Dahaad Trailer Release : दहाड़ के साथ OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

IMG 20230503 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 MAY 2023 04:03 PM
bookmark
बॉलीवुड में कई बेहतर फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा अब वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad Trailer Release) के जरिये अपना OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। आज इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस गेटअप में अंजलि भाटी की भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं। ट्रेलर देखने पर यह भी पता चलता है कि वे इस कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नज़र आएँगी।

Dahaad Trailer Release

  जारी किये गए ट्रेलर में कुल 27 लड़कियों के गायब होने और मर्डर की कहानी है। जिसके पीछे किसी एक ही शख्स का हाथ दिखायी देता है। बेहद कम समय में इस रहस्य से पर्दा उठाने में अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) पूरा ज़ोर लगाती हुई दिख रही हैं। वही पुलिस का गेटअप और एक लोकल भाषा उनके रोल को और भी सशक्त बनाने का काम कर रही है। जोया अख्तर की इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को रीमा काग्ती और रुचिका ओबेरॉय के द्वारा निर्देशित किया गया है। वेब सीरीज को 12 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।  

बर्लिन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी दहाड़

इस वेब सीरीज से सोनाक्षी सिन्हा अपना OTT डेब्यू करने जा रहीं हैं तो यह उनके करियर का एक खास प्रोजेक्ट रहेगा। लेकिन अन्य कारण भी इसे सोनाक्षी के लिए स्पेशल बनाता है और वो यह है कि दहाड़ एक मात्र ऐसी भारतीय वेब सीरीज है जिसे बर्लिन फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जायेगा। वहीं सोनाक्षी का खुद भी यह कहना है कि अंजलि भाटी का किरदार उनके लिए अभी तक सबसे अलग रोल्स में से एक रहा है। इस रोल में आने वाली जनरेशन के लिए एक प्रेरणादायक करैक्टर छुपा हुआ है जिसे जोया और रीमा ने बड़ी ही मजबूती के साथ पर्दे पर उतारा है।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को लोगों के लिए और ज्यादा रोमांचक बनाएंगे।

The Kerala Story द केरल स्टोरी के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, 5 मई को सुनवाई

अगली खबर पढ़ें

Look back Movie: कलारीपयट्टू युद्ध कला पर केंद्रित होगी ‘लुक बैक’

10 2
Look back Movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 MAY 2023 11:57 AM
bookmark

Look back Movie: बेंगलुरु। भारतीय मार्शट आर्ट ‘कलारीपयट्टू’ के तलवार और ढाल भारतीय फिल्मों, खासकर मलयालम फिल्मों के लिए नये नहीं हैं। लेकिन सिनेमा में इनकी झलक बहुत कम ही दिखी है। भारत में सिनेमा में इस कला की सबसे ज्यादा झलक संभवत: संतोष सिवन की फिल्म ‘अशोका’ में दिखी थी। 2001 में आई फिल्म में शाहरुख खान और करीना कपूर के अभिनीत किरदारों ने इस कला का प्रदर्शन किया जो भारत की प्राचीन युद्ध कलाओं में से एक है।

Look back Movie

बताया जाता है कि सिवन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान योद्धाओं की भूमिका में कलारी प्रशिक्षकों को भी लिया था। बेंगलुरु स्थित कलारी गुरुकुलम के रंजन मुल्लारत्त करीब 24 साल से इस कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनके लिए फिल्मों में कलारी की छोटी छोटी झलक दुनिया को इसके लाभ से अवगत कराने के लिए काफी नहीं हैं। इसलिए उन्होंने पांच साल की अवधि में कलारीपयट्टू पर दो कन्नड़ फिल्म बनाई हैं।

मई में होगा लुक बैक का ऑडियो लांच

उनकी नई फिल्म ‘लुक बैक’ का ऑडियो लांच सात मई को होना है। इसमें कलारीपयट्टू की धुरंधर माने जाने वाली 81 साल की मीनाक्षी राघवन काम कर रही हैं जिन्हें मीनाक्षी अम्मा के नाम से जाना जाता है।

