अनिल कपूर और बोनी कपूर के घर छाया मातम, मां निर्मला कपूर का हुआ निधन

Picsart 25 05 02 21 04 46 662
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2025 02:38 AM
bookmark
बॉलीवुड न्यूज (मुंबई): बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां, श्रीमती निर्मला कपूर का 90 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। निर्मला कपूर ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम करीब 5:45 बजे अंतिम सांस ली । निर्मला कपूर ने अपने जीवन में एक मजबूत और प्रेरणादायक महिला के रूप में न सिर्फ अपने परिवार को संभाला, बल्कि अनिल और बोनी कपूर के करियर में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सितंबर 2024 में अपना 90वां जन्मदिन पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया था। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सितारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। परिवार ने इस कठिन समय में निजता बनाए रखने की अपील की है। निर्मला कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। Panchayat की तर्ज पर Gram Chikitsalay: Amazon Prime Video पर फिर लौटेगा गांव का जादू, देखें ट्रेलर
अगली खबर पढ़ें

Panchayat की तर्ज पर Gram Chikitsalay: Amazon Prime Video पर फिर लौटेगा गांव का जादू, देखें ट्रेलर

Picsart 25 05 01 09 59 30 865
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:40 PM
bookmark
Entertainment News: अमेजॉन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत के पिछले 3 सीजन ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। इस वेब सीरीज का चौथा सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इसी बीच दशकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पंचायत जैसी सुपरहिट वेब सीरीज के मेकर्स एक बार फिर ग्रामीण भारत की सादगी और गहराई को लेकर हाजिर हैं—इस बार ‘Gram Chikitsalay’ Web Series के साथ। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो दर्शकों को फिर से गांव की गलियों, सरल संवादों और सच्चे संघर्षों की दुनिया में ले जाएगा।

 ‘Gram Chikitsalay (ग्राम चिकित्सालय)' वेब सीरीज की कहानी क्या है?

‘ग्राम चिकित्सालय’ की कहानी डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शहर से आए डॉक्टर हैं। उन्हें एक दूरस्थ गांव ‘भटकंडी’ के बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं—सामने हैं ग्रामीणों की दुविधाएं, सरकारी तंत्र की बाधाएं और खुद डॉ. प्रभात की व्यक्तिगत उलझनें।

ग्राम चिकित्सालय के ट्रेलर में क्या खास है?

ट्रेलर में गांव की हलचल, हास्य और भावनात्मक पहलुओं का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। कई दृश्य ‘पंचायत’ की याद दिलाते हैं—सरल लेकिन मार्मिक। बैकग्राउंड स्कोर और संवादों ने गांव की जमीन से जुड़े अनुभव को प्रामाणिक बनाया है। इस वेब सीरीज में अमोल पाराशर (डॉ. प्रभात) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा विनय पाठक, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। यह वेब सीरीज निर्देशक राहुल पांडे के निर्देशन में बनी है। वेब सीरीज की कहानी को लिखा है वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने। 9 मई 2025 से वेब सीरीज ' ग्राम चिकित्सालय' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। चूंकि ‘Gram Chikitsalay’ को उसी टीम ने बनाया है जिसने ‘Panchayat’ को हिट बनाया, दर्शकों की अपेक्षाएं बहुत ऊंची हैं। यह देखना रोचक होगा कि क्या यह नई सीरीज भी ‘पंचायत’ की तरह दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएगी।

देखें ‘Gram Chikitsalay Web Series (ग्राम चिकित्सालय)' का धमाकेदार ट्रेलर:

Panchayat Season 4 की रिलीज डेट का ऐलान, फुलेरा का नया ड्रामा देखने के लिए हो जाइए तैयार
अगली खबर पढ़ें

​इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने बिकिनी सीन के लिए विदेश में की प्रैक्टिस

Nusarat bharucha
BollYwood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:10 PM
bookmark
BollYwood News : बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने फिल्म प्यार का पंचनामा में बिकिनी सीन को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि इस सीन के लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने में कठिनाई हुई, क्योंकि उन्होंने पहले कभी बिकिनी नहीं पहनी थी।​ इस सीन को बेहतर ढंग से करने के लिए और बिकिनी पहनने में सहजता के लिए इस हिरोइन ने विदेश जाकर वहां इसे पहनकर अपने को जब पूरी तरह से कम्फर्ट कर लिया तो इंडिया वापस आकर इस फिल्म को सूट किया था।

सीन के लिए खुद को तैयार करने के लिए विदेश यात्रा की

नुसरत ने निर्देशक लव रंजन से इस बारे में बात की और कहा कि उन्हें इस सीन के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है। इसके बाद, उन्होंने विदेश यात्रा की और तीन दिनों तक लगातार बिकिनी पहनकर खुद को इस परिधान में सहज बनाने की कोशिश की। इस अनुभव ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और उन्होंने फिल्म में यह सीन सफलतापूर्वक किया।​

नुसरत भरुचा की यह ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता थी

इसके अलावा, नुसरत ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार को लेकर लोगों ने उन्हें वास्तविक जीवन में भी वैसा ही समझा, जिससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक भूमिका थी और उन्होंने इसे निभाने के लिए मेहनत की थी।​ नुसरत भरुचा की यह ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता उनकी अभिनय यात्रा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। BollYwood News

World Dance Day: डांस सिर्फ मस्ती नहीं, सेहत का खजाना भी! जानिए कैसे?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।