CBSE Exam Date Sheet- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी हुई गाइडलाइंस

Picsart 22 12 09 13 33 19 705
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2022 07:10 PM
bookmark
CBSE Exam Date Sheet- बहुत दिनों से सीबीएसई बोर्ड के वर्ष 2022-23 के 10वीं एवं 12वीं के छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। अब सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दी है। सीबीएसई (CBSE Exam) की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख एवं निर्देशों को लेकर नोटिफिकेशन रिलीज कर दिए गए हैं। इस नोटिफिकेशन में ये साफ लिखा है कि 10वीं एवं 12वीं के इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल एग्जाम को 1 जनवरी 2023 से स्कूलों में आयोजित कर दिया जाएगा। किस दिन कौन से सब्जेक्ट का प्रैक्टिल एग्जाम कराया जाएगा, ये सूचना छात्रों को स्कूल से ही प्राप्त होगी और स्कूल इस बात का निर्धारण स्वयं ही करेंगे।

सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस-

इस नोटिफिकेशन में स्कूल के साथ ही छात्रों को भी निर्देश दिए गए हैं। इस गाइडलाइन में ये साफ साफ लिखा गया है कि छात्र जिस विषय का प्रैक्टिकल एग्जाम (CBSE Exam) देने वाले हैं, उसके सिलेबस के बारे में उनके साथ- साथ उनके अभिभावकों को भी जानकारी होनी चाहिए। स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जो भी कार्यक्रम तय करेगा, छात्रों को उसी हिसाब से तैयारी करनी होगी एवं उसी दिन स्कूल में उपस्थित होगा। अगर कोई छात्र किसी भी कारणवश अनुपस्थित होता है तो ऐसे में उसे दूसरा मौका प्रदान नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूलों में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Job Update- कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार 4 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
अगली खबर पढ़ें

AIMT के छात्रों ने समाज के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ

Army institute 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:24 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा l आर्मी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (AIMT), के छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर रंजीत गोस्वामी, ग्लोबल हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-दिल्ली एरिया और संरक्षक एआईएमटी, ग्रेटर नोएडा ने शिरकत की। एयर कमोडोर (डॉ.) जेके साहू, निदेशक, एआईएमटी आमंत्रित थे l समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ l कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, जेएनयू ने दीक्षांत समारोह की शुरुआत की घोषणा की, जिसके बाद एआईएमटी की प्रगति रिपोर्ट डॉ. एयर सीएमडीई (डॉ.) जेके साहू ने दी। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ने एमबीए-15 और एमबीए-16 बैच के छात्रों को डिग्रियां प्रदान कींl छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए चीफ ऑफ स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी एवं अकादमिक एक्सेलन्स अवार्ड्स से सम्मानित किया सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में जोती बाला, परख अग्रवाल, और हिमांशी नेगी को सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए सीओएएस ऑल राउंड रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया। अकादमिक उत्कृष्टता का पुरस्कार राहुल कुमार शाह, निमिषा श्रीवास्तव एवं हिमांशी नेगी को प्रदान किया गया। निक्की सिंह, मोनिका शर्मा एवं रजनीश कुमार द्विवेदी को को भी पुरस्कृत किया।गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर रंजीत गोस्वामी ने टाटा मेमोरियल स्कॉलरशिप से कुमारी देवकी और निमिषा श्रीवास्तव सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-दिल्ली एरिया ने बदलते परिवेश में सतर्क रहने क पर ज़ोर डाला। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित,जेएनयू ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी की नारी शक्ति मुहीम को अग्रसर करने हेतु प्रोत्साहित किया। मेजर रंजीत गोस्वामी, ग्लोबल हेड-कॉरपोरेट अफेयर्स,, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड मेजर रंजीत गोस्वामी ने अखंडता, करुणा और उत्कृष्टता के महत्त्व पर पर प्रकाश डाला। अतिथियों के संबोधन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने समाज के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प लिया।अंत में, माननीय कुलपति प्रो. संतश्री डी. पंडित ने दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एमिटी विवि. में दीक्षांत समारोह

Dr. Samir V. Kamat
Amity University. convocation in
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:27 PM
bookmark
डा. अशोक चौहान का नेतृत्व प्रेरणादायक : डा. कामत Noida News : नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University ) में चल रहे दीक्षांत समारोह के अंर्तगत द्वितीय दिवस में इंजिनियरिंग एंड एलाइड सांइस के लगभग 4,490 छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा, मेडल एवं ट्राफियंा प्रदान की गई। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा डीआरडीओ के चेयरमैन व रक्षा विभाग के सचिव (शोध एवं विकास) डा समीर वी कामत और अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक चेयरमैन डा प्रताप सी रेड्डी को डाक्टरेट की मान उपाधि से सम्मानित किया गया।

Noida News :

डीआरडीओ के चेयरमैन और रक्षा विभाग के सचिव (शोध एवं विकास) डा समीर वी कामत ने छात्रों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि डा अशोक चौहान का नेतृत्व प्रेरणादायक है क्योंकि यह ना केवल युवा लोगों को प्रेरित करता है बल्कि उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करता है। डा कामत ने कहा कि एमिटी युवाओं की क्षमता का विकास करके राष्ट्र निर्माण में सहायक बन रहा है। युवाओं के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके कैरियर का सबसे बेहतरीन प्रारंभ है। डीआरडीओं के संर्दभ में जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को पूरा करने में योगदान दे रहा है विशेषकर रक्षा के क्षेत्र में। जब हमारे देश का रक्षा तंत्र मजबूत होगा तभी देश वास्तव में आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होनें छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करें, बड़े सपने देखें और पूरा करने में पूरे जोश और जूनून के साथ पूरा करें। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की अन्य देशों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की जाती है क्योंकि भारतीय बच्चे अपने माता पिता की बहुत अच्छी देखभाल करते है और सम्मान का व्यवहार करते है। आज भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 40 वें स्थान पर है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि शोध और नवाचार के माध्यम से हम शीर्ष पांच में शािमल हो। डा चौहान ने कहा कि दृढ़ निश्चय और लक्ष्य के प्रति ध्यान केद्रीत करने सहित आत्मविश्वास बनाये रखें। [caption id="attachment_40382" align="alignnone" width="300"]Amity University. convocation in Amity University. convocation in[/caption] इस अवसर पर एमिटी साइन्स टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपिटल वेंचर लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान उपस्थित थे।