मुल्लारत्त ने कहा कि मेरा हमेशा से सपना था कि चीनी मार्शल आर्ट फिल्मों की तरह कलारी पर एक फिल्म बनाऊं। हालांकि उनकी पहली फिल्म ‘देहि’ चीनी एक्शन फिल्मों से अलग थी। 2020 में रिलीज हुई फिल्म का कारोबार तो कम ही रहा, लेकिन इसने फिल्म जगत में अपनी छाप छोड़ी।

मुल्लारत्त ने कहा कि हमने 3,000 साल पुरानी इस प्राचीन कला की कहानी बताने पर ध्यान केंद्रित किया था। हालांकि मुझे कोई बैंकर नहीं मिला। रचनात्मक रूप से मुझे काफी समर्थन मिला था। लेखक बी जयामोहन ने पटकथा लिखी और मणिरत्नम के सहयोगी धना ने इसका निर्देशन किया। उन्होंने कहा कि ‘लुक बैक’ इस मायने में अलग होगी। Look back Movie

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

"The Kerala Story" पर हुए विवाद का असर, सेंसर बोर्ड ने हटाए 10 सीन

33
The Kerala Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 MAY 2023 07:32 PM
bookmark

The Kerala Story: विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म से 10 सीन और दो डॉयलॉग को हटा दिए हैं। इतना ही नहीं सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, यानी इस फिल्म को 18 साल के अधिक उम्र के लोग देख सकते हैं। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने फिल्म में दिखाये गये आंकड़ों के डॉक्यूमेंट्री प्रूफ भी पेश करने के लिए कहा है।

The Kerala Story

आपको बता दें कि इस फिल्म में केरल की चार महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है। फिल्म में कहा गया है कि इस काम में अमेरिका भी पाकिस्तान के जरिये करता है। जिसे हटाया गया है। वहीं ‘कम्युनिस्ट पार्टी हिंदू रीति-रिवाजों की अनुमति नहीं देती है। इस डॉयलॉग को भी हटा दिया गया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ नाम से ‘भारतीय’ शब्द को हटाने के लिए भी कहा है। वहीं सीबीएफसी ने जिन सीन को हटाने के लिए कहा है उसमें सबसे बड़ा सीन केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री का इंटरव्यू शामिल है।

केरल की छवि को नेगेटिव दिखाने का आरोप

‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर और टीजर रिलीज होने के बाद जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जैसी पॉलिटिकल पार्टियों ने इसका विरोध किया है। राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर आपत्ति जतायी है। इन पार्टियों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए केरल की छवि को नेगेटिव तरीके से दिखाया जा रहा है। अभी हाल ही में CPI-M और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने फिल्म को केरल में बैन करने की मांग की है।

कौन है कहानी के लेखक

फिर वर्ष 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन इसमें कह रहे हैं, “पॉपुलर फ्रंट केरल को एक इस्लामी राज्य बनाने पर अमादा है। प्रतिबंधित संगठन एनडीएफ की तरह इनका उद्देश्य भी अगले 20 साल में केरल को मुस्लिम राज्य में परिवर्तित कर देना है।” टीजर में दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 32000 से ज्यादा महिलाओं की तस्करी की गई और उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को बेच दिया गया। ‘द केरला स्टोरी’ के लेखक सुदीप्ता सेन हैं और वही फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।

लेखन से पहले हुआ रिसर्च

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताया कि हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया, वर्ष 2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई से इस्लाम मजहब में कन्वर्ट किया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS व हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुंच जाती हैं। फिल्म बनाने से पहले सुदीप्तो ने इस विषय पर काफी रिसर्च की। इस दौरान उन्हें यह भी पता चला कि अपहरण और तस्करी के जरिए गायब हुईं कुछ लड़कियां अफगानिस्तान और सीरिया की जेल में पाई गई थीं। इनमें से ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के आतंकवादियों से की गई थी और उन्हें ‘सेक्स स्लेव’ बनाया गया था।

इस सुपरबाइक की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, इंडिया में हुई लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।