थरूर की सिंपल इंग्लिश पर SRK का ह्यूमर भरा रिप्लाई– फैंस बोले, ‘किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस मौके पर SRK को बेहद सरल शब्दों में बधाई दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” इसके जवाब में शाहरुख खान ने कुछ कहा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

Picsart 25 08 04 15 13 04 382
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2025 08:49 PM
bookmark

SRK को मिला पहला नैशनल अवॉर्ड, शुरू हुई बधाइयों की बारिश: 71वें नैशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला नैशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला थम नहीं रहा। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई किंग खान को इस खास उपलब्धि पर शुभकामनाएं दे रहा है।

शशि थरूर ने दी साधारण अंग्रेजी में बधाई


कांग्रेस नेता और अपनी कठिन अंग्रेजी के लिए मशहूर शशि थरूर ने शाहरुख को बेहद सरल शब्दों में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” थरूर का यह सीधा और सिंपल ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह आमतौर पर कठिन और लंबे-लंबे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब


थरूर के इस सिंपल ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी खास हाजिरजवाबी दिखाते हुए रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, “साधारण तरीके से तारीफ करने के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर... मैं और ज्यादा मैग्निलोक्वेंट (सजाए हुए शब्द) और सेसक्विपेडेलियन (लंबे शब्द) नहीं समझ पाता... हा हा।”

Thank u for the simple praise Mr Tharoor… would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025

किंग खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस उनके इस मजाकिया अंदाज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, “किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज।”

गौरी और इंडस्ट्री दोस्तों को भी दिया किंग साइज रिप्लाई


सिर्फ शशि थरूर ही नहीं, बल्कि गौरी खान के ट्वीट पर भी शाहरुख ने अपने ह्यूमर से सबका दिल जीत लिया। गौरी ने अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख, रानी मुखर्जी और करण जौहर की तारीफ की थी। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “प्लीज मेरी तारीफ तब करना जब आज शाम हम दोनों साथ में डिनर के लिए बैठेंगे। फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए शुक्रिया।”

Three of my absolute favourites just WON big…and so did our hearts ❤️ When talent meets goodness, magic happens - So proud, and so ready to brag about them forever! 💕 pic.twitter.com/JCqReqCVql

— Gauri Khan (@gaurikhan) August 2, 2025

इसके अलावा शाहरुख ने जूही चावला, सोनू सूद, डब्बू रत्नानी, रितेश देशमुख और अपने पुराने दोस्त विवेक वासवानी के ट्वीट का भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर छाए SRK और थरूर के ट्वीट्स

शशि थरूर और शाहरुख खान के बीच हुए इस मजेदार ट्विटर एक्सचेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। फैंस SRK के ह्यूमर और थरूर की सादगी दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं कि “थरूर ने भी आखिरकार ट्विटर पर आसान अंग्रेजी का इस्तेमाल कर लिया, वरना हमें भी डिक्शनरी खोलनी पड़ती।” किंग खान के इस मजेदार अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ पर्दे के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं। फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क-2’ –किसका रहा दबदबा?

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

लोनी एंडरसन का ‘लास्ट टेक’ , हॉलीवुड की हसीना ने दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और छोटे पर्दे की लोकप्रिय हस्ती लोनी एंडरसन का लंबी बीमारी के बाद 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को लॉस एंजिल्स स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। एंडरसन के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Loni Anderson
Loni Anderson
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:37 AM
bookmark

हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और छोटे पर्दे की लोकप्रिय हस्ती लोनी एंडरसन का लंबी बीमारी के बाद 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को लॉस एंजिल्स स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। एंडरसन के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। Loni Anderson

WKRP की जेनिफर मार्लो के नाम से बनी थीं पहचान

टीवी और फिल्म जगत में चार दशक से अधिक के अपने करियर में लोनी एंडरसन ने कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन वर्ष 1978 में टेलीविजन सिटकॉम ‘WKRP in Cincinnati’ में जेनिफर मार्लो की भूमिका ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई। एक रेडियो स्टेशन की ग्लैमरस रिसेप्शनिस्ट के रूप में उनका यह किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पूर्व प्रचारक चेरिल जे. कागन ने एंडरसन के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “वह न केवल एक स्टार थीं, बल्कि एक संवेदनशील और जिंदादिल शख्स भी थीं।

परिवार में शोक की लहर

परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “हम अपनी प्रिय पत्नी, मां और दादी के निधन की सूचना अत्यंत दुख के साथ साझा कर रहे हैं। वह हमारे जीवन की प्रेरणा थीं।” एंडरसन ने अपने करियर में ‘स्वाट’, ‘थ्री ऑन अ डेट’, ‘थ्रीज कंपनी’, ‘द इनक्रेडिबल हल्क’, ‘द लव बोट’ और ‘द बॉब न्यूहार्ट शो’ जैसे दर्जनों टीवी शो में अभिनय कर दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता। सेंट पॉल (मिनेसोटा) में जन्मी एंडरसन का सपना बचपन से ही अभिनेत्री बनने का था।

