दीवाली की रौनक, चेहरे की चमक: अपनाएं आसान टिप्स, पाएं इंस्टेंट ग्लो

12345
Beauty Tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:07 PM
bookmark
Beauty Tips: दीवाली का त्योहार केवल रोशनी और खुशियों का ही नहीं, बल्कि आत्म-देखभाल और अपनी सुंदरता को निखारने का भी है। इस खास अवसर पर, हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा दमकता हुआ और तरोताजा दिखे। आज हम आपको कुछ आसान और असरदार टिप्स देंगे, जिनसे आप दीवाली के दिन इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं।

दीवाली की तैयारी: घर की सफाई और खुद की देखभाल

दीवाली के दौरान घर की सफाई, सजावट और पूजा का काम होता है। लोग एक महीने पहले से ही घर को सजाने की तैयारी में लग जाते हैं। हालांकि, इस व्यस्तता के बीच अक्सर हम अपनी त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। इस त्योहार पर खास दिखने के लिए खुद का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। यहां कुछ ईजी स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।

कैसे पाएं इंस्टेंट ग्लो?

  1. चेहरे को एक्सफोलिएट करें

अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना सबसे पहला स्टेप है। इसके लिए आपको चावल के आटे और दूध की मलाई की जरूरत होगी। चावल का आटा त्वचा से डेड सेल्स हटाता है और मलाई आपकी स्किन को नरम और चिकना बनाती है। इन दोनों चीजों को एक बाउल में अच्छे से मिलाएं और इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 5-10 मिनट तक छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया आपके चेहरे को ताजगी और चमक देगी।
  1. चेहरे की मसाज करें

एक्सफोलिएट करने के बाद, अपने चेहरे को साफ करने के बाद फेशियल क्रीम का यूज करें। मसाज करने से ना केवल स्किन हाइड्रेट होती है, बल्कि यह रक्त संचार को भी बढ़ावा देती है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है। फेशियल क्रीम या ऑइल को अपनी उंगलियों से हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। चिन से शुरू करें और ऊपर की ओर मसाज करें। यह लगभग 5-10 मिनट तक करें।
  1. फेस पैक लगाएं

फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा को और भी ज्यादा पोषण मिलता है। दूध की मलाई, शहद और हल्दी का मिश्रण एक बेहतरीन पैक है जो त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ उसे साफ भी करता है। दूध की मलाई में एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा से गंदगी और मेटाबॉलिज्म को साफ करेगा, जिससे आपकी त्वचा ताजगी से भरी दिखेगी।
  1. मॉइस्चराइज़ करें

अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करना ना भूलें। सही मॉइस्चराइज़र आपके चेहरे को न केवल नर्म बनाएगा, बल्कि इसकी चमक भी बढ़ाएगा। एक अच्छे क्वालिटी के मॉइस्चराइज़र का यूज करें और इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। यह आपके चेहरे को दिन भर हाइड्रेटेड और ताजगी भरा बनाए रखेगा। इन चार सिंपल और असरदार स्टेप्स को अपनाकर आप दीवाली के दिन अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकते हैं। इस दीवाली, खुद को खास महसूस कराने के लिए ये टिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी। तो तैयार हो जाइए इस दीवाली पर एक नई रोशनी के साथ चमकने के लिए! अपनी सुंदरता को निखारें और इस दीवाली का आनंद लें।

महिलाओं के लिए Face Shaving सही या नहीं? जानें सही जवाब

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दीवाली की रौनक, चेहरे की चमक: अपनाएं आसान टिप्स, पाएं इंस्टेंट ग्लो

12345
Beauty Tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:07 PM
bookmark
Beauty Tips: दीवाली का त्योहार केवल रोशनी और खुशियों का ही नहीं, बल्कि आत्म-देखभाल और अपनी सुंदरता को निखारने का भी है। इस खास अवसर पर, हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा दमकता हुआ और तरोताजा दिखे। आज हम आपको कुछ आसान और असरदार टिप्स देंगे, जिनसे आप दीवाली के दिन इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं।

दीवाली की तैयारी: घर की सफाई और खुद की देखभाल

दीवाली के दौरान घर की सफाई, सजावट और पूजा का काम होता है। लोग एक महीने पहले से ही घर को सजाने की तैयारी में लग जाते हैं। हालांकि, इस व्यस्तता के बीच अक्सर हम अपनी त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। इस त्योहार पर खास दिखने के लिए खुद का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। यहां कुछ ईजी स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।

कैसे पाएं इंस्टेंट ग्लो?

