Friday, 26 April 2024

MP News: MBA स्टूडेंट को शादी में भोजन करना पड़ा भारी, साफ करवाए बर्तन

MP News: कहते हैं कि कभी भी बिना बुलाए मेहमान नहीं बनना चाहिए। यदि गलती से बिन ​बुलाए मेहमान बन…

MP News: MBA स्टूडेंट को शादी में भोजन करना पड़ा भारी, साफ करवाए बर्तन

MP News: कहते हैं कि कभी भी बिना बुलाए मेहमान नहीं बनना चाहिए। यदि गलती से बिन ​बुलाए मेहमान बन भी जाए तो भोजन तो दूर पानी तक ग्रहण नहीं करना चाहिए। मध्य प्रदेश में बिना बुलाए मेहमान बनना और भोजन करना एक एमबीए छात्र को भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शादी समारोह में एक एमबीए के स्टूडेंट से बर्तन साफ करवाए गए। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि भूख लगने पर वह शादी समारोह में पहुंच गया और भोजन किया।

MP News

सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्टूडेंट को बर्तन साफ करते हुए देखा जा सकता है। बताया जाता है कि भूख लगने पर एमबीए का एक स्टूडेंट एक शादी समारोह में चला गया था और अपनी भूख शांत करने के लिए भोजन किया। भोजन करते वक्त उसे कुछ लोगों ने देख लिया और पूछताछ की। स्टूडेंट ने बिना कुछ छिपाए सच्चाई बता दी। जिसके बाद कुछ लोगों ने उससे बर्तन साफ करवाए। हद तो तब हो गई, जब युवक का बर्तन साफ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स स्टूडेंट के पक्ष में आ गए और बर्तन साफ करवाने वाले लोगों को भला बुरा कहने लगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले की जमकर आलोचना भी हो रही है।

सुशील निशाद नामक एक यूजर ने लिखा कि मेरे गांव में हज़ारों लोग बिन बुलाए आकर खा लेते हैं पर हम लोग कभी किसी को नहीं भगाते। किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सही नहीं है, छात्र ने सिर्फ एक प्लेट खाना खा लिया था तो कौन-सा जुर्म कर दिया? उससे ज़्यादा खाना तो लोग बर्बाद कर दिए होंगे, अपनी सोच बदलो व मदद करो न कि किसी को बदनाम मत करो।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘कितना खाना शादियों में बर्बाद हो जाता है, एक प्लेट उसने खा लिया तो क्या हो गया? वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी?’

Related Post