सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ (Bado Badi Song) यूट्यूब से डिलीट किया जा चुका है। 28 मिलियन व्यूज कमा चुके इस गाने पर अब कॉपीराइट का इल्जाम आया है। जाने क्या है पूरा मामला:
‘Bado Badi Song यूट्यूब से हुआ डिलीट:
पाकिस्तान के रहने वाले चाहत फतेह अली खान ने पुराने जमाने के गाने ‘ अंख लडी बदो बदी’ का बहुत ही मजेदार अंदाज में रीमेक बनाया है। चाहत फतेह अली खान की आवाज से लेकर गाने में की गई एक्टिंग दोनो ही बहुत मजाकिया है जिसकी वजह से यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर भी पाकिस्तान की यूजर के साथ-साथ हिंदुस्तानी लोगों ने भी इस गाने पर खूब रील्स।
बिना सुर ताल के भी ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। लेकिन अब इस गाने लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से इस गाने को डिलीट कर दिया है। अचानक से युटुब से इस गाने के डिलीट हो जाने पर लोगों के मम्मी के सवाल आ रहा है कि आखिर यूट्यूब में ऐसा कदम क्यों उठाया।
इस वजह से डिलीट हुआ यूट्यूब से ‘Bado Badi Song:
खबरों के मुताबिक युटुब ने अपने प्लेटफार्म से Bado Badi Song को कॉपीराइट के चलते डिलीट किया है। ऐसा बताया जा रहा है की चाहत फतेह अली खान के द्वारा बिना परमिशन वह गैर कानूनी तरीके से इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसी वजह से यूट्यूब को ऐसा कदम उठाना पड़ा।
स्मृति ईरानी की हार के बाद उनके सपोर्ट में आए ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता, कह दी ये बात