Stock Market: शुरुआत में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 153 अंकों की हुई उछाल

Stock market 1 3 sixteen nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 03:56 PM
bookmark
Stock Market:भारतीय शेयर बाजार में देखा जाए तो बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाने के बाद खुल गया था और सेंसेक्‍स एक बार फिर 63 हजार की ओर जाता देखने को मिल रहा है। ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और उन्‍होंने बाजार शुरू होते ही खरीदारी पर जोर देना शुरु कर गिया था। सेंसेक्‍स आज सुबह 153 अंकों की बढ़त करने के बाद 62,686 पर खुला और कारोबार शुरू कर दिया था। जबकि निफ्टी 63 अंक चढ़कर 18,671 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हो गई थी। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और लगातार निवेश से सेंसेक्‍स एक बार फिर 63 हजार की ओर बढ़ रहा है। निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 245 अंकों की तेजी के साथ 62,777 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 68 अंक चढ़कर 18,676 पर पहुंच गया था।

इन शेयरों ने दिलाया मुनाफा

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, Wipro, Eicher Motors, Tech Mahindra और Grasim Industries जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और जमकर निवेश किया. लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. दूसरी ओर, Bharti Airtel, HUL, Nestle India, ICICI Bank और ITC जैसी कंपनियों में बिकवाली दिखी और इन कंपनियों के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.

पीएसयू बैंक में जबरदस्‍त तेजी

वैसे तो आज बाजार में तेजी का फायदा सभी सेक्‍टर्स को मिल रहा है, लेकिन निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक सेक्‍टर में जबरदस्‍त उछाल दिख रहा है. ये सेक्‍टर 0.8 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर भी 0.5 फीसदी की तेजी दिख रही है.
अगली खबर पढ़ें

National Number: गोवा को बड़ी संख्या में पर्यटकोंं के आने की उम्मीद

Download 4 11
National Number:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2022 09:05 PM
bookmark
National Number: पणजी। गोवा सरकार को चालू सीजन में पर्यटकों की आवाजाही महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। महामारी से पहले 2019 में गोवा में 81 लाख पर्यटक आए थे।

National Number:

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उत्तरी गोवा जिले में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। गोवा में पर्यटन का सीजन आमतौर पर नवंबर में शुरू होता है और फरवरी तक चलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार, पर्यटकों की संख्या वर्ष 2019 के स्तर तक पहुंच जाएगी। यानी इस सत्र में पर्यटकों की आवाजाही 81 लाख के आसपास रहेगी। पिछले दो साल में कोरोना वायरस महामारी के कारण गोवा में पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वर्ष 2019 में इस समुद्र तटीय राज्य में नौ लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और 72 लाख घरेलू पर्यटक आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे हवाईअड्डे मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन और जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे नए बाजारों (जहां ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है) के खुलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। खुंटे ने कहा कि पर्यटन विभाग ने ‘होम स्टे’ नीति जैसी कई नई पहल शुरू की हैं, जो इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करेंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मदद करेंगी।

Citizenship law: न्यायालय ने वकीलों से मुकदमे के विषय तय करने को कहा

अगली खबर पढ़ें

Stock Market: लाल निशान पर बन्द हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 51 अंक लुढ़का

Share Market 2
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:06 AM
bookmark
मुंबई: सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हो गया था। BSE Sensex 51.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट करने के बाद 62,130.57 अंक के स्तर पर क्लोज होने जा रहा है। इसी तरह NSE Nifty शुक्रवार के मुकाबले महज 0.55 अंक चढ़ने के बाद 18,497.15 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो आईटी सेक्टर में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडिसेज में एक फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज मामूली बढ़त के साथ बंद हो गया था। निफ्टी पर बीपीसीएल (BPCL) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.13 फीसदी का उछाल देखने को मिला. Divis Lab में 1.96 फीसदी, कोल इंडिया (Coal India) में 1.55 फीसदी, यूपीएल (UPL) में 1.41 फीसदी और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.37 फीसदी का उछाल दर्ज हुई है।

इन शेयरों में दिखी टूट

निफ्टी पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.86 फीसदी की टूट देखने को मिली. इसके अलावा इन्फोसिस (Infosys) में 1.54 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 1.22 फीसदी, टाइटन (Titan) में 1.17 फीसदी और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 1.14 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है।

रुपया 27 पैसे हुआ कम

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 27 पैसे फिसलकर 82.54 के स्तर पर क्लोज हुआ था। इससे पिछले सत्र में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.27 के स्तर पर क्लोज हो गया था।