1975 में उन्होंने लॉस एंजिल्स का रुख किया और बहुत जल्द उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली। मिनेसोटा के सेंट पॉल में जन्मी और पली-बढ़ी लोनी को बचपन से ही अभिनय का शौक था। 1975 में जब उन्होंने लॉस एंजेल्स की राह पकड़ी, तो इंडस्ट्री में जल्दी ही उनका सितारा चमक उठा। 1978 में उन्होंने एक लोकप्रिय टीवी शो में ग्लैमर का नया प्रतिमान स्थापित किया। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, "मैं पोस्टर बनवाया करती थी ताकि मेरे पोते-पोतियां देख सकें कि मैं सच में कैसी दिखती थी।

यह भी पढ़े:IAF Agniveer Vacancy 2025: 12वीं पास युवाओं के सपनों को उड़ान देने का आखिरी मौका!काफी सुर्खियों में रहा था निजी जीवन

उनका निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा। साल 1982 में उन्होंने बर्ट रेनॉल्ड्स के साथ फिल्म ‘स्ट्रोकर ऐस’ में काम किया और बाद में दोनों ने एक बेटे, क्विंटन एंडरसन रेनॉल्ड्स को गोद लिया। हालांकि, रेनॉल्ड्स का 2018 में निधन हो गया। एंडरसन ने 2008 में 'द ब्रदर्स फोर' बैंड के सदस्य बॉब फ्लिक से विवाह किया था। संगीत और थिएटर की दुनिया में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही। मीडिया फोर के अध्यक्ष स्टीव सॉयर ने उन्हें याद करते हुए कहा, "वो एक बेहतरीन कामकाजी मां थीं, जिन्होंने करियर और परिवार के बीच अद्भुत संतुलन कायम रखा। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

लोनी एंडरसन के परिवार में उनके पति बॉब फ्लिक, बेटी डेइड्रा, दामाद चार्ली हॉफमैन, बेटा क्विंटन, पोते मैकेंजी और मेगन, सौतेला बेटा एडम और उनकी पत्नी हेलेन, साथ ही सौतेले पोते फेलिक्स और मैक्सिमिलियन शामिल हैं। परिवार ने बताया कि उनकी अंतिम विदाई हॉलीवुड फॉरएवर कब्रिस्तान में एक निजी पारिवारिक समारोह के तहत संपन्न होगी।  Loni Anderson

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: 'सन ऑफ सरदार 2' या 'धड़क-2' –किसका रहा दबदबा?

सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने ₹7.25 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन ₹8.25 करोड़ और तीसरे दिन ₹9.25 करोड़ जुटाए। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन पहले तीन दिनों में ₹24.75 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं 'धड़क-2' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ₹11.50 करोड़ तक ही सीमित रहा।

Picsart 25 08 04 08 46 59 736
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2025 02:25 PM
bookmark

फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सन ऑफ सरदार 2 बनाम धड़क-2: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जोरदार क्लैश देखने को मिला। एक तरफ अजय देवगन और रवि किशन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2', तो दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क-2'। दोनों ही फिल्में अपने-अपने जॉनर की अलग पहचान रखती हैं। एक एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा के नए अंदाज में दर्शकों के सामने आई है।

कमाई में 'SOS2' का जलवा


फर्स्ट वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने ₹7.25 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन ₹8.25 करोड़ और तीसरे दिन ₹9.25 करोड़ जुटाए। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन पहले तीन दिनों में ₹24.75 करोड़ तक पहुंच गया।

'धड़क-2' ने जीते रिव्यू, पर कमाई में रही पीछे


सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क-2' को IMDb रेटिंग्स के मामले में सराहना मिली, लेकिन कमाई के आंकड़ों में यह फिल्म पीछे रह गई। पहले दिन फिल्म ने ₹3.5 करोड़, दूसरे दिन ₹3.75 करोड़ और तीसरे दिन ₹4.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह 'धड़क-2' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ₹11.50 करोड़ तक ही सीमित रहा।

रेटिंग बनाम कमाई – कौन जीता मुकाबला?


जहां दर्शकों ने 'धड़क-2' को कंटेंट और परफॉर्मेंस के लिए सराहा, वहीं 'सन ऑफ सरदार 2' ने स्टार पावर और एक्शन एंटरटेनमेंट के दम पर टिकट खिड़की पर बाजी मारी। इस क्लैश में साफ है कि कमाई के मामले में 'SOS2' का पलड़ा भारी रहा, लेकिन रेटिंग्स में 'धड़क-2' ने दर्शकों का दिल जीता।

आगे का खेल बाकी

फर्स्ट वीकेंड के बाद अब दोनों फिल्मों के लिए असली परीक्षा वीकडेज़ की है। देखना होगा कि किसकी रफ्तार कायम रहती है और कौन बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ तय कर पाता है। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने नेशनल अवॉर्ड्स में मचा दिया धमाका

संबंधित खबरें