INTERNATIONAL NEWS : मोदी ने मिस्त्र के राष्ट्रपति से ​द्विपक्षीय संबंधों पर की बातचीत

Capture1 18
INTERNATIONAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 08:59 AM
bookmark
INTERNATIONAL NEWS : नई दिल्ली। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों को गति प्रदान करने के लिये बुधवार को बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अल सिसी के बीच बैठक की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, मिस्र के साथ हमारे संबंधों, एशिया के साथ अफ्रीका के सम्पर्कों के नैसर्गिक सेतु को प्रगाढ़ बनाते हुए।

INTERNATIONAL NEWS

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अल सिसी ने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों को गति प्रदान करने के लिये बातचीत की जो सभ्यतागत, सांस्कृतिक और आर्थिक सम्पर्कों और लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे हैं। उनकी यात्रा के दौरान कृषि, डिजिटल क्षेत्र और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर प्रमुख रूप से जोर दिया जाएगा। इस दौरान, बुधवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अल सिसी ने कई विषयों पर चर्चा की। सिसी 26 जनवरी को होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मिस्र के राष्ट्रपति ने तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अक्टूबर 2015 में भारत की यात्रा की थी, जिसके बाद सितंबर 2016 में उन्होंने राजकीय यात्रा की थी। यह पहला मौका है जब मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मिस्र की सेना की एक टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। इससे पहले, बुधवार को सुबह मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी का पारंपरिक स्वागत किया।’’ इस अवसर पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की। बागची ने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गयी। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रपति अल सिसी की यह यात्रा हमारे बहुआयामी संबंधों की समीक्षा करने एवं उन्हें मजबूती प्रदान करने का अवसर देगी। मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Hyderabad news: निजाम शासन की तरह काम कर रहा राव शासन:भाजपाध्यक्ष

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Abdu Rozic : 3 फ़ीट के अब्दु रोज़िक का बढ़ा स्टारडम, अब बिग ब्रदर UK में दिखेंगे !

Download 29 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:11 AM
bookmark
Big Brother UK: सुनने में आया है कि अब्दु रोज़िक अब बिग ब्रदर यूके में पार्टिसिपेट करने वाले हैं। अब्दु रोज़िक जून या जुलाई तक इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए यूके रवाना हो जायेंगे।

ग्रेटर नोएडा की बड़ी व चर्चित खबर: ग्रेनोप्रा के ओएसडी समेत आधा दर्जन पर एफआईआर

Abdu Rozic

कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छापर फाड़ के देता है। अपनी क्यूट स्माइल और ज़िंदादिली से करोङो लोगों का दिल जीतने वाले अब्दु रोज़िक के लिए ये बात एकदम सटीक बैठती है। एक वक़्त था जब उन्होंने गरीबी में ज़िन्दगी काटी , सड़कों पर गाना गाकर पैसे बटोरे लेकिन उनका टैलेंट ही था कि किस्मत ने यूटर्न लिया। अपनी मेहनत के डैम पर अब अब्दु इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं।

Bribe Offer : भाजपा ने हर वोटर से की 6,000 रिश्वत देने की पेशकश

Abdu Rozic

तज़ाकिस्तान से आने वाले अब्दु बिग बॉस 16 का हिस्सा बने और लोगों के दिलों में छा गए। उनकी शोहरत का ये सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है। सुनने में आया है कि अब्दु रोज़िक अब बिग ब्रदर यूके में पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच  
अगली खबर पढ़ें

International News : खुश हूं कि भारत में हो रही वीजा प्रतीक्षा समय को कम करने कोशिश : मेंग

Visa 1 final
Glad India is trying to reduce visa waiting time: Meng
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 12:51 AM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका की एक महिला सांसद ग्रेस मेंग ने भारत में लंबित वीजा आवेदनों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन द्वारा उठाए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इतना लंबा इंतजार अस्वीकार्य है।

International News

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

अमेरिका ने पिछले सप्ताह कांसुलर अधिकारियों को भारत भेजने और भारतीय वीजा आवेदकों के लिए जर्मनी व थाईलैंड में अपने अन्य विदेशी दूतावास खोलने की घोषणा की थी। भारत उन देशों में से एक है, जहां कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित यात्रा पाबंदियां हटाए जाने के बाद से अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ‘हाउस एप्रोप्रिएशंस सब-कमेटी ऑन स्टेट एंड फॉरेन ऑपरेशंस’ और ‘कांग्रेशनल कॉकस ऑन इंडिया’ की सदस्य ग्रेस मेंग (47) ने कहा कि यह देखकर खुश हूं कि वीजा आवेदकों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मेंग न्यूयॉर्क स्टेट से चुनी गई कांग्रेस की पहली एवं एकमात्र एशियाई सदस्य हैं।

International News

Pathan Movie आगरा में फिल्म पठान का विरोध, पोस्टर पर फेंकी स्याही, फाड़े

मेंग ने कहा कि इस कदम से उन व्यवसायों और परिवारों को काफी मदद मिलेगी, जो भारत से श्रमिकों और अपने परिवार वालों के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वीजा के लिए प्रतीक्षा समय इतना अधिक होना अस्वीकार्य है। कांग्रेस में मैंने इससे निपटने के लिए काफी दबाव बनाया। भारत में वीजा आवेदन में बढ़ते प्रतीक्षा समय को लेकर चिंता बढ़ रही हैं, खासकर बी1 (व्यापार) और बी2 (पर्यटक) श्रेणी में जिसका प्रतीक्षा समय पिछले साल अक्टूबर में करीब तीन साल था। मेंग ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष संबंध है। लंबित आवेदनों को कम करने की पहल हमारे दो महान देशों के बीच मौजूद मजबूत संबंधों को और मजबूत करेगी। एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रख पाती हैं। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच