Wednesday, 18 December 2024

RIP : मलयालम अभिनेता Vinod Thomas की मौत, पार्किंग में खड़ी कार के अंदर मिली डेडबॉडी

RIP Vinod Thomas: मलयालम फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता विनोद थॉमस का बीती रात निधन हो गया। पुलिस को…

RIP : मलयालम अभिनेता Vinod Thomas की मौत, पार्किंग में खड़ी कार के अंदर मिली डेडबॉडी

RIP Vinod Thomas: मलयालम फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता विनोद थॉमस का बीती रात निधन हो गया। पुलिस को अभिनेता का शव पार्किंग में खड़ी कार के अंदर मिला। एक्टर के परिवार वालों को उनकी मौत की सूचना देकर उनकी डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

होटल के पार्किंग एरिया में खड़ी कार में था Vinod Thomas का शव :

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात कोट्टायम के पंपडी के करीब एक होटल के पार्किंग एरिया में खड़ी कर के अंदर अभिनेता का शव मिला। होटल स्टाफ ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक होटल स्टाफ के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि होटल के पार्किंग एरिया में लंबे समय से खड़ी एक कर के अंदर एक शख्स मौजूद है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई तो ये मलयालम अभिनेता विनोद थॉमस (Vinod Thomas) का शव था।

फिलहाल अभिनेता के शव को कोट्टायम पंपडी तालुक हॉस्पिटल में रखा गया है। और पुलिस अभिनेता के मौत की वजह की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि -“”हमें वह कार के अंदर मिले, जिसके बाद हम उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, एक्टर के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।”

यूं ही ‘लेडी सिंघम’ नहीं कहा जाता इस महिला IPS अफसर को

Related Post