Jeetendra Birthday Special- जब मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे जितेंद्र, हवाई जहाज हो गया था क्रैश

Picsart 23 04 06 20 36 16 245
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 APR 2023 06:50 AM
bookmark
Jeetendra Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र का जन्मदिन है 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर पंजाब में जन्मे अभिनेता आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इनकी जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें -

बॉडी डबल के रूप में शुरू किया एक्टिंग -

बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र ने अपने जीवन में कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी। बेहद हैंडसम, गुड लुकिंग होने के साथ-साथ यह एक दिग्गज कलाकार रह चुके हैं। साल 1964 में वी शांताराम की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से इन्होंने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि यह जितेंद्र की एक्टिंग की डेब्यू फिल्म नहीं थी। इनका एक्टिंग डेब्यू साल 1959 में ही हो चुका था। दर्शन इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बॉडी डबल के रूप में की थी। साल 1959 में आई फिल्म नवरंग में ये संध्या के बॉडी डबल बने थे।

मौत के मुंह से बचे थे अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) -

कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' में अभिनेता जितेंद्र (Jitendra) ने अपने जीवन से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार वह मौत के मुंह से बाल बाल बचे थे। अभिनेता के मुताबिक वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए मद्रास जा रहे थे। जिस दिन उनकी फ्लाइट थी उसी दिन करवा चौथ भी था। उनकी पत्नी शोभा बार-बार उन्हें जाने से मना कर रही थी, लेकिन वह जाने की बात पर अड़े हुए थे। फ्लाइट शाम के 7:00 बजे की थी। जब जितेंद्र एयरपोर्ट पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि फ्लाइट लगभग 2 घंटे लेट है। ऐसे में अभिनेता ने सोचा कि घर जाकर पत्नी के करवा चौथ का व्रत पूरा करने के बाद फ्लाइट के लिए आ जायेंगे। लेकिन जब वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने दोबारा उन्हें जाने नहीं दिया। इसके बाद अगले दिन खबर में अभिनेता को पता चला कि जिस फ्लाइट से वो मद्रास जाने वाले थे वह फ्लाइट क्रैश हो गई।

Shashi Kapoor Birthday Special- जब धार्मिक फ़िल्म में ही बोल्ड सीन कर शशि कपूर ने मचा दिया था हंगामा

अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 13 के फेमस कपल पारस छाबरा और माहिरा शर्मा का 4 साल बाद हुआ ब्रेकअप !

Picsart 23 04 05 15 35 50 746
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 APR 2023 03:44 PM
bookmark
Paras Chhabra And Mahira Sharma Breakup- रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में फेमस कपल के रूप में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरें इस समय सुर्खियों में छाई हुई है। खबरों के मुताबिक पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का 4 साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है। गौरतलब है रियल्टी शो में इनकी मुलाकात हुई और यहीं से इनके दोस्ती के सफर की शुरुआत हुई। शो के दौरान ही इनके बीच एक मजबूत बॉन्ड बन गया जो बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी जुड़ा रहा। शो खत्म होने के बाद दोनों हमेशा साथ ही नजर आते थे। सोशल मीडिया पर इनके एक साथ कई फोटो और वीडियोस देखने को मिले हैं। यहां तक कि यह खबरें भी सामने आने लगी थी कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे है। माहिरा शर्मा के एक करीबी के मुताबिक चंडीगढ़ में माहिरा और पारस लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन अब दोनों अलग अलग रहने लगे हैं। खबरों के मुताबिक माहिरा शर्मा पारस को छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गई थी, वही कुछ दिन पहले पारस भी मुंबई आकर रहने लगे हैं।

Paras Chhabra And Mahira Sharma Breakup-

ब्रेकअप को लेकर क्या करना है पारस और माहिरा का -

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप को लेकर जब पारस छावड़ा से बातचीत की गई तो उन्होंने माहिरा संग रिश्ते को मानने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि- "हमारा कोई रिलेशन था ही नहीं जो ब्रेकअप होगा। हम अभी भी दोस्त हैं।" माहिरा की तरफ से ब्रेकअप को लेकर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है। हालांकि यह खबर सामने आई है कि सोशल मीडिया से माहिरा ने पारस संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है वहीं उन्हें अनफॉलो भी कर दिया है। इसी वजह से यह कयास लगाया जा रहा है कि माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra And Mahira Sharma) के रिश्ते का अंत हो चुका है।

