Pankaj Udhas Birthday Special- 51 रुपए से कई अवार्ड जीतने तक का सफर, दूसरे धर्म में शादी, जानिए पंकज उधास के बारे बहुत कुछ

Picsart 22 05 17 11 33 25 770
Pankaj Udhas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:43 AM
bookmark
Pankaj Udhas Birthday Special- आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्मदिन है। 17 मई 1951 में गुजरात के राजकोट में जन्मे पंकज उधास इंडस्ट्री के जाने-माने ग़ज़ल गायक है। अपनी बेहतरीन ग़ज़ल गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना चुके पंकज उधास आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं गजल गायक पंकज उधास के बारे-

पंकज उधास का जीवन परिचय –

गजल गायक पंकज उधास (Gazal singer Pankaj Udhas) का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के जेतपुर नवागढ़ में हुआ था। तीन भाइयों में सबसे छोटे पंकज उधास के पिता का नाम केशुभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है। पंकज उदास की ही तरह उनके दोनों बड़े भाई भी ग़ज़ल गायक के रूप में जाने जाते हैं।

कैरियर की शुरुआत –

पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास रंगमंच अभिनेता थे। इन्हीं की मदद से पंकज संगीत की दुनिया में आए। सबसे पहले इन्होंने रंगमंच गायक के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रखा। भारत चीन युद्ध के दौरान इन्होंने स्टेज पर ‘ ए मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और इन्हें इनाम के तौर पर ₹51 दिए गए। इसके बाद इन्होंने राजकोट में संगीत नाटक एकेडमी में दाखिला लिया और वहां पर तबला बजाना सीखा। सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने एक ‘बार’ में भी काम किया। इस बीच ये अपनी गायकी का अभ्यास भी किया करते थे। बॉलीवुड में इनकी गायकी की शुरुआत साल 1972 में आई फिल्म कामना के जरिए हुई जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी आवाज दी। हालांकि अभी इनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ था। ग़ज़ल गायकी में रुचि होने की वजह से इन्होंने उर्दू भाषा भी सीखी। बाद में यह कनाडा गए जहां पर छोटे-मोटे कार्यक्रमों में ग़ज़ल गायकी किया करते थे। साल 1980 में इनके ग़ज़ल का एक एल्बम ‘आहट’ रिलीज हुआ जो काफी सफल हुआ। इसके बाद एक के बाद एक इन्होंने कई खूबसूरत ग़ज़ल गाए और इंडस्ट्री के जाने-माने ग़ज़ल गायक बन गए। इनके द्वारा गाया हुआ गज़ल ‘चिट्ठी आई है” काफी पॉपुलर हुआ है।

संगीत की दुनिया में पंकज उधास ने जीते हैं कई अवार्ड –

संगीत की दुनिया में पंकज उधास (Pankaj Udhas Award in singing career) ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। साल 2006 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा संगीत की दुनिया में गायकी को मिलने वाले अवार्ड के एल सहगल अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। साल 1985 से लेकर 2006 तक इन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं।

पंकज उधास (Pankaj Udhas) की लव लाइफ -

गजल सम्राट पंकज उदास की प्रेम कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। जब यह ग्रेजुएशन में थे तभी अपनी पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे। पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली इनकी पड़ोसन का नाम फरीदा था, जो पेशे से एक एयर होस्टेस थी। इनके परिवार को इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन फरीदा के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। अपने रिश्ते की सिफारिश लेकर पंकज फरीदा के पिता जो एक रिटायर्ड पुलिस अफसर थे उनके पास पहुंचे। फरीदा के पिता ने कहा -"अगर तुम्हें लगता है कि तुम दोनों एक साथ खुश रहोगे तो आगे बढ़ो और शादी कर लो।" फिर क्या था पंकज उधास ने बिना कुछ सोचे आगे बढ़कर फरीदा का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया। आज ये अपनी पत्नी और दो बेटियों नायब और रेवा के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Sachin Tendulkar Birthday Special- सचिन से जुड़े हुए कुछ भ्रम, जिन्हें खुद इन्होंने अपने बल्ले से तोड़ा

अगली खबर पढ़ें

Nushrat Bharucha Birthday Special- टीवी से शुरू किया सफर, आज बन चुकी हैं बड़े पर्दे का जाना माना नाम

Picsart 23 05 17 06 08 23 547
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 May 2023 11:44 AM
bookmark
Nushrat Bharucha Birthday Special- आज बॉलीवुड अभिनेत्री नुशरत भरुचा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनके जीवन के सफर से जुड़ी कुछ खास बातें - नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। मुंबई के ही लीलावती पोदार हाई स्कूल से इन्होंने अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही यह थिएटर में बहुत ज्यादा सक्रिय रहती थी। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। एक कड़ी संघर्ष के बाद अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है। नुसरत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक विज्ञापन के जरिए की थी। इसके बाद इन्हें टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। साल 2002 में इन्हें टीवी सीरियल 'किटी पार्टी' में एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला। इसके बाद इन्हें यशराज फिल्म्स के टीवी सीरियल सावन में काम करने का मौका मिला।

नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) बॉलीवुड डेब्यू -

लगभग 4 सालों तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद नुसरत ने बड़े पर्दे की तरफ रुख लिया। बॉलीवुड में इन्हें पहला मौका साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'जय संतोषी मां' में मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नुसरत ने भले ही 'जय संतोषी मां' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।। लगभग 5 साल की स्ट्रगल के बाद साल 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से इनकी किस्मत बदली। इस फिल्म से इनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आए थे यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन के साथ-साथ नुसरत भरुचा के कैरियर को ट्रैक पर ला दिया। इस दिन के बाद नुसरत ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और चैलेंजिंग किरदार भी निभाएं।

नुसरत भरुचा की पॉपुलर फिल्में -

नुशरत भरुचा ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं - कल किसने देखा (2009),ताजमहल (तेलुगु, 2010),लव सेक्स और धोखा (2010),प्यार का पंचनामा (2011), आकाशवाणी (2013),प्यार का पंचनामा 2 (2015), सोनू के टीटू की स्वीटी (2018), ड्रीम गर्ल (2018), छलांग, रामसेतु (2022), सेल्फी (2022)। नुसरत ने अपने बलबूते पर, कड़ी संघर्ष के बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर हम यही कामना करते हैं कि ये यूं ही आसमान की ऊंचाइयों को छूती रहे।

Vicky Kaushal Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले विक्की कौशल कर चुके हैं ये काम

अगली खबर पढ़ें

Vicky Kaushal Birthday Special- फिल्मों में आने से पहले विक्की कौशल कर चुके हैं ये काम

Picsart 23 05 16 07 59 55 054
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:12 AM
bookmark
Vicky Kaushal Birthday Special- बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक विकी कौशल आज मना रहे हैं अपना 35वां जन्मदिन। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता विक्की कौशल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक विक्की की ज़िंदगी में एक ऐसा भी समय रहा है, जब उन्हें अपने परिवार के साथ मुंबई के चॉल में रहना पड़ा था। असल में विकी कौशल के पिता एक्शन निर्देशक और स्टंट कॉर्डिनेटर थे, उस समय इस पद की जो सैलरी होती थी, वो कुछ खास नहीं थी। इसीलिए इनके परिवार को मजबूरन चॉल में रहना पड़ता था।

एक्टिंग के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी-

एक्टर तो विकी काफी बाद में बने हैं, इससे पहले ये इंजीनियर थे। इंजीनियरिंग करने के बाद विकी नौकरी करने विदेश चले गए थे और फिर कुछ समय नौकरी करने के बाद ये वापस भारत आ गए। यहां आकर इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने किस्मत को आजमाना चाहा। सबसे पहले इन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की। इसकी शुरुआत विकी ने फ़िल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की थी। हालांकि इस फ़िल्म में विकी एक बहुत ही छोटे से किरदार में नज़र आए थे।

Vicky Kaushal Birthday Special-

बतौर एक्टर 2015 में किया डेब्यू-

विकी कौशल ने असिस्टेंट डायरेक्टर के बाद 2015 में बतौर एक्टर फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फ़िल्म 'मसान' थी। विकी की पहली ही फ़िल्म ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। इसमें विकी ने जो एक्टिंग की थी, लोगों ने उसकी काफी सराहना की। मसान के बाद विकी अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म 'रमन राघव' में नज़र आए थे।

उरी से मिली पहचान-

रमन राघव के बाद विकी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पा रही थी, जो एक्टर बनने के लिए चाहिए होती है। फिर विकी ने फ़िल्म 'उरी' में काम किया। इस फ़िल्म ने उनकी किस्मत ही बदल दी। रातोंरात ये सुपरस्टार बन गए और इस फ़िल्म के लिए इन्हें राष्ट्रीय अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। ये तो थी प्रोफेशनल लाइफ की बातें। अब थोड़ी चर्चा इनकी पर्सनल लाइफ की भी कर लेते हैं। वैसे तो विकी की पर्सनल लाइफ कभी भी सुर्खियों में नहीं रही, लेकिन जब इन्होंने अपने हमसफर को चुना और शादी की, उसके बाद इनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे होने लगे। असल में विकी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) को अपना हमसफर चुना है। विकी और कैटरीना 2021 में शादी के बंधन में बंधे और इनकी शादी की फोटोज़ खूब वायरल हुईं।

Madhuri Dixit Birthday Special- 56 साल की हुई धक-धक गर्ल, खास मौके पर जाने इनकी लव लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें