Kangana Ranaut : बॉलीवुड का बड़ा नाम होने के साथ-साथ अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पॉलिटिक्स का भी एक बड़ा नाम बनकर उभर चुकी है। जहां 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जोरोंं-शोरों पर थी वहीं आज माहौल बेहद ठंडा हो गया है। बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार थीं जिन्होंने चुनाव के बाद मंडी की लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से चुनाव जीत लिया है। कंगना को लोकसभा चुनाव की जीत के बाद से जनता सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई देना शुरू कर दिया है।
Kangana Ranaut
अब तक बॉलीवुड को तमाम जबरदस्त फिल्में देकर इंडस्ट्री में धाकड़ एंट्री करने वाली कंगना रनौत ने मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। बता दें कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मात देकर जीत अपने नाम कर ली है। लोकसभा चुनाव की जीत के बाद उनके पास बधाईयों का तांता लग चुका है। इन्हीं सबके बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बड़े ही खास अंदाज में बधाई दी है। जिसे फैंस द्वारा बेहद पंसद किया जा रहा है।
कंगना तुम रॉकस्टार हो- अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुपम खेर ने लिखा है कि, ‘प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो। तुम रॉकस्टार हो। तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है। तुम्हारे लिए मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं। तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है। जय हो।
कंगना ने किया शुक्रिया अदा Kangana Ranaut
लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी शानदार जीत हासिल करने के बाद Kangana Ranaut की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। कंगना के लिए इतनी बड़ी जीत हासिल करना काफी बड़ी बात है। एक छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने जो कामयाबी हासिल की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। कंगना जीत के बाद देश की हर लड़की के लिए एक मिसाल बन गई है। उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर जनता को धन्यवाद कहा है। कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।’
PM मोदी ने CM योगी को बड़े खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।