Divya Bharti Death Anniversary- ‘दीवाना’ का गाना सुन शाहरुख खान को लगा वो हो गए हिट, लेकिन ये थी दिव्या भारती के मौत की खबर

अगली खबर पढ़ें

Remo D'Souza Birthday- मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर रेमो डिसूजा के पिता का सपना था वो बने पायलट

Picsart 23 04 02 08 07 33 224
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 APR 2023 08:12 AM
bookmark
Remo D'Souza Birthday Special- अगर बात करें फ़िल्म इंडस्ट्री की तो फ़िल्म इंडस्ट्री बिना नाच गाने के एकदम अधूरी सी है। ऐसे में सिंगर और डांसर का इंडस्ट्री में बहुत अधिक महत्व है क्योंकि किसी भी फ़िल्म में जान डालने का काम इन्हीं के हाथों में होता है। बिना गानों के फिल्में अधूरी सी लगती हैं और इस अधूरेपन को सिंगर और डांसर ही पूरा करते हैं। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारे कोरियोग्राफर और डांसर मौजूद हैं, लेकिन यहां कुछ ऐसे भी डांसर्स हैं जिन्हें इंटरनेशनल लेवल तक पहचान मिली है और देश से ज्यादा विदेशों में लोग उन्हें पसंद करते हैं। इसमें से एक नाम रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) का भी है। रेमो डिसूजा डांस के मामले में आज हर दिल पर छाए हुए हैं। इनके डांस मूव्स को हर कोई कॉपी करना चाहता है। आज इसी बेहतरीन कलाकार का जन्मदिन है। चलिए इस मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

पिता बनाना चाहते थे पायलट-

रेमो का जन्म आज ही के दिन 1974 में बेंगलुरु में हुआ था। बचपन से इनकी दिलचस्पी डांस में ही थी, लेकिन परिवार से इन्होंने ये बात काफी बाद में बताई। 19 साल के जब रेमो हुए तब परिवार में उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बात की। उनकी पसंद से कोई खुश नहीं हुआ। वहीं उनके पिता तो काफी नाराज़ हो गए थे क्योंकि इनके पिता इन्हें पायलट बनाना चाहते थे। रेमो का साथ उनकी मां ने दिया था। उनकी मां ने ही उन्हें डांस स्कूल जाने के लिए कहा था।

किया रिजेक्शन का सामना-

रेमो को अपना करियर सेटअप करने में बहुत वक़्त लगा था। शुरुआत में काफी मुश्किलें भी आई थीं और इन्हें बहुत जगह से रिजेक्शन भी मिले थे, लेकिन कभी इन्होंने हार नहीं मानी थी। इसके बाद रेमो कोरियोग्राफर अहमद खान के पास पहुंचे। उन्हें यहां भी रिजेक्ट होने का डर सता रहा था। इसीलिए उन्होंने पहले ही ये बात ज़ाहिर कर दी थी कि उन्हें उनके लुक्स पर नहीं बल्कि उनके टैलेंट पर जज किया जाए। फिर उनका सेलेक्शन हुआ और उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला। बस यहीं से रेमो ने रफ्तार पकड़ ली और कभी वापस मुड़कर नहीं देखा।

Remo D'Souza Birthday Special-

फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है-

रेमो ने कई बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। रेमो को फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में कोरियोग्राफी करने के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था और 'कलंक' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसी के साथ ही ये कई बड़े शो में भी बतौर जज नज़र आ चुके हैं जैसे - डांस इंडिया डांस, डांस प्लस, डांस चेम्पियन, नच बलिए और झलक दिखला।

Kapil Sharma Birthday Special- कपिल शर्मा के जन्मदिन पर जानें उनके ज़मीन से उठकर आसमान तक पहुंचने का सफर