थरूर की सिंपल इंग्लिश पर SRK का ह्यूमर भरा रिप्लाई– फैंस बोले, ‘किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस मौके पर SRK को बेहद सरल शब्दों में बधाई दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” इसके जवाब में शाहरुख खान ने कुछ कहा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

SRK को मिला पहला नैशनल अवॉर्ड, शुरू हुई बधाइयों की बारिश: 71वें नैशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला नैशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला थम नहीं रहा। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई किंग खान को इस खास उपलब्धि पर शुभकामनाएं दे रहा है।
शशि थरूर ने दी साधारण अंग्रेजी में बधाई
कांग्रेस नेता और अपनी कठिन अंग्रेजी के लिए मशहूर शशि थरूर ने शाहरुख को बेहद सरल शब्दों में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” थरूर का यह सीधा और सिंपल ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह आमतौर पर कठिन और लंबे-लंबे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब
थरूर के इस सिंपल ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी खास हाजिरजवाबी दिखाते हुए रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, “साधारण तरीके से तारीफ करने के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर... मैं और ज्यादा मैग्निलोक्वेंट (सजाए हुए शब्द) और सेसक्विपेडेलियन (लंबे शब्द) नहीं समझ पाता... हा हा।”
Thank u for the simple praise Mr Tharoor… would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
किंग खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस उनके इस मजाकिया अंदाज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, “किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज।”
गौरी और इंडस्ट्री दोस्तों को भी दिया किंग साइज रिप्लाई
सिर्फ शशि थरूर ही नहीं, बल्कि गौरी खान के ट्वीट पर भी शाहरुख ने अपने ह्यूमर से सबका दिल जीत लिया। गौरी ने अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख, रानी मुखर्जी और करण जौहर की तारीफ की थी। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “प्लीज मेरी तारीफ तब करना जब आज शाम हम दोनों साथ में डिनर के लिए बैठेंगे। फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए शुक्रिया।”
Three of my absolute favourites just WON big…and so did our hearts ❤️ When talent meets goodness, magic happens - So proud, and so ready to brag about them forever! 💕 pic.twitter.com/JCqReqCVql
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 2, 2025
इसके अलावा शाहरुख ने जूही चावला, सोनू सूद, डब्बू रत्नानी, रितेश देशमुख और अपने पुराने दोस्त विवेक वासवानी के ट्वीट का भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर छाए SRK और थरूर के ट्वीट्स
शशि थरूर और शाहरुख खान के बीच हुए इस मजेदार ट्विटर एक्सचेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। फैंस SRK के ह्यूमर और थरूर की सादगी दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं कि “थरूर ने भी आखिरकार ट्विटर पर आसान अंग्रेजी का इस्तेमाल कर लिया, वरना हमें भी डिक्शनरी खोलनी पड़ती।” किंग खान के इस मजेदार अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ पर्दे के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं। फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क-2’ –किसका रहा दबदबा?
SRK को मिला पहला नैशनल अवॉर्ड, शुरू हुई बधाइयों की बारिश: 71वें नैशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला नैशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला थम नहीं रहा। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई किंग खान को इस खास उपलब्धि पर शुभकामनाएं दे रहा है।
शशि थरूर ने दी साधारण अंग्रेजी में बधाई
कांग्रेस नेता और अपनी कठिन अंग्रेजी के लिए मशहूर शशि थरूर ने शाहरुख को बेहद सरल शब्दों में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” थरूर का यह सीधा और सिंपल ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह आमतौर पर कठिन और लंबे-लंबे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब
थरूर के इस सिंपल ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी खास हाजिरजवाबी दिखाते हुए रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, “साधारण तरीके से तारीफ करने के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर... मैं और ज्यादा मैग्निलोक्वेंट (सजाए हुए शब्द) और सेसक्विपेडेलियन (लंबे शब्द) नहीं समझ पाता... हा हा।”
Thank u for the simple praise Mr Tharoor… would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025
किंग खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस उनके इस मजाकिया अंदाज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, “किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज।”
गौरी और इंडस्ट्री दोस्तों को भी दिया किंग साइज रिप्लाई
सिर्फ शशि थरूर ही नहीं, बल्कि गौरी खान के ट्वीट पर भी शाहरुख ने अपने ह्यूमर से सबका दिल जीत लिया। गौरी ने अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख, रानी मुखर्जी और करण जौहर की तारीफ की थी। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “प्लीज मेरी तारीफ तब करना जब आज शाम हम दोनों साथ में डिनर के लिए बैठेंगे। फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए शुक्रिया।”
Three of my absolute favourites just WON big…and so did our hearts ❤️ When talent meets goodness, magic happens - So proud, and so ready to brag about them forever! 💕 pic.twitter.com/JCqReqCVql
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 2, 2025
इसके अलावा शाहरुख ने जूही चावला, सोनू सूद, डब्बू रत्नानी, रितेश देशमुख और अपने पुराने दोस्त विवेक वासवानी के ट्वीट का भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर छाए SRK और थरूर के ट्वीट्स
शशि थरूर और शाहरुख खान के बीच हुए इस मजेदार ट्विटर एक्सचेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। फैंस SRK के ह्यूमर और थरूर की सादगी दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं कि “थरूर ने भी आखिरकार ट्विटर पर आसान अंग्रेजी का इस्तेमाल कर लिया, वरना हमें भी डिक्शनरी खोलनी पड़ती।” किंग खान के इस मजेदार अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ पर्दे के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं। फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क-2’ –किसका रहा दबदबा?







