Monday, 6 January 2025

Naagin 6 Off Air: एकता कपूर का शो नागिन 6 होने जा रहा बंद, 2 एपिसोड में होगी कहानी खत्म

By: Supriya Srivastava, 8 July, Entertainment Naagin 6 Off Air: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो नागिन 6 दर्शकों…

Naagin 6 Off Air: एकता कपूर का शो नागिन 6 होने जा रहा बंद, 2 एपिसोड में होगी कहानी खत्म
By: Supriya Srivastava, 8 July, Entertainment

Naagin 6 Off Air: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला शो नागिन 6 दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर था। तेजस्वी प्रकाश और वत्सल सेठ (Tejasswi Prakash and Vatsal Seth) स्टारर इस शो को दर्शक बहुत पसंद करते थे। लेकिन अब दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि एकता कपूर (Ekta Kapoor Show Naagin 6) का ये शो जल्द ही बंद होने वाला है।

Naagin 6 Off Air: गिरती टीआरपी ने डुबाया शो –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का शो नागिन 6 (Naagin 6) का टीआरपी रेट लगातार गिरता जा रहा है। फरवरी महीने में ही खराब टीआरपी रेटिंग के कारण शो को बंद किया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया और फिर आगे के महीनों में भी शो को जारी रखा गया। लेकिन अब मेकर्स ने शो को बंद (Naagin 6 Off Air) करने का फैसला ले लिया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।

इस दिन टेलीकास्ट होगा नागिन 6 का आखिरी एपिसोड –

इंस्टाग्राम पर कलर्स चैनल के ऑफिशल अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर नागिन 6 के आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होने का दिन बताया गया है। कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि – ‘ नागिन अपना आखिरी बार 8 और 9 जुलाई को करेगी’ । इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि नागिन सिक्स का आखिरी एपिसोड इस वीकेंड 9 जुलाई को टेलीकास्ट होगा। इस शो के बंद होने के बाद इसकी जगह पर कलर्स का अपकमिंग शो ‘नीरजा’ प्रसारित होगा।

देखें वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Trial Period Trailer: ‘ किराए पर पापा’ ढूंढने की जेनेलिया डिसुजा की तलाश क्या हो पाएगी पूरी, देखे ट्रेलर

#Naagin6 #tejasswiprakash #vastsalseth #colorstv #colorstvshow #ektakapoor #ektakapoorshow

Related Post