Saturday, 19 October 2024

MP News: सुशासन के लिए एमपी के सरकारी अफसरों से की मुलाकात

MP News: भोपाल। केंद्र सरकार के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सुशासन पर मिलकर काम करने पर चर्चा के लिए भोपाल…

MP News: सुशासन के लिए एमपी के सरकारी अफसरों से की मुलाकात

MP News: भोपाल। केंद्र सरकार के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सुशासन पर मिलकर काम करने पर चर्चा के लिए भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की।

MP News

कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव वी श्रीनिवास की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने इस साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को भोपाल का दौरा किया।

बयान में कहा गया है कि डीएआरपीजी प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग) विनोद कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव मनीष रस्तोगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

इसमें बताया गया है कि डीएआरपीजी के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें साझेदारी के लिए हुई चर्चा तथा प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी।

International News: जैव विविधता संरक्षण के लिए क्षेत्र आधारित लक्ष्य स्वीकार्य नहीं:भारत

Rajsthan: सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने भुट्टो की अभद्र टिप्पणी की निंदा की

Chitrakoot: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Related Post