  1. चेहरे को एक्सफोलिएट करें

अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना सबसे पहला स्टेप है। इसके लिए आपको चावल के आटे और दूध की मलाई की जरूरत होगी। चावल का आटा त्वचा से डेड सेल्स हटाता है और मलाई आपकी स्किन को नरम और चिकना बनाती है। इन दोनों चीजों को एक बाउल में अच्छे से मिलाएं और इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 5-10 मिनट तक छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया आपके चेहरे को ताजगी और चमक देगी।
  1. चेहरे की मसाज करें

एक्सफोलिएट करने के बाद, अपने चेहरे को साफ करने के बाद फेशियल क्रीम का यूज करें। मसाज करने से ना केवल स्किन हाइड्रेट होती है, बल्कि यह रक्त संचार को भी बढ़ावा देती है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है। फेशियल क्रीम या ऑइल को अपनी उंगलियों से हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। चिन से शुरू करें और ऊपर की ओर मसाज करें। यह लगभग 5-10 मिनट तक करें।
  1. फेस पैक लगाएं

फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा को और भी ज्यादा पोषण मिलता है। दूध की मलाई, शहद और हल्दी का मिश्रण एक बेहतरीन पैक है जो त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ उसे साफ भी करता है। दूध की मलाई में एक चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा से गंदगी और मेटाबॉलिज्म को साफ करेगा, जिससे आपकी त्वचा ताजगी से भरी दिखेगी।
  1. मॉइस्चराइज़ करें

अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करना ना भूलें। सही मॉइस्चराइज़र आपके चेहरे को न केवल नर्म बनाएगा, बल्कि इसकी चमक भी बढ़ाएगा। एक अच्छे क्वालिटी के मॉइस्चराइज़र का यूज करें और इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। यह आपके चेहरे को दिन भर हाइड्रेटेड और ताजगी भरा बनाए रखेगा। इन चार सिंपल और असरदार स्टेप्स को अपनाकर आप दीवाली के दिन अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकते हैं। इस दीवाली, खुद को खास महसूस कराने के लिए ये टिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी। तो तैयार हो जाइए इस दीवाली पर एक नई रोशनी के साथ चमकने के लिए! अपनी सुंदरता को निखारें और इस दीवाली का आनंद लें।

