25 जुलाई से शुरू होगी IRCTC की अनोखी रामायण यात्रा: 17 दिन में भगवान श्रीराम के 15 से ज्यादा पवित्र स्थलों के दर्शन

किन-किन स्थानों पर होंगे दर्शन?
रामायण यात्रा ट्रेन अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी। इन सभी स्थानों का श्रीराम के जीवन में विशेष महत्व है।यात्रा में शामिल प्रमुख तीर्थ स्थल:
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड जनकपुर (नेपाल): राम जानकी मंदिर, धनुष धाम, परशुराम कुंड सीतामढ़ी (बिहार): जानकी मंदिर, पुनौरा धाम बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, गंगा आरती प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि मंदिर नासिक: पंचवटी, त्रयंबकेश्वर मंदिर, सीता गुफा, कालाराम मंदिर हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडीक्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस यात्रा में यात्रियों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनों में रहने और स्नान आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है। यात्रा को आरामदायक और भक्तिमय बनाने के लिए IRCTC ने हर सुविधा का ध्यान रखा है।किसके लिए है यह यात्रा?
यह यात्रा खास तौर पर उन श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के लिए है जो भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों को एक ही यात्रा में देखना चाहते हैं। IRCTC की यह योजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है।यात्रा बुकिंग और जानकारी
IRCTC की वेबसाइट और अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से इस यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है। सीटें सीमित हैं, इसलिए इच्छुक यात्रियों को जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जाती है। मर्यादा के दायरे में हो अभिव्यक्ति : सोशल मीडिया कंटेंट पर SC सख्तअगली खबर पढ़ें
किन-किन स्थानों पर होंगे दर्शन?
रामायण यात्रा ट्रेन अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी। इन सभी स्थानों का श्रीराम के जीवन में विशेष महत्व है।यात्रा में शामिल प्रमुख तीर्थ स्थल:
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड जनकपुर (नेपाल): राम जानकी मंदिर, धनुष धाम, परशुराम कुंड सीतामढ़ी (बिहार): जानकी मंदिर, पुनौरा धाम बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, गंगा आरती प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि मंदिर नासिक: पंचवटी, त्रयंबकेश्वर मंदिर, सीता गुफा, कालाराम मंदिर हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडीक्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस यात्रा में यात्रियों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनों में रहने और स्नान आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है। यात्रा को आरामदायक और भक्तिमय बनाने के लिए IRCTC ने हर सुविधा का ध्यान रखा है।किसके लिए है यह यात्रा?
यह यात्रा खास तौर पर उन श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के लिए है जो भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों को एक ही यात्रा में देखना चाहते हैं। IRCTC की यह योजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है।यात्रा बुकिंग और जानकारी
IRCTC की वेबसाइट और अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से इस यात्रा के लिए बुकिंग की जा सकती है। सीटें सीमित हैं, इसलिए इच्छुक यात्रियों को जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जाती है। मर्यादा के दायरे में हो अभिव्यक्ति : सोशल मीडिया कंटेंट पर SC सख्तसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






