Sharmin Segal : बड़े पर्दे पर राज करने वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्में खूब तारीफ बटोरती है। बड़े पर्दे पर एक अलग ही कहानी गड़ने वाले संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है। संजय लीला की हालिया बेव सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। जहां कई लोग Heeramandi की खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं शो में सबसे अहम किरदार में नजर आ रही डायरेक्टर भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ‘हीरामंडी’ में शर्मिन के काम को लेकर ट्रोलर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal), शर्मिन सेगल के सपोर्ट में उतरते हुए बड़ी बात कह दी है।
Sharmin Segal हुई ट्रोलिंग का शिकार
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ लगातार चर्चाएं बटोर रही है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ के अलग-अलग किरदारों और एक्टर्स पर जनता लगातार बात कर रही है। यूं तो दर्शकों को ‘हीरामंडी’ बेव सीरीज बेहद पसंद आ रही है लेकिन शो के रिलीज होने के बाद से ही सीरीज की सबसे अहम किरदार शर्मिन सेगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। शर्मिन ने ‘हीरामंडी’ में आलमजेब का किरदार अदा किया है जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसी बीच अब फरीदा जलाल ने शर्मिन का बचाव करते हुए कहा है कि शर्मिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।
शर्मिन ने अपना बेस्ट दिया है- Farida Jalal
Farida Jalal ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि, ‘लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए।’ वेटरन एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें ये ट्रोलिंग बिल्कुल गैर जरूरी क्यों लग रही है। उन्होंने कहा, ‘शर्मिन ने आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को बहुत ग्रैंड और लाउड होने की जरूरत थी। ये उनका रोल नहीं था। आपको उनके किरदार से क्या चाहिए था?’
शर्मिन को ट्रोल करने वाले फरीदा के निशाने में
Heeramandi में कुदसिया बेगम का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल ने शर्मिन के साथ ‘रूड’ बर्ताव कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘शायद, आप उनके किरदार को जो करते देखना चाहते थे, वो उसने नहीं किया, लेकिन ठीक है ना। इसमें उनसे रूड होने वाली क्या बात है? वो (आलमजेब का किरदार) एक शायरा है और वो ताज के प्यार में पड़ जाती है और बस इतना ही है।’
सोना मोहपात्रा के हत्थे चढ़े विशाल ददलानी, दागे तीखे सवाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।