता है।ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)का यह प्रोमो वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज -
ड्रीम गर्ल 2, जुलाई 7 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्थान में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अनन्या पांडे (Ananya Panday), अनु कपूर (Annu Kapoor), परेश रावल (Paresh Rawal), विजय राज (Vijay Raaz), असरानी (Asrani), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) ने। गौरतलब है यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) का सीक्वल है। उस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा ने लीड रोल किया था।Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan - कल रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जानें ट्रेड एक्सपर्ट की राय
Dream Girl 2 Promo Video Released-
ड्रीम गर्ल 2 के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक ऐसे कमरे से होती है, जहां जमीन पर फूलों के खूब ढेर सारे गुलदस्ते रखे हुए हैं और कई कैंडल जलती हुई दिखाई देती है। पूजा यानी आयुष्मान खुराना लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में बेहद हॉट अंदाज में फोन पर बात करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि उनका चेहरा पूरी तरह से प्रोमो में नहीं दिखाया गया है। फोन पर बात करते हुए पूजा कहती है कि - हेलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन? उधर से सलमान खान की आवाज आती है कि- ' मैं बोल रहा हूं'। इस पर पूजा कहती है कि- ' ओह भाई जान! ईद नहीं आई और तुम आ गए।' इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं - "भाई जान मैं दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए मैं बस जान हूं। अब तक कुंवारा हूं, तुम्हारे चक्कर में मैंने जरा सी भी शादी नहीं की। सुना है इस बार ईद पर पूजा होगी।" पूजा जवाब देती है कि- "जब जान यहां है तो होगी ही ना"। इस पर सलमान खान कहते हैं- "चेहरा कब दिखा रही हो।' पूजा कहती है-" यह देखो वीडियो कॉल उठाओ"।
इसके बाद पूजा खिड़की खोलती है और इतने में लाइट चली जाती है। वह कहती है कि- "अभी ईद का चांद देख लो, मेरा चेहरा 7 जुलाई को देख लेना"। जिस पर सलमान खान आगे कहते हैं कि - औरतों ने मुझे हमेशा अंधेरे में ही रखा है, इसलिए कुंवारा ही बेटर हूं"। इसके बाद ड्रीम गर्ल के पोस्टर के साथ प्रोमो वीडियो खत्म हो जाता है।ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)का यह प्रोमो वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।







