Politics: राहुल गांधी को कांग्रेस से निष्कासित करें खरगे : भाजपा

BJP
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:25 PM
bookmark

Politics: नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई करने संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर शनिवार को तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस को उन्हें फौरन पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

Politics News

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘‘रिमोट से संचालित’’ नहीं होते हैं और अगर विपक्षी दल देश के साथ खड़ा है तो राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित किया जाना चाहिए, जिसने भारत का ‘‘अपमान’’ किया है और सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा है।

राहुल ने शुक्रवार को जयपुर में अपनी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज’’ करने की कोशिश कर रही है।

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी जवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में भारतीय जवानों की ‘‘पिटाई’’ की जा रही है।

भाटिया ने पत्रकारों से कहा कि अगर कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो इसका मतलब यह होगा कि उनका बयान विपक्षी दल की मानसिकता को प्रतिबिंबित है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल कम और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा अधिक बन गई है।

Rajsthan: सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने भुट्टो की अभद्र टिप्पणी की निंदा की

Uttar Pradesh: प्रयागराज में स्कूल बस पलटी, दो छात्रों की मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News: सुशासन के लिए एमपी के सरकारी अफसरों से की मुलाकात

Download 38
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:23 PM
bookmark
MP News: भोपाल। केंद्र सरकार के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सुशासन पर मिलकर काम करने पर चर्चा के लिए भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की।

MP News

कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी श्रीनिवास की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने इस साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को भोपाल का दौरा किया। बयान में कहा गया है कि डीएआरपीजी प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग) विनोद कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें बताया गया है कि डीएआरपीजी के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें साझेदारी के लिए हुई चर्चा तथा प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी।

International News: जैव विविधता संरक्षण के लिए क्षेत्र आधारित लक्ष्य स्वीकार्य नहीं:भारत

Rajsthan: सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने भुट्टो की अभद्र टिप्पणी की निंदा की

Chitrakoot: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

अगली खबर पढ़ें

Rajsthan: सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने भुट्टो की अभद्र टिप्पणी की निंदा की

10 15
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:17 PM
bookmark

Rajsthan News: जयपुर। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अमर्यादित टिप्पणी की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उससे न केवल उनके मंत्रालय बल्कि उनके पूरे देश की छवि खराब हुई है।

Rajsthan News

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा हमारे प्रधानमंत्री और हमारी मातृभूमि के खिलाफ इस्तेमाल की गई द्वेषपूर्ण भाषा की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’’

चिश्ती ने कहा, ‘‘बिलावल भुट्टो भूल गए हैं कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मरा नहीं था, बल्कि पाकिस्तानी सरकार की नाक के नीचे अमेरिकी सेना द्वारा पाकिस्तान में मार गिराया गया था।’’

चिश्ती ने कहा कि पाकिस्तान को यह ध्यान रखना चाहिए कि भारतीय मुसलमान, पाकिस्तानी मुसलमानों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि भुट्टो को भारत की तुलना अपने ‘अस्थिर’ देश से नहीं करनी चाहिए क्योंकि भारतीय संविधान सभी को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है।

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल देश की विभिन्न दरगाहों के आध्यात्मिक प्रमुखों का एक संगठन है।

भुट्टो ने हाल में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शनिवार को भुट्टो का पुतला जलाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है।

Rajasthan : दुष्कर्म आरोपी पुरुष के भेष में रहने वाली महिला निकली

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।