Thursday, 5 December 2024

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: रेखा की मदहोश करने वाली आवाज ने जीता दिल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin –स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक बेहद…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo:  रेखा की मदहोश करने वाली आवाज ने जीता दिल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin –स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल है। टीआरपी की रेस में हमेशा टॉपलिस्ट में बने रहने वाले इस सीरियल के सभी किरदार लगभग हर घर के सदस्य बन चुके हैं। इस टीवी सीरियल से जुड़ी हर अपडेट पर दर्शकों की निगाहें टिकी होती है। इस सीरियल से जुड़ी एक नई और बेहद बड़ी अपडेट सामने आई है।

जैसा कि बहुत पहले से खबर सामने आ रही है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) एक लंबा लीप लाने की तैयारी की जा रही है, और सीरियल के लीड किरदार सई और विराट यानी #Sairat की कहानी को खत्म कर तीन नए किरदारों की एंट्री की जानी है। अब इस खबर पर एक ताजा अपडेट सामने आई है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo Video:

सीरियल ‘ गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो वीडियो को रिलीज कर नए सीजन के जल्द शुरू होने का ऐलान कर दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की आवाज में जारी हुआ सीरियल का नया प्रोमो वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस नए प्रोमो वीडियो के जरिए बताया गया है कि सीरियल के नए सीजन की शुरुआत 28 जून को रात 8:00 बजे एक स्पेशल एपिसोड को टेलीकास्ट करने के साथ होगी। इस स्पेशल एपिसोड में अभिनेत्री रेखा शो से जुड़ने वाले नए किरदारों से दर्शकों को मिलवायेंगी। आपको याद दिला दें कि जब इस सीरियल की शुरुआत हुई थी उस समय भी रेखा ने ही इसके मुख्य किरदार सई, विराट और पाखी से दर्शकों को मिलवाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Rekha on Television: स्टार प्लस के इस पॉपुलर शो से रेखा करेंगी टेलीविजन पर वापसी

Related Post