महिलाओं के लिए Face Shaving सही या नहीं? जानें सही जवाब

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

महिलाओं के लिए Face Shaving सही या नहीं? जानें सही जवाब

Face shaving 860x700
Face Shaving
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Oct 2024 09:27 PM
bookmark
Face Shaving: लगभग सभी महिलाओं के फेशियल हेयर या चेहरे पर बाल होते हैं। फेशियल हेयर होना बेहद आम बात है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही देखने को मिलते हैं। हालांकि, दोनों के फेशियल हेयर्स काफी अलग होते हैं। इसलिए इन्हें रिमूव करने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। फिर भी यदि आपको अपने चेहरे पर मोटे या ज्यादा बाल दिखते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के कई उपाय हैं, जैसे- वैक्सिंग, थ्रेडिंग, लेजर आदि। फेस शेविंग (Face Shaving for Women) एक अच्छा विकल्प है, जो सेफ भी है और फेशियल हेयर हटाने में काफी असरदार भी। हालांकि, लोगों में इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं, जैसे- क्या इससे बाल दोबारा और मोटे नहीं उगेंगे, कौन-सा रेजर इस्तेमाल करना चाहिए, इसके फायदे क्या हैं आदि। आजकल फेस शेविंग महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके लिए कैसे रेजर का इस्तेमाल करें, इसके फायदे और क्या इससे बाल और घने आते हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब हम यहां बताने वाले हैं। शेविंग है सबसे ज्‍यादा आसान बाल हटाने के बाकी सभी तरीकों में शेविंग सबसे आसान होता है। आपको कभी अचानक किसी पार्टी या इवेंट में जाना हो तो अचानक से चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में शेविंग ही सबसे आसान और कम समय में होने वाला ऑप्शन है। इसके लिए आपको कुछ खास तैयारी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप सही टूल और तरीके से शेविंग करते हैं तो इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। फेस शेविंग के फायदे यह बहुत ही आसान और जल्‍दी होने वाला तरीका है। इसके लिए आपको हर बार नए टूल की जरूरत नहीं होती है इसलिए ये अनचाहे बालों को हटाने का सबसे सस्‍ता तरीका है। इसमें दर्द नहीं होता है और आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ये एक्‍सफोलिशन की तरह काम करता है और त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है।
  • वैक्सिंग और थ्रेडिंग की तुलना में शेविंग से त्वचा की जलन कम या बिल्कुल नहीं होती है।
  • शेविंग से बालों को जड़ से हटाने की तुलना में बालों की सतह को काट दिया जाता है, जिससे त्वचा मुलायम और चिकनी महसूस होती है।
  • शेविंग करने से चेहरे के डेड सेल्स भी रेजर की सतह से घिसकर साफ हो जाते हैं। इससे चेहरा ज्यादा निखरा हुआ लगता है।
  • नियमित शेविंग से बालों के रोम कमजोर हो सकते हैं, जिससे बालों को दोबारा बढ़ने में समय लगता है।
  • शेविंग करने से चेहरे के बाल और डेड सेल्स दोनों साफ हो जाते हैं, जिससे मेकअप लगाने में आसानी होती है और ये लंबे समय तक टिकता भी है।
कौन से रेजर का करें इस्तेमाल? महिलाओं के लिए खासतौर से डिजाइन किए हैं जिनमे रेजर में अल्ट्रा-थिन ब्लेड और स्मूथिंग स्ट्रिप होती है, जो त्वचा को जलन से बचाती है। इन रेजर को पकड़ना काफी आसान होता है और इनसे चेहरे पर कट लगने का डर भी कम होता है। जब रेजर को सही दिशा में पर्याप्‍त दबाव के साथ इस्‍तेमाल किया जाए तो स्किन पर कोई कट नहीं लगता है। वहीं शेव करने के बाद चेहरे के बाल मोटे नहीं आते हैं। कैसे करें फेशियल शेविंग सबसे पहले चेहरे को धो लें और चेहरा पोंछने के बाद उस पर एलो वेरा जैल लगाएं। अब चेहरे के जिन हिस्‍सों पर बाल हैं, वहां पर रेजर चलाएं। जिस दिशा की ओर बाल हैं, उसी दिशा में रेजर चलाएं। बालों की उल्‍टी दिशा में रेजर नहीं चलाना चाहिए। इस समय आपको रेजर पर हल्‍का-सा दबाव देना है। आप अपर लिप्‍स, ठोड़ी और साइड लॉक्‍स पर रेजर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस तरह आप घर पर ही चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं। ऐसा बिलकुल न सोचें कि रेजर या शेविंग स्किन के लिए खराब होती है। शेविंग से बाल घने और काले हो जाते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। बालों का घनत्व और रंग जेनेटिक कारकों और हार्मोन से निर्धारित होता है, न कि शेविंग से। शेविंग केवल बालों की सतह को काटता है, जिससे यह अस्थायी रूप से छोटा दिखाई देता है। लेकिन इससे बाल ज्यादा घने और काले बिल्कुल नहीं आते।

एक्ट्रेस Ananya Panday ने लॉन्च किया अपना पॉडकास्ट, Mental Health पर करेंगी बातचीत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।