Wednesday, 4 December 2024

S S Rajamouli : अमेरिकी समाचार पत्रिका में जाहिर की हॉलीवुड फ़िल्म बनाने की इच्छा

मशहूर निर्देशक S S Rajamouli की फ़िल्म RRR ने अमेरिकी फ़िल्म मंच पर एक के बाद एक कई पुरस्कार अपने…

S S Rajamouli : अमेरिकी समाचार पत्रिका में जाहिर की हॉलीवुड फ़िल्म बनाने की इच्छा

मशहूर निर्देशक S S Rajamouli की फ़िल्म RRR ने अमेरिकी फ़िल्म मंच पर एक के बाद एक कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं और इस कारण से उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। अमेरिकी समाचार पत्रिका Entertainment Weekely से बातचीत के दौरान निर्देशक S S Rajamouli ने कहा कि, ” वे भी अन्य किसी फिल्मकार की तरह हॉलीवुड में फ़िल्म बनाना चाहते हैं और यह हर एक फिल्मकार का सपना होता है। वे उनसे अलग नहीं हैं और वे भी नयी चीजों को करने के लिए तैयार हैं। ”

 

भारत में फ़िल्म बनने में आजादी महसूस करते हैं S S Rajamouli

तेलुगु सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले S S Rajamouli ने कई सुपरहिट फ़िल्में जैसे कि मगधीरा’, ‘बाहुबली’, ‘ईगा’ आदि बनाई हैं और वे यह मानते हैं कि भारत में फ़िल्में बनाने में वे किसी की राय या मशवरा लेना ठीक नहीं समझते। वे अपनी कला को अपने अनुसार प्रयोग करते हैं और इस कारण आप उन्हें सिनेमा का तानाशाह भी मांन सकते हैं। लेकिन अगर वे हॉलीवुड में फ़िल्म बनाएंगे तो शायद पहले उन्हें किसी के साथ की आवश्यकता होगी। और इस बात की काफ़ी अधिक संभावना भी है कि, वे किसी के साथ मिलकर यह पहला कदम उठाएंगे।

नाटू -नाटू और RRR ने जीते हैं अमेरिका में अवार्ड

राजामौली अभी अपनी टीम के साथ अमेरिका में हैं जहाँ उन्हें RRR के लिए ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ मिला है तो वहीं नाटू -नाटू ने भी गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में अवार्ड जीता है। इन अवार्ड्स के मिलने के बाद राजामौली और उनकी पूरी टीम न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में वाहवाही बटोर रही है। फ़िल्म में 95 वें academy awards में भी जगह बनाई है और बाफ्टा के non english category में भी इस फ़िल्म को शामिल किया गया है। इन नॉमिनेशन्स के बाद से उन्हें देश भर से बधाइयाँ मिल रही हैं।

Influencer Urfi Javed : महिला आयोग ने सुरक्षा मांग को पूरा करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

Related Post