Corona Cases Update : फिर डराने लगा कोरोना, संक्रमण के 3,095 नए मामले ,5 की मौत

Covid 1
Corona Cases Update: 3,095 new cases of corona virus infection were reported in India.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:26 AM
bookmark
Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,095 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से गोवा और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं।

Corona Cases Update :

  अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत है। देश में अभी 15,208 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : कोरोना पर दिल्ली सरकार की करीबी नजर, कल सीएम करेंगे समीक्षा

Bhardwaj
Delhi government's close watch on Corona, CM will review tomorrow
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:51 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी।

Covid-19

भारद्वाज ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है। राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए उन्होंने बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक, महामारी विज्ञानी और विषाणु विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमने स्थिति की समीक्षा की। हमने अस्पतालों को लक्षण वाले मरीजों को कोरोना वायरस संबंधी जांच का सुझाव दिया है। अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।

Greater Noida : प्रोजेक्ट न लगाने और प्राधिकरण का बकाया न देने वाले डिफॉल्टरों के आवंटन रद्द होंगे

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति के बारे में सूचित करेगा, जिसके बाद वह सरकार को दिशा निर्देश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री को अन्य राज्यों में कोविड-19 की स्थिति और मामलों में वृद्धि से वे कैसे निपट रहे हैं, इस बारे में सूचित किया जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से भी जांच की जा रही है। अब तक कुछ चिंताजनक नहीं मिला है।

Covid-19

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले बढ़कर 300 हो गए, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से दो मरीजों की मौत की भी सूचना है। इसकी जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण से जिन मरीजों की मृत्यु हुई, वे बुजुर्ग थे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उनकी मृत्यु का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस नहीं था। दिल्ली में 31 अगस्त को कोविड-19 के 377 मामले आए थे। दो मरीजों की मृत्यु हुई थी, जबकि संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी।

Rajasthan News : राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार : सचिन पायलट

देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार 16 जनवरी को मामले घटकर शून्य हो गए थे। नये मामले आने के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,526 हो गई है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : डराने लगा कोरोना, एक दिन में तीन हजार से अधिक संक्रमित, छह की मौत

Covid-19 : डराने लगा कोरोना, एक दिन में तीन हजार से अधिक संक्रमित, छह की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:32 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,016 नए मामले मिले हैं। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 पर पहुंच गई है। इससे पहले, पिछले साल दो अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले सामने आए थे।

Covid-19

Delhi News : दिल्ली में पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने की कवायद शुरू

देश में कोरोना से अब तक 5,30,862 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन, दिल्ली में दो और हिमाचल प्रदेश में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में आठ नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है।

Noida News अडानी ग्रुप के निर्माणाधीन डाटा सेंटर में लगी भयंकर आग

देश में 13,509 एक्टिव मरीज

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Covid-19

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें