नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक तथा निर्माता (Director and producer)है। नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) लोकसभा के सदस्य और एक पशुचिकित्सक भी रह चुके है। इन्होंने महाभारत(Mahabharat) में सबसे अच्छा किरदार श्री कृष्ण निभाया। इनके किरदार ने दर्शकों के दिल पर एक छाप छोड़ी थी। बता दें हाल ही में साउथ के सुपरस्टार्स धनुष ने भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होकर हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) की टूटती शादी की खबरें आ रही हैं। जिसने सबको हैरान परेशान कर दिया है। सभी को सकारात्मक संदेश देने वाले ‘कृष्ण’ यानी नितीश (Nitish)की खुद की लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही है। शादी के 12 साल बाद वो और उनकी वाइफ स्मिता गाते (Smita Gate) अलग हो गए थे। 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब 2 साल बाद एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘तलाक’ को ‘मौत’ से भी ज्यादा दर्दनाक बताया है।
मौत से ज्यादा दर्दनाक है तलाक
बताते चलें एक रिपोर्ट के मुताबिक नितीश (Nitish) ने कहा, ‘हां, मैंने सितंबर 2019 में मुंबई में फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। मैं उन कारणों में नहीं पड़ना चाहता कि हम अलग क्यों हुए। मामला अभी कोर्ट में है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है, क्योंकि आप एक कटे हुए हिस्से के साथ रहते हैं। शादी के बारे में बात करते हुए नितीश ने कहा, ‘मैं संस्था में दृढ़ विश्वास रखता हूं, लेकिन मैं बदकिस्मत रहा हूं। शादी टूटने की वजह बहुत सारी हो सकती हैं। कभी-कभी ये एक अनकॉम्प्रोमाइज ऐटिट्यूड या कंपैशन की कमी के कारण टूट जाती है। कभी इसकी वजह अहंकार या फिर खुद के बारे में ही सोचने वाली सोच की वजह से भी हो सकती है। लेकिन जब परिवार टूटता है तो सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का ही होता है। इसलिए ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पैरेंट्स की होती है कि उनके बच्चों का कम से कम नुकसान हो।’
जुडवां बेटियों के पेरैंट्स हैं नितीश और स्मिता
नितीश भारद्वाज और वाइफ स्मिता गाते(Nitish bharadwaj And smita gate) से शादी के 12 साल बाद अलग हुए।। स्मिता एक आईएएस ऑफिसर हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। मामला अभी भी कोर्ट में है। फिलहाल, उनकी जुड़वां बेटियां हैं, जो इस समय इंदौर में अपनी मां के साथ रह रही हैं।