‘संस्कारी’ तान्या मित्तल का अडल्ट बिजनेस? मालती चाहर के खुलासे के बाद वायरल हुई क्लिप!

‘संस्कारी’ तान्या मित्तल का अडल्ट बिजनेस? मालती चाहर के खुलासे के बाद वायरल हुई क्लिप!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2025 12:59 PM
bookmark
Bigg Boss 19 में नया विवाद: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के एक बयान ने शो में नया बवाल खड़ा कर दिया है। मालती ने हालिया एपिसोड में कहा कि तान्या मित्तल सामने तो खुद को बहुत संस्कारी और धार्मिक दिखाती हैं, लेकिन असल में वो पहले अडल्ट टॉयज का बिजनेस करती थीं। यह सुनकर घर में मौजूद बाकी सदस्य भी हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप

मालती चाहर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप तान्या मित्तल के पुराने पेज से ली गई है। वीडियो में किसी लड़की के हाथ दिखाई दे रहे हैं जो अडल्ट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रही है, लेकिन उसमें चेहरा नहीं दिखता। बताया जा रहा है कि यह वीडियो Reddit पर पोस्ट की गई थी और यूज़र्स का कहना है कि तान्या ने बिग बॉस में आने से पहले अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट से ऐसे सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे।

फैंस में बंटी राय, ट्रोलिंग और सपोर्ट दोनों

तान्या मित्तल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी हुई है। कुछ यूज़र्स का कहना है कि तान्या फेक इमेज बनाकर लोगों को धोखा दे रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, “अगर उसका अडल्ट टॉयज बिजनेस था तो अब संस्कारी इमेज क्यों बना रही है?” वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी सामने आए हैं। एक कमेंट में लिखा गया, “वो भी इंसान है, अगर उसने ये बिजनेस किया तो इसमें शर्म की क्या बात है।” कई लोगों का कहना है कि समस्या बिजनेस नहीं, बल्कि अपने अतीत को छिपाने में है।

वायरल हुआ पुराना इंस्टाग्राम पेज

कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने एक पेज शेयर किया है, जिसका नाम fantasybyhml बताया जा रहा है। दावा है कि यह “Hand Made Love by Tanya” का हिस्सा था। हालांकि, फिलहाल यह पेज डिलीट या प्राइवेट कर दिया गया है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस पेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

तान्या की चुप्पी और बढ़ती चर्चा

अब तक तान्या मित्तल ने इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं मालती चाहर का यह दावा शो के बाहर भी चर्चा का विषय बन गया है। फैंस का कहना है कि अगर यह सच है तो तान्या को अपनी सफाई देनी चाहिए, जबकि कुछ लोग इसे शो का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। बिग बॉस 19 के इस विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है और आने वाले एपिसोड में यह देखने वाली बात होगी कि तान्या इस आरोप पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं। शोले’ के मशहूर जेलर असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा!
अगली खबर पढ़ें

शोले’ के मशहूर जेलर असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा!

शोले’ के मशहूर जेलर असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Oct 2025 09:42 PM
bookmark
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें दर्शक प्यार से असरानी के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहे। 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। असरानी ने अपनी शानदार कॉमेडी और यादगार किरदारों से हिंदी सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी।

पाँच दशकों से ज़्यादा का सुनहरा सफर

करीब पाँच दशकों के लंबे करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और सादगी ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बना दिया। उन्होंने ‘शोले’, ‘बावर्ची’, ‘मेरे अपने’, ‘अभिमान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा।

‘शोले’ का जेलर बना अमर किरदार

फिल्म ‘शोले’ (1975) में असरानी द्वारा निभाया गया जेलर का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा है। उनका मशहूर डायलॉग — “हम अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर हैं” — आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। इस रोल ने उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय कॉमेडियन के रूप में अमर कर दिया।

अंतिम विदाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, असरानी पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएँ दी थीं। उनके निधन की खबर सुनकर पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया। उनके अंतिम संस्कार की रस्में सांताक्रूज़ श्मशानभूमि (मुंबई) में परिवार की मौजूदगी में पूरी की गईं।

हमेशा याद किए जाएंगे असरानी

असरानी ने न केवल कॉमेडी बल्कि गंभीर और भावनात्मक भूमिकाओं में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उनकी मुस्कान और सादगी भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। टीम इंडिया के पूर्व स्टार का बड़ा फैसला, 36 की उम्र में की संन्यास की घोषणा
अगली खबर पढ़ें

परिणीति चोपड़ा ने दिया बेटे को जन्म, चड्ढा परिवार में दीवाली से पहले आई खुशखबरी!

परिणीति चोपड़ा ने दिया बेटे को जन्म, चड्ढा परिवार में दीवाली से पहले आई खुशखबरी!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2025 04:32 PM
bookmark
Parineeti Chopra Raghav Chadda Blessed with baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों का माहौल है। इस स्टार कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। परिणीति ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिससे पूरे चड्ढा परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। दीवाली से पहले आई इस खुशखबरी ने फैंस के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है।

राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

बेटे के जन्म की यह प्यारी खबर राघव चड्ढा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस के साथ साझा की गई। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “He’s finally here! Our baby boy.” इस कैप्शन के साथ एक खूबसूरत कार्ड भी साझा किया गया, जिसमें लिखा था – “First we had each other, now we have everything.” इस पोस्ट पर बधाइयों की झड़ी लग गई है और बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक हर कोई इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Raghav Chadha (@raghavchadha88)

फैंस और सेलेब्स की शुभकामनाएं

राघव और परिणीति की इस खुशखबरी पर उनके फैंस और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर प्यार और बधाई संदेशों की बौछार कर दी है। लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि यह दीवाली उनके लिए और भी खास बन गई है। परिणीति और राघव की जोड़ी को हमेशा से फैंस ने बहुत प्यार दिया है और अब उनके नन्हे मेहमान के आने से यह रिश्ता और भी प्यारा बन गया है। दिवाली से पहले बॉलीवुड में बड़ा धमाका, कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार हुई फायरिंग!