Mobile ban in temple: इस प्रदेश के मंदिरों में मोबाइल को यूज नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

15 copy
Mobile ban in temple
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:33 PM
bookmark

Mobile ban in temple: मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि वह राज्यभर के मंदिरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू करे, ताकि मंदिरों की ‘‘शुद्धता और पवित्रता’’ को बरकरार रखा जा सके।

Mobile ban in temple

यहां न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति जे सत्यनारायण प्रसाद की पीठ ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग को शुक्रवार को यह निर्देश दिया।

याचिकाकर्ता एम. सीतारमन ने याचिका में संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि वे तूतीकोरिन जिले में तिरुचेंदूर स्थित अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के परिसर में एंड्रायड मोबाइल फोन ले जाने और इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं।

यह मंदिर भगवान मुरुगा के छह अधिष्ठानों में से एक है। याचिकाकर्ता ने कहा कि चूंकि संबंधित मंदिर एक प्राचीन धर्म स्थल है जहां शांतिपूर्ण तरीके से नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था है, लेकिन दीपरथनाई, पूजा और अन्य अनुष्ठान के दौरान वीडियोग्राफी तथा तस्वीर खींचने के लिए कैमरा का इस्तेमाल किए जाने से बाधा उत्पन्न होती है।

याचिका में कहा गया है कि सभी श्रद्धालुओं के पास मोबाइल फोन होते हैं और वे बिना किसी प्रतिबंध के मंदिर परिसर के अंदर तस्वीर लेने के अलावा वीडियो बनाते हैं।

याचिकाकर्ता ने कहा कि मूर्तियों की तस्वीरें लेना न केवल आगम नियमों (मंदिर में अनुष्ठान से संबंधित) के विरुद्ध है, बल्कि यह मंदिर और इसमें मौजूद मूल्यवान सामान की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

पीठ ने मंदिर में मोबाइल पर पाबंदी लागू करने का निर्देश देते हुए कुछ उदाहरण भी दिए। इसने कहा कि केरल में गुरुवायुर स्थित श्री कृष्ण मंदिर, मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर और आंध्र प्रदेश में तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाकर इस पर सफलतापूर्वक अमल किया गया है।

MP News: MBA स्टूडेंट को शादी में भोजन करना पड़ा भारी, साफ करवाए बर्तन

अगली खबर पढ़ें

MP News: MBA स्टूडेंट को शादी में भोजन करना पड़ा भारी, साफ करवाए बर्तन

12 2
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:24 AM
bookmark

MP News: कहते हैं कि कभी भी बिना बुलाए मेहमान नहीं बनना चाहिए। यदि गलती से बिन ​बुलाए मेहमान बन भी जाए तो भोजन तो दूर पानी तक ग्रहण नहीं करना चाहिए। मध्य प्रदेश में बिना बुलाए मेहमान बनना और भोजन करना एक एमबीए छात्र को भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शादी समारोह में एक एमबीए के स्टूडेंट से बर्तन साफ करवाए गए। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि भूख लगने पर वह शादी समारोह में पहुंच गया और भोजन किया।

MP News

सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्टूडेंट को बर्तन साफ करते हुए देखा जा सकता है। बताया जाता है कि भूख लगने पर एमबीए का एक स्टूडेंट एक शादी समारोह में चला गया था और अपनी भूख शांत करने के लिए भोजन किया। भोजन करते वक्त उसे कुछ लोगों ने देख लिया और पूछताछ की। स्टूडेंट ने बिना कुछ छिपाए सच्चाई बता दी। जिसके बाद कुछ लोगों ने उससे बर्तन साफ करवाए। हद तो तब हो गई, जब युवक का बर्तन साफ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स स्टूडेंट के पक्ष में आ गए और बर्तन साफ करवाने वाले लोगों को भला बुरा कहने लगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले की जमकर आलोचना भी हो रही है।

https://twitter.com/NarendraNeer007/status/1598512112116301826?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1598512112116301826%7Ctwgr%5E427a38cfdc1749f4a2de80ea0ad0e8c128114f9f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fstatic.asianetnews.com%2Ftwitter-iframe%2Fshow.html%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2FNarendraNeer007%2Fstatus%2F1598512112116301826%3Fref_src%3Dtwsrc5Etfw

सुशील निशाद नामक एक यूजर ने लिखा कि मेरे गांव में हज़ारों लोग बिन बुलाए आकर खा लेते हैं पर हम लोग कभी किसी को नहीं भगाते। किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सही नहीं है, छात्र ने सिर्फ एक प्लेट खाना खा लिया था तो कौन-सा जुर्म कर दिया? उससे ज़्यादा खाना तो लोग बर्बाद कर दिए होंगे, अपनी सोच बदलो व मदद करो न कि किसी को बदनाम मत करो।' एक और यूजर ने लिखा कि 'कितना खाना शादियों में बर्बाद हो जाता है, एक प्लेट उसने खा लिया तो क्या हो गया? वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी?'

अगली खबर पढ़ें

Hyderabad University: विदेशी छात्रा से दुर्व्यवहार करना प्रोफेसर को पड़ा भारी, मिली ये सजा

10 2
Hyderabad University
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:52 PM
bookmark
Hyderabad University: हैदराबाद के हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक विदेशी विद्यार्थी के साथ दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया। विदेशी छात्रा से दुर्व्यवहार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Hyderabad University

62 वर्षीय प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा का शील भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है और वह अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं कर पा रही है, इसलिए उसका बयान दर्ज कराने के लिए अनुवादक की मदद मांगी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार शाम को अपने निवास पर छात्रा का चुंबन लेने और उसे गले लगाने का प्रयास किया।

Azam Khan: चुनाव प्रक्रिया को भांडगीरी कहने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज

Indian Navy: जल में भी झंडे गाड़ेगा भारत, 2047 तक आत्मनिर्भर हो जाएगी सेना

शैतान पाकिस्तान : पाकिस्तानी हरकतें: करोड़ों की हेरोइन बरामद

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।