Monday, 30 September 2024

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री लीलावती का निधन; पीएम मोदी ने जताया शोक 

कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी हस्ती लीलावती का बीते दिन 85 साल की उम्र में निधन हो गया…

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री लीलावती का निधन; पीएम मोदी ने जताया शोक 

Kannada Actress Leelavathi Death: कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी हस्ती लीलावती का बीते दिन 85 साल की उम्र में निधन हो गया। कर्नाटक के नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेत्री लीलावती को सांस लेने में गंभीर समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके फैंस समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। बता दें कि पिछले कई सालों से लीलावती, नेलमंगला में अपने अभिनेता बेटे विनोद राज के साथ रह रही थीं।

पीएम मोदी ने जताया शोक

एक्ट्रेस लीलावती के निधन पर दुख जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “ प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म हस्ती लीलावती जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक, उन्होंने कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई। उनकी विविध भूमिकाएं और उल्लेखनीय प्रतिभा हमेशा याद और प्रशंसित की जाएगी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.”

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी जताया दुख

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा, “अनुभवी कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन की खबर दर्दनाक है। अभी पिछले हफ्ते, उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद, मैंने उनके घर का दौरा किया था, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके बेटे विनोद राज से बात की। मेरा यह विश्वास गलत है कि कई दशकों तक अपने मनमोहक अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली लीलावती ठीक हो जाएंगी और अधिक समय तक हमारे साथ रहेंगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिल सके.”

600 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय

कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का जन्म कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलतंगडी में 1937 में हुआ था। उनके पिता का नाम रंगा राव और माता का नाम कावेरी बाई था। लीलावती का असली नाम लीला किरण था। अभिनेत्री लीलावती ने महज 6 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था।

लीलावती ने 16 साल की छोटी उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस लीलावती थिएटर और साउथ फिल्मों की शान रह चुकी हैं। उन्होंने न सिर्फ कन्नड़ फिल्में की हैं, बल्कि तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी अभिनय किया है। अब तक 50 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने 400 कन्नड़ फिल्मों समेत, कुल 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों की बात करें, तो ‘भक्त कुंभारा’, ‘संथा ठुकराम’, ‘भटका प्रह्लाद’, ‘मांगल्य योग’ और मन मेच्चिदा मददी में शानदार एक्टिंग को लोगों ने बहुत प्यार दिया था।

साल 1999 में उन्हें डॉ. राजकुमार पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। साल 2006 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस (कन्नड़) का अवॉर्ड भी मिला था। लीलावती सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर और राइटर भी थीं।

30 अलमारियों 156 बैग में मिले 300 करोड़, 12 मशीनों से हो रही गिनती, IT की रडार में आए कांग्रेस सांसद धीरज साहू

 

